खबरे छत्तीसगढ़
मोहल्ले में दिखा भालू ,लोगों में हडक़ंप
महासमुंद : बागबाहरा क्षेत्र में पिछले चार- पांच दिनों से नगर की बाहरी सीमा में लगे पारे, मोहल्ले में भालू के आमद की खबर मिल रही है। हर रात अमूमन 8-9 बजे के बाद उसे देखा जाता है। लेकिन कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। भालू की सूचना मिलने पर वनकर्मी भी पहुंच आसपास के निवासियों को सतर्क रहकर उससे दूर रहने को कहा गया है। वनकर्मी गश्त भी करते देखे गये। बीती रात लगभग 8 बजे एक भालू के वार्ड 1 भानपूर तहसील ऑफिस के आसपास आने की खबर मिली थी। जिससे आसपास के लोगों में हडक़ंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।
खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मी वहां पहुंच गये। उन्होंने लोगों को सर्तक रहने की अपील करते हुये गश्त की। एक डेढ़ घंटे के बाद वार्ड 3 शांति नगर में देखे जाने की खबर मिली। वन स्टाफ ने वहां भी पहुंच कर गश्त किया। इसके अलावा चार-पांच दिन पहले एक भालू वार्ड 8-9 के बाहरी क्षेत्र में देखा गया था। भालुओं को इन दिनों बाहरी सीमा में लगे क्षेत्र में आने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है। लेकिन जाम (अमरूद)आदि मौसमी फलों के लालच में उनके आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
रेंजर के एल ध्रुव ने कहा कि आसपास के पहाड़ जंगल के भालू होने संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही स्टाफ को तुंरत भेजा जा रहा है। एहतियात के तौर संभावित बाहरी क्षेत्र में वन स्टाफ को समय-समय पर गश्त करने का निर्देश दिया गया है। नगरीय सीमा में भालू दिखने पर लोग सर्तकता बरतते हुए उससे दूरी बनाये रखने, घर से बाहर नहीं निकलने तथा वन विभाग को तुरंत सूचना देने की अपील की जा रही है।
खबरे छत्तीसगढ़
गुड गवर्नेंस अंतर्गत जाब कार्ड अपडेट करते हुए कार्यस्थलों पर मनाया गया रोजगार दिवस
कोरिया : कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गुड गवर्नेंस के लिए निर्धारित मानकों पर कार्यवाही करते हुए रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत गुड गवर्नेंस को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक माह की सात तारीख को ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार दिवस मनाया जाता है। इस बार ग्राम रोजगार दिवस के अवसर पर गुड गवर्नेंस के मानक बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए ग्राम रोजगार दिवस मनाया गया।
कार्यस्थलों पर ही पंजीकृत श्रमिकों के जाब कार्ड का अद्यतनीकरण करने की कार्यवाही पूरी की गई। उन्होने बताया कि गुड गवर्नेंस के सभी चार मानक बिंदुओं के आधार पर मानक सूचना पटल, पंजी संधारण, नश्ती संधारण और सभी पंजीकृत श्रमिकों के जाब कार्ड का अपडेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में इसके लिए गत दिवस आयोजित हुए ग्राम रोजगार दिवस पर जाब कार्ड को अपडेट करने का कार्य किया गया। जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने आगे बताया कि ग्राम रोजगार दिवस के अंगर्तत जनपद पंचायत सोनहत और जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पंजी संधारण के साथ शत-प्रतिशत जाब कार्ड के अद्यतनीकरण की दिशा में कार्य हो रहा है।
जिला पंचायत सीईओ ने आगे बताया कि वर्तमान में मनरेगा योजनांतर्गत सभी कार्यों में कार्य आरंभ होने के साथ ही मानक सूचना पटल का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही श्रमिकों के सभी रिकार्ड के साथ कार्य का विवरण रखी जाने वाली सभी सात पंजियों को अद्यतन रखा जा रहा है। कार्य की मांग के आधार पर संचालित इस महत्वपूर्ण योजना में पारदर्शिता के लिए राज्य के निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस के सभी मानकों को यथावत पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में गत दिवस जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम रोजगार दिवस में इस बार जाब कार्ड का अपडेशन करने की कार्यवाही कराई गई है।
खबरे छत्तीसगढ़
अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर 08 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे-छोटे व्यवसायियों को आर्थिक सहायता करने हेतु निगम की बैंक प्रवर्तित योजना अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी में ऋण-अनुदान के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों से 28 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत पात्रता के तहत आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष की होनी चाहिए, वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु एक लाख 50 हजार रूपए आय पटवारी द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र, जाति-निवासी तहसीलदार या सरपंच द्वारा सत्यापित, आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न व्यवसायों कपड़ा दुकान, किराना दुकान, बर्तन दुकान, होटल व्यवसाय, गैरेज, मुर्गी पालन, चिकन सेंटर, फैंसी स्टोर, स्टेशनरी सेलून, ब्यूटी-पार्लर, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री रिपेरिंग, बेकरी व्यवसाय आदि में प्राप्त आवेदनों को तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया जाएगा। बैंक को स्वीकृत ऋण के विरूद्ध प्रत्येक हितग्राही हेतु अनुदान राशि 10 हजार रूपए जो भी कम हो दिया जाएगा। उपरोक्त योजनाओं के आवेदकों को अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर कलेक्टोरेट परिसर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक एफ-21-22 व 23 में 28 नवम्बर तक कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
खबरे छत्तीसगढ़
नाम जोड़ने काटने कवायद के साथ नगर में चुनावी हलचल होने तेज
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में नगर लखनपुर के सभी 15 वार्डों में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा निर्सन की प्रक्रिया पूरा करते हुये 16 से 30 अक्टूबर तक दावा आपत्ति मंगाया गया । जिसमे नाम जोड़ने के लिए 92 आवेदन प्राप्त हुए। संशोधन के लिए 04 आवेदन पत्र मिले। वहीं निर्सन (विलोपन) में 07 आवेदन पत्र तथा वार्ड परिवर्तन के लिए प्राप्त आवेदन पर सुनवाई की प्रकिया जारी है।
27 नवम्बर 24 तक मतदाताओं के नामों की प्रकाशन किया जावेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी ने बताया
नगर में मतदाताओं की कुल संख्या 5370 है। होने वाले चुनाव के मद्देनजर नगर में सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।
आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो जायेगा।
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- देश-विदेश4 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की