खबरे छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार में आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में की घोषणा
- मुख्यमंत्री द्वारा 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का किया भूमि पूजन-लोकार्पण
रायपुर, 08 नवंबर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू श्री खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने इस जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रूपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे है। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रूपये दिया जा रहा है। आज इस तरह कुल 2100 आवास के लिए कुल 32 करोड़ 31 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
सरगुजा में गागर नदी पर एनीकट एवं काजवे निर्माण के लिए 4.95 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत
रायपुर, 08 नवंबर 2024 : छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के असकला ग्राम में गागर नदी पर एनीकट एवं काजवे निर्माण के लिए 4 करोड़ 95 लाख 73 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। इस योजना के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र में करीब 135 हेक्टेयर में खरीफ एवं 40 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा मिलेगी।
खबरे छत्तीसगढ़
वर्ष 2025 के लिए अवकाशों की घोषणा
रायपुर, 08 नवंबर 2024 : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से शासकीय कर्मी को स्वेच्छानुसार केवल 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 01 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए घोषित किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार मॉ शाकंभरी जयंती एवं छेरछेरा 13 जनवरी सोमवार, महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार, होली 14 मार्च शुकवार, भक्त माता कर्मा जयंती 25 मार्च मंगलवार, ईद-उल-फितर 31 मार्च सोमवार, महावीर जयंती 10 अप्रैल गुरूवार, डॉ. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल सोमवार, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल शुकवार, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई सोमवार, ईद-उल-जुहा (बकरीद) 07 जून शनिवार, कबीर जयंती 11 जून बुधवार, हरेली 24 जुलाई गुरूवार, विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त शनिवार, रक्षाबंधन 09 अगस्त शनिवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शुकवार, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त शनिवार, हरितालिका (तीज पर्व) 26 अगस्त मंगलवार, ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) 06 सितंबर शनिवार, दशहरा (विजयादशमी) 02 अक्टूबर गुरूवार, महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर गुरूवार, दीवाली (दीपावली) 20 अक्टूबर सोमवार, छठ पूजा 27 अक्टूबर सोमवार, गुरूनानक जन्म दिवस 05 नवम्बर बुधवार, गुरूघासी दास जयंती 18 दिसंबर गुरूवार, क्रिसमस दिवस 25 दिसंबर गुरूवार को अवकाश घोषित किया गया है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 06 अप्रैल और मोहर्रम 06 जुलाई को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नही किए गए है।
इसी तरह वर्ष 2025 के लिए ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए गए है। जिसके अनुसार नववर्ष दिवस 01 जनवरी 2025 बुधवार, माता सावित्री बाई फुले जयंती 03 जनवरी शुकवार, लुई ब्रेल का जन्म दिवस 04 जनवरी शनिवार, गुरू गोविन्द सिंह का जन्म दिवस 06 जनवरी सोमवार, राजिम भक्तिन माता जयंती 07 जनवरी मंगलवार, विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी शुक्रवार, छेरछेरा एवं माता शाकांभरी जयंती 13 जनवरी सोमवार, मकर संक्रांति/पोंगल 14 जनवरी मंगलवार, हजरत अली का जन्म दिवस 14 जनवरी मंगलवार, शहीद गैंदसिंह का शहादत दिवस 20 जनवरी सोमवार, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी गुरूवार, बसंत पंचमी/माँ परमेश्वरी जयंती 03 फरवरी सोमवार, राजिम मेला माघ पूर्णिमा एवं संत रविदास जन्म दिवस 12 फरवरी बुधवार, शब-ए-बारात 14 फरवरी शुकवार, छत्रपति शिवाजी जयंती 19 फरवरी बुधवार, होली (होलिका दहन) 13 मार्च गुरूवार, रंग पंचमी 19 मार्च बुधवार, वीरांगना अवंतिबाई का बलिदान दिवस 20 मार्च गुरुवार, जमात-उल-विदा 28 मार्च शुकवार, गुहा निषादराज जयंती 02 अप्रैल बुधवार, हाटकेश्वर जयंती 11 अप्रैल शुकवार, धरती पूजा (खद्दी पर्व) 12 अप्रैल शनिवार, श्रीमद् वल्लभाचार्य जयंती 24 अप्रैल गुरुवार, सेन जयंती 25 अप्रैल शुक्रवार, परशुराम जयंती 30 अप्रैल बुधवार, शंकराचार्य जयंती 02 मई शुक्रवार, छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती 29 मई गुरूवार, महेश नवमीं (ज्येष्ठ शुक्ल) 04 जून बुधवार, वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून मंगलवार, रथयात्रा 27 जून शुकवार, डॉ. खूबचंद बघेल का जन्म दिवस 19 जुलाई शनिवार, नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार, हरछठ 14 अगस्त गुरुवार, पारसी नववर्ष 15 अगस्त शुकवार, पोला 23 अगस्त शनिवार, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त बुधवार, नवाखाई 30 अगस्त शनिवार, ढोल ग्यारस 03 सितंबर बुधवार, ओणम 05 सितंबर शुकवार, अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर शनिवार, विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर बुधवार, प्राणनाथ जयंती 20 सितंबर शनिवार, अग्रसेन जयंती 22 सितंबर सोमवार, दशहरा (महाअष्टमी) 30 सितंबर मंगलवार, दशहरा (महानवमीं) 01 अक्टूबर बुधवार, डॉ. सैयदना साहब का जन्म दिवस 04 अक्टूबर शनिवार, महर्षि वाल्मिकी जयंती/महाराजा अजमोढ़ देव जयंती/टेकचन्द जी महाराज का समाधि उत्सव/कुवॉर पूर्णिमा ’’करम परब’’ (त्यौहार) 07 अक्टूबर मंगलवार, करवाचौथ व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार, दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 21 अक्टूबर मंगलवार, भाई दूज (दीपावली) 23 अक्टूबर गुरुवार, भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 28 अक्टूबर मंगलवार, नामदेव जयंती 01 नवम्बर शनिवार, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 25 नवंबर मंगलवार, दत्तात्रैय जयंती 04 दिसंबर गुरुवार, शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस 10 दिसंबर बुधवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती 23 फरवरी, भाई-दूज (होली) 16 मार्च, गुडी पड़वा/चौतीचांद 30 मार्च, बैशाखी 13 अप्रैल, सर्व पितृमोक्ष अमावस्या 21 सितंबर, दीपावली (दक्षिण भारतीय) 19 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इन्हें पृथक से ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
दो साल में मिला विद्युत कनेक्शन,आम आदमी के पहुँच से बाहर हो रहे सरकारी दफ्तर
अभिलाष जायसवाल मुंगेली/लोरमी: एक बिज़ली कनेक्शन के लिए दो साल का इंतजार अखिरकार आज खत्म हुआ। मामला विद्युत वितरण कंपनी उप संभाग लोरमी का है जहां चड़ोत्रि नहीं मिलते देख अधिकारियों ने एक समान्य आदमी के मांग को प्रोसेस के नाम पर उलझन में डाल दिया। नए बिज़ली कनेक्शन मांग करने वाले ने भी एड़ी चोटी एक कर डाली और उम्मीद नहीं छोड़ी। अंततः उपभोक्ता परेशान जरूर हुआ लेकिन दो दिवाली निकलने के बाद उम्मीदों का दिया जरूर जला। सरकार उद्योग धंधों को बढ़ावा देने योजनाएं लाती है लेकिन उन योजनाओं को जनता को लाभ कितना मिलता है और कैसे मिलता है यह देखने वाली बात है। लघु उद्योग स्थापना हेतु बिज़ली छुट के साथ इंस्टाल खर्च सरकार फंडिंग करती है। सभी आला अफसर जिला तहसील आज भी वही दो साल पूर्व के है। गैर व्यवसायिक कि यह सोच प्रतीत होता हो उद्योग लगाकर करोडों कमाएगा उसके रास्ते अवरोध खड़ा करते हैं। लोरमी में डेयरी उद्योग सपना लिए व्यक्ती, उद्योग पंजीकरण करा कर विद्युत कनेक्शन हेतु लोरमी कार्यालय में दस्तावेज सहित आवेदन किया था। टाउन में ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं होने का कारण बता कर फाइल उच्च कार्यालय भेजने की बात कह अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया।
इसके बाद उपभोक्ता द्वारा कलेक्टर द्वारा जारी किए गए बिज़ली हेल्पलाइन में लगातार संपर्क कर फाइल आगे बढ़ाने प्रयासरत रहा। इस विषय में कई बार शिकायत और उच्च कार्यालय में मांग किया गया लेकिन कोई फर्क़ नहीं पड़ा। कलेक्टोरेट के बिज़ली हेल्पलाइन भी कोई खास असरकारक नहीं रहा । अधिकारियों के पास अपने बचाव के पैंतरा रहते हैं।उपभोक्ता ने विद्युत कनेक्शन के लिए नवंबर 2022 में आवेदन दिया। जुलाई 2023 में पहली बार एक हजार प्रोसेसिंग फीस लेकर स्वीकार किया । नया सत्र अप्रैल 2024 में फिर नवीनीकरण के लिए उच्च कार्यालय से फाइल वापस भेज दिया गया। नया फाइल तैयार कर पुनः एक हजार फीस के साथ उच्च कार्यालय भेजा गया। उसके बाद बदहाल व्यवस्था को ठीक करने कलेक्टर द्वारा जारी बिज़ली हेल्पलाइन में लगातार संपर्क बना कर दबाव बनवाया । तब जाकर पूरे 2 वर्ष में मीटर लगाया गया। मिलने पर लाइन मेन को मीठा खिलाया। लोगों में मिठाई बांटी और कहा अच्छे दिन आ गए।
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- देश-विदेश4 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की