खबरे छत्तीसगढ़
भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय कार्यसमिति बैठक धमधा में सम्पन्न, कार्यकर्ताओं को सिखाये गए चुनाव जीतने के गुण
दुर्ग: मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जीतने प्रदेश कार्यसमिति के दिशा निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी धमधा एवं बोरी मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक स्थानीय महाराणा प्रताप भवन में दो पाली में आहूत की गई, जिसमें दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी संजू नारायण सिंह, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, मंडल प्रभारी पवन शर्मा व मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत व अधिवक्ता देवी प्रसाद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए चुनाव जीतने के गुण सिखाए, जिसमें कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए कि एक बूथ दस यूथ के हिसाब से हमको बूथ में काम करना है। हम अपना बूथ जीत गए तो हमारा विधायक रहेगा और उसी से हमारी सरकार बनेगी, कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत टिप्पणी पर अंकुश लगाने की बात कही गई और पुरानी बातों को भूल कर कार्यकर्ताओं को कमर कस कर चुनाव जीतने मैदान में उतरने की बात कही गई।
वहीं पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने स्थानीय विधायक रविंद्र चौबे एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सरकार पर आक्रमक होते हुए 10 बड़े आरोप लगाए जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास में प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार भेदभाव का आरोप लगाते हुए भेदभाव करते हुए प्रधानमंत्री आवास दी गई है, आने वाले 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में 2 से 4:00 तक चक्का जाम की बात कही गई है इस मौके पर डॉ जय सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत जिला के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक संपन्न होने के पश्चात प्रधानमंत्री आवास में भेदभाव की नीति को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक लाभचंद बाफना के नेतृत्व में नगर पंचायत पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञात हो कि भाजपा कार्यकर्ता नगर पंचायत पहुंचे वहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं थे जिस पर कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि 5 दिन के अंदर अगर सही व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम साय ने पूर्व सांसद गोपाल व्यास के निधन पर जताया शोक
रायपुर : राजधानी रायपुर से एक शोक की खबर आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन हो गया। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गोपाल व्यास RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे, वे वे 1975 से 1977 में आपातकाल के दारौन रायपुर की जेल बंद थे। इसके अलावा उन्होंने संघ और बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम किया।
राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय संसद के सदस्य थे। वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वे 13 फरवरी 2019 को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए। बता दें कि गोपाल व्यास ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में भी हिस्सा लिया था। करीब एक महीने पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। इस दौरान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आशीर्वाद लिया था।
खबरे छत्तीसगढ़
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास का निधन
रायपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. वे छत्तीसगढ़ राजनीति में एक महत्वपूर्ण हस्ती थे. व्यास ने 3 अप्रैल 2006 से 2 अप्रैल 2012 तक छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा सांसद के रूप में सेवा दी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे और पार्टी व संघ के लिए जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य किए.
आपातकाल के समय जेल में रहे बंद
आपातकाल के दौरान गोपाल व्यास ने भी संघर्ष किया था और 1975 से 1977 तक रायपुर की जेल में बंद रहे. उनका योगदान भारतीय राजनीति में अहम था, और वे अपने संगठन के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे. राज्यसभा से 13 फरवरी 2019 को सेवानिवृत्त होने के बाद वह सक्रिय राजनीति से दूर थे, लेकिन संगठन को मजबूत बनाने में उनका योगदान निरंतर था.
गोपाल व्यास ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में भी हिस्सा लिया था. करीब एक महीने पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी. इस दौरान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आशीर्वाद लिया था.
गोपाल व्यास का जन्म 15 फरवरी 1932 को हुआ था. उनका शिक्षा जीवन जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ा था, और वे राजधानी रायपुर के विधायक कालोनी में अपने परिवार के साथ निवास करते थे. उनका निधन भाजपा और संघ परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
खबरे छत्तीसगढ़
मेकाहारा में फायर सिस्टम को मेंटेनेंस करने के निर्देश
रायपुर : हाल ही में राजधानी स्थित मेकाहारा अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के ओटी में को आग लग गई थी. इस दौरान बड़ी मुश्किल से मरीजों और डॉक्टरों का रेस्क्यू किया गया था. इस घटना के बाद फायर सिस्टम के मेंटेनेंस के लिए तत्काल बजट की अनुमति मिल गई है. प्रबंधन अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने में जुट गया है. इसके अलावा अस्पताल में फायर सिस्टम का ऑडिट भी किया जाएगा. बता दें, 5 नवंबर को अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के हड्डी रोग विभाग के ओटी में आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया था. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुुंची. इस दौरान ओटी में ऑपरेशन चल रहा था. खिड़की काटकर डॉक्टर और मरीज को बाहर निकाला गया.
आग लगने के कारण धुएं से ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर बेहोश हो गए थे. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर एसएसपी संतोष सिंह समेत पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, कर्मचारी, तहसीलदार और जोन कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे थे.
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- देश-विदेश3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
रायपुर में दिवाली त्योहार में 24 घंटे के अंदर आरोपियों ने 3 लोगों की हत्या