देश-विदेश
पंजाब में भगवंत मान ने कैबिनेट में किया बड़ा बदलाव, इन मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी
पंजाब से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत नए चेहरों में बरिंदर कुमार गोयल, तरणप्रीत सिंह सौंड, महिंदर भगत और हरदीप सिंह मुंडिया के नाम शामिल हैं। कैबिनेट में किए गए इस बड़े बदलाव के बाद किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है इसकी जानकारी आप नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान
- जीएडी
- गृह मामले और न्याय
- कार्मिक
- सहकारिता
- कानूनी और विधायी मामले
- नागरिक उड्डयन
- विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण
- खेल और युवा सेवाएं
हरपाल सिंह चीमा
- वित्त
- योजना
- कार्यक्रम कार्यान्वयन
- उत्पाद शुल्क और कराधान
अमन अरोड़ा
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत
- प्रिंटिंग और स्टेशनरी
- राज्यपाल सुधार और शिकायतों का निवारण
- रोजगार सृजन और प्रशिक्षण
डॉ. बलजीत कौर
- सामाजिक न्याय सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक
- सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास
कुलदीप सिंह धालीवाल
- एनआरआई मामले
- प्रशासनिक सुधार
डॉ बलबीर
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
- चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान
- चुनाव
हरदीप सिंह मुंडियां
- राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन
- जल आपूर्ति एवं स्वच्छता
- आवास एवं शहरी विकास
लाल सिंह कटारूचक
- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
- वन
- वन्य जीव
लाल जीत सिंह भुल्लर
- परिवहन एवं जेल
हरजोत सिंह बैंस
- तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण
- उच्च शिक्षा
- स्कूली शिक्षा
- सूचना एवं जनसंपर्क
हरभजन सिंह ईटीओ
- बिजली
- लोक निर्माण (बीएंडआर)
बरिंदर कुमार गोयल
- खान एवं भूविज्ञान
- जल संसाधन
- भूमि एवं जल संरक्षण
तरुणप्रीत सिंह सोंड
- पर्यटन एवं संस्कृति मामले
- निवेश प्रोत्साहन
- श्रम
- आतिथ्य
- उद्योग एवं वाणिज्य
- ग्रामीण विकास एवं पंचायतें
डॉ. रवजोत सिंह
- स्थानीय सरकार
- संसदीय मामले
गुरमीत सिंह खुदियां
- कृषि एवं किसान कल्याण
- पशुपालन एवं मत्स्य पालन तथा डेयरी विकास
- खाद्य प्रसंस्करण
मोहिंदर भगत
- रक्षा सेवा कल्याण
- स्वतंत्रता सेनानी
- बागवानी
देश-विदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, सपा नेता ने दे दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र: मुंबई में शनिवार को एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है। वहीं, इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया है। हसन ने कहा, “वह (बाबा सिद्दीकी) एक प्रसिद्ध सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व थे। जब उनकी हत्या कर दी गई है तो कोई भी आम आदमी वहां कैसे सुरक्षित रह सकता है? यह प्रशासन के पूर्ण पतन को दर्शाता है। भारत में, दो व्यवस्थाएं समानांतर चल रही हैं, एक सरकारी व्यवस्था है, जिसका मुखिया प्रधानमंत्री है और दूसरी है अंडरवर्ल्ड व्यवस्था, जहां सत्ता के लिए गुंडों के बीच लड़ाई है…यह चिंता का विषय है कि सरकार होते हुए भी पुलिस है। और किसी देश में सेना, अंडरवर्ल्ड व्यवस्था कायम है, यह प्रशासन की पूरी विफलता है…”
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी निशाने पर
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी हत्यारों के टारगेट पर थे। बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बाबा सिद्दीकी की शनिवार 12 अक्टूबर को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हत्या के दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, तीसरा शूटर, जिसकी पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है, फिलहाल फरार चल रहा है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जवाबदेही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हत्या के सभी आरोपियों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से निकल रहा है। मामले में छानबीन की जा रही है और पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
देश-विदेश
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद आनन-फानन में उसे हवा में ही दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट को जल्द ही आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की दी गई है।
ट्वीट कर दी गई धमकी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट जो मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी उसको सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली में डाइवर्ट किया गया है। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है। इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे, फ्लाइट से सभी यात्रियों और फ्लाइट क्रू को उतार दिया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है।
बम स्कॉर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद
बता दें कि दिल्ली एअरपोर्ट पर बम स्कॉर्ड की टीम भी मौजूद है। Air India की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के आइसोलेशन रनवे पर विवान को पार्क किया गया है। फ्लाइट की तलाशी ली जा रही है। इसे लेकर एयर इंडिया ने अपना स्टेटेमेंट भी जारी किया है।
जारी किया स्टेटमेंट
स्टेटमेंट में एयर इंडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को एक सिक्योरिटी अलर्ट मिला और सरकार की सिक्योरिटी रेगुलरटी कमेटी के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित बाधा के कारण हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए प्रतिबद्ध है।
देश-विदेश
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, इस बार दीपावली के आसपास कई रूट्स पर 25% तक सस्ते हैं टिकट्स
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के आसपास कई घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। एक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते कीमतों में कमी आई है। ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला कि घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराए में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है।
बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट किराया 38% घटा
इस साल बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था। चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है। मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।
इन रूट्स पर भी घटा किराया
दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट्स पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार