Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

चोरी किए गये मोटर सायकल सहित तीन आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनांक 08.06.2023 को प्रार्थी निलेश सिंह राजपूत उम्र 33 साल साकिन डोंगीतराई थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.06.2023 के शाम को मछली मार्केट साजा गया था मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 25 M 3327 में बिना लॉक किये चाबी को मोटर सायकल में छोड दिया और मार्केट में खरीदी कर रहा था इसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये को कोई चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 145/2023 धारा 379 भा.दवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी गये मो. सा. को आरोपी परमेश्वर निर्मलकर अपने साथी विकास क्षत्री शांति नगर दुर्ग एवं मुकेश साहू साकिन भैसामुडा देवरबीजा बेमेतरा के द्वारा चोरी कर दुर्ग में चला रहा है कि सूचना पर आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ करने पर पता चला की आरोपी विकाश क्षत्री द्वारा आरोपी परमेश्वर निर्मलकर शांति नगर दुर्ग के साथ चोरी करना एवं मो. सा. को परमेश्वर निर्मलकर के पास होना बताने से आरोपी परमेश्वर उर्फ टोबू शांति नगर वार्ड न 17 थाना मोहननगर जिला दुर्ग के कब्जे से चोरी गये बजाज पल्सर मो. सा. क्रमांक सीजी 25 एम 3327 को आज दिनांक 14.6.2023 को जप्त कर बरामद किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपीगण 01. विकाश क्षत्रिय उम्र 22 साल 02. परमेश्वर ऊर्फ टोबू उम्र 21 साल 03. मुकेश साहू उम्र 22 साल को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जप्त मशरूका –

1. चोरी गये बजाज पल्सर मो. सा. क्रमांक सीजी 25 एम 3327 कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये।*

आरोपीगण –

*01. विकाश क्षत्रिय पिता बालाराम क्षत्रिय उम्र 22 साल साकिन साकिन शांति नगर वार्ड नं. 17 थाना मोहननगर जिला दुर्ग।*

*02. परमेश्वर ऊर्फ टोबू पिता स्व. शिव निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन शांति नगर वार्ड नं. 17 थाना मोहननगर जिला दुर्ग।*

*03. मुकेश साहू पिता अनुज राम साहू उम्र 22 साल साकिन भैसामुडा थाना चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।*

उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कृष्णा कुमार क्षत्री एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत, रमन सिंह बोले- पता नहीं था कि इतना बड़ा अंडरकरंट है

Published

on

SHARE THIS

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई है। ऐसे में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था। इतना बड़ा अंडरकरंट है, ये पता नहीं था।

रमन सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। भूपेश बघेल 2 राउंड में पीछे चल रहे हैं। जनता ने उनके सारे मंसूबों को नकारा है। उनकी पूरी सरकार को रिजेक्ट किया है।

जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया: रमन

रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पूरा आशीर्वाद और समर्थन दिया है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और गारंटी पर भरोसा जताया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो समय दिया और बीजेपी सरकार की जो साढ़े 9 साल की उपलब्धियां हैं, जनता ने उस पर भरोसा जताया है।

रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। ये प्रथम चरण के चुनाव में स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित तौर पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

क्या है छत्तीसगढ़ का गणित?

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, इसमें से 10 सीट एससी के लिए और 29 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। अगर मतदाता की बात करें तो प्रदेश में कुल 2,03,80,079 रजिस्टर्ड वोटर हैं। यानी 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता  90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी 54 सीटों पर आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  :दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे है. बीजेपी ने 46 तो वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर आगे है. धमतरी विधानसभा में तीसरे राउंड तक कांग्रेस से ओमकार साहू 5440 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से ओमकार साहू को 5840, भाजपा से रंजना साहू को 3217 वोट मिले हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending