Connect with us

खेल

एशियन चैंपियनशिप में भवानी देवी ने जीता मेडल, ये बड़ा कारनामा करने वाली पहली भारतीय

Published

on

SHARE THIS

ओलंपियन भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार के बाद भी ब्रांज मेडल जीत लिया। सेमीफाइनल में भवानी ने हारने के बाद भी इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट में भारत का ये पहला पदक है। भवानी को जेनाब डेयिबेकोवा से हार झेलनी पड़ी।

सेमीफाइनल में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-15 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया। भवानी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर उलटफेर किया था। मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत थी। इससे पहले उन्होंने जापान की खिलाड़ी के खिलाफ अपने सभी मुकाबले गंवाए थे।

भारत की भवानी देवी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी, जिसके बाद अगले दौर में उन्होंने कजाखिस्तान की डोस्पे करीना को हराया। भारतीय खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया। पूरे टूर्नामेंट में भवानी ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन वह सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो सकी।

भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। मेहता ने पीटीआई से कहा कि यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है। भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया। वह एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं। भले ही वह सेमीफाइनल में हार गई लेकिन मुकाबला काफी करीबी था। सिर्फ एक अंक का अंतर था। इसलिए यह बड़ा सुधार है। ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी टोक्यो खेलों में राउंड ऑफ 32 से बाहर हो गईं थी।

SHARE THIS

खेल

टीम इंडिया में शामिल होने के लिए बड़ा दावेदार बना ये खिलाड़ी

Published

on

SHARE THIS

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 200 से भी ज्यादा के औसत से रन बना रहा है और अभी तक खेले सभी मैचों में 50+ रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम में भी शामिल किया गया है।

आग उगल रहा इस खिलाड़ी का बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का धमाकेदार फॉर्म जारी है। देवदत्त पडिक्कल ने इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने 103 गेंदों पर 114 रन बनाए। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 9 चौके और 6 छक्के जड़े।

लगातार 5 मैचों में 50+ स्कोर 

देवदत्त पडिक्कल के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी अच्छा रहा है। वह लगातार 5 मैचों में 50+ रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का ये 8वां शतक है। खास बात ये है कि उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट की 29 पारियों में से 19 पारियों में 50+ रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक से साथ 11 अर्धशतक शामिल हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में देवदत्त पडिक्कल:

पहला मैच- 71*(35)

दूसरा मैच- 117(122)
तीसरा मैच- 70(69)
चौथा मैच- 93*(57)
पांचवां मैच- 114(103)

इस टीम के लिए खेलेंगे आईपीएल 2024 

आईपीएल के आगामी सीजन में देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है। वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान राजस्थान की टीम के साथ जुड़े हैं। बता दें देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पडिक्कल ने आईपीएल में कुल 92 मैचों में 33.34 की औसत से 2768 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

भारतीय सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला, लगातार फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी को टीम से किया बाहर!

Published

on

SHARE THIS

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे हैं। वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया है। लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा है।

टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 

साउथ अफ्रीका दौरे खेली जाने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी जगह नहीं बना सके हैं। प्रसिद्ध कृष्णा का लिमिटेड ओवरों में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी उन्होंने काफी ज्यादा रन खर्च किए हैं।  प्रसिद्ध कृष्णा टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी अपनी जगह बनाने में चूक गए हैं। वह सिर्फ टेस्ट टीम के स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं।

हाल ही में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 68 रन लुटा दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इसी के साथ वह एक T20I मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टी20 डेब्यू किया था।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- 

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

BCCI का बड़ा ऐलान, टीम इंडिया का कोच होगा ये दिग्गज

Published

on

SHARE THIS

 आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब बीसीसीआई की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। वनडे विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला गया था। इसमें टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा। बड़ी बात ये है कि उसी दिन टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल द्रविड़ आगे भी हेड कोच बने रहेंगे या फिर बीसीसीआई किसी नए दिग्गज को कोच बनाएगा। लेकिन इस पर से पर्दा हट गया है। बीसीसीआई ने अब से कुछ ही देर पहले ऐलान किया कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे।

राहुल द्रविड़ ही बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच 

बीसीसीआई ने टीम इंडिया हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ के कॉन्ट्रेक्ट के विस्तार की घोषणा कर दी है। हाल ही में बीसीसीआई और राहुल द्रविड़ के बीच बातचीत हुई और इसके बाद कार्यकाल विस्तार का ऐलान कर दिया गया। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा है कि राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढ़ने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि मैंने उनकी नियुक्ति के समय उल्लेख किया था कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है, और द्रविड़ ने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है। वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल यादगार रहे हैं। साथ में, हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं।

राहुल द्रवि​ड़ और पूरा स्टॉफ रहेगा बरकरार

अभी तक की बात की जाए तो हेड कोच तो राहुल द्रविड़ थे ही, साथ ही उनके सपोर्ट स्टॉफ में विक्रम राठौर बैटिंग कोच, टी दिलीप ​फील्डिंग कोच और पारस महाम्ब्रे बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे। अभी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, उस वक्त हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं। लेकिन अगले महीने जब साउथ अफ्रीका से सीरीज खेली जाएगी तो राहुल द्रविड़ फिर से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई की ओर से आशीष नेहरा को टी20 के लिए हेड कोच को लेकर बात की गई थी, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने इन्कार दिया। आशीष नेहरा की कोचिंग में ही गुजरात टाइटंस ने एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और दूसरी बार में टीम फाइनल तक जाने में कामयाब रही थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending