Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

गौतम हॉस्पिटल में आरंभ हुई ब्लड कंपोनेंट की सुविधा

Published

on

SHARE THIS

आधुनिक सुविधाएं देने वाला क्षेत्र का पहला अस्पताल

मयंक सोनी- भानुप्रतापपुर :  अंचल में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित व सुप्रसिद्ध गौतम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अब ब्लड कॉम्पोनेंट्स से संबंधित मरीजों को भी सुविधा प्राप्त हो जाएगी।हालहि में गौतम अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट की सुविधा प्रारंभ की गई है, जो क्षेत्रवासियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। अस्पताल के संचालक डॉ अनिल गौतम ने बताया कि जहां लीवर से संबंधित बीमारियों एवं जहर सेवन आदि मामलों के लिए प्लाज्मा की वहीं डेंगू मरीज एवं अनियमित प्लेटलेट्स वाले मरीज जिनके प्लेटलेट्स में कमी आ जाती है ऐसे मरीजों को प्लेटलेट्स प्रदान करने की सुविधा अब गौतम हॉस्पिटल में प्रदान की जावेगी। इसके अतिरिक्त पीआरबीसी (पीसीपी) जो की एनीमिया, गर्भवती महिलाओं, सिकलिन मरीजों, थैलेसीमिया एवं किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को आवश्यकता पड़ती है, उन्हें भी इसका लाभ प्राप्त हो पाएगा। होल ह्यूमन ब्लड की सुविधा पहले से ही मरीजों को दी जा रही है। कंपोनेंट के अभाव में अब मरीजों को महानगरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यह सभी सुविधाएं अब गौतम हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में ही उपलब्ध रहेंगी। इससे मरीजों को अनावश्यक धन व्यय, समय व्यय व भागदौड़ से छुटकारा प्राप्त होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही नवीन उपकरणों एवं नई साज सज्जा की सुविधाओं के साथ अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का भी शुभारंभ हुआ है। वर्षो पहले बाजार पारा में गौतम हॉस्पिटल की शुरुआत एक छोड़ी सी जगह से की गई। लोगो की मांग व आवश्यकता के अनुसार हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार होते गया। अनुभवी डॉक्टर, प्रशिक्षित स्टाप की टीम के साथ बड़ी-बड़ी अत्याधुनिक मशीन भी स्थापित की गई। हॉस्पिटल में डायलेसिस, गहन चिकित्सा कक्ष, ब्लड बैंक, डिजीटल एक्स-रे, पैथोलॉजी, सुसज्जित ऑपरेशन रूम, सामान्य एवं जटिल प्रसव, नेत्र विभाग, फेको मशीन से मोतियाबिंद के ऑपरेशन, शल्य विभाग, 24 घंटे एम्बुलेंस व आपातकालीन सेवा उपलब्ध है।

गौतम हॉस्पिटल व डॉक्टर अनिल गौतम को देश-प्रदेश से अब तक कई अवार्ड मिल चुके है। बस्तर में बेस्ट हॉस्पिटल, बेस्ट चिकित्सक के साथ ही हेल्थ प्राइड अवार्ड भी दिया जा चुका है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक

Published

on

SHARE THIS

एमसीबी : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी तारतम्य में कार्यालयीन कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियो के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जल्द बनेगा संपत और राम सिंह का सपनो का घर :विधायक रेणुका सिंह

Published

on

SHARE THIS

बैकुंठपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर भारतवासी को पक्के मकान में रहने का सुख मिले। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को बेहद तेजी से लागू कर वंचित वर्ग को अनुदान दिया जा रहा है। आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे आदिवासी भाई संपत सिंह और राम सिंह का पक्के मकान का सपना पूरा होने की शुरुआत हो गई है। कोरिया जिले में सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवास योजना में स्वीकृत पश्चात भूमिपूजन

कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने सहभागिता की और हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती रेणुका ने दोनों हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की समझाइश देते हुए नए साल में गृहप्रवेश कर लेने को कहा। इस दौरान कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवम सीईओ ज़िला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और लोकसेवक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज जिला कोरिया के सोनहत ब्लॉक के कटघोडी ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय आवास सप्ताह कार्यक्रम के तहत विधायक रेणूका सिंह स्वयं हितग्राही के आवास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सोनहत जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 248 आवास स्वीकृत किए गए है जिसमे से 164 हितग्राहियों द्वारा अपने आवास पूर्ण भी कर लिए गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कटगोड़ी के अशोक राम के घर पहुंचकर किया सम्मानित, शौचालय निर्माण के लिए मिला अभिनन्दन पत्र

Published

on

SHARE THIS

कोरिया 21 नवम्बर 2024 : सोनहत विकासखंड के ग्राम कटगोड़ी निवासी किसान अशोक राम के लिए गुरुवार का दिन खास बन गया, जब जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी उनके घर पहुंचीं और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाए गए शौचालय के लिए अभिनन्दन पत्र प्रदान किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सोनहत एसडीएम राकेश साहू और जनपद पंचायत सीईओ मनोज जगत भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान में रहने वाले अशोक राम ने अपने घर पर शौचालय बनाकर स्वच्छता की मिसाल पेश की है। कलेक्टर त्रिपाठी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, स्वच्छता स्वस्थ जीवन की कुंजी है। घर और शौचालय को स्वच्छ रखना बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।

अशोक राम ने इस सम्मान को अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कलेक्टर स्वयं मेरे घर आईं और मुझे अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। यह मेरे लिए एक प्रेरणा है कि स्वच्छता का महत्व न केवल मेरे परिवार बल्कि समाज के लिए भी अहम है।

इस अवसर पर कलेक्टर ने अन्य ग्रामीणों को भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने और अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर हर ग्रामीण अपने घर को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बना सकता है। अशोक राम के प्रयास न केवल उनकी स्वयं की बल्कि अन्य ग्रामीणों की भी प्रेरणा बने हैं।

बता दें ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान 10 दिसंबर तक जिले में चलेगी और घर में व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छता के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। जिला कलेक्टर का यह दौरा स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने का हिस्सा था।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending