बॉलीवुड
एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 ने मारी बाजी, तो इस मामले में सिंघम अगेन ने मारी दहाड़
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। रिलीज से पहले ही दोनों फिल्मों को लेकर ही बाजार गरम है। दोनों ही सुपरहिट सीरीज की तीसरी किस्त हैं। सिंघम अगेन ने भारत में 60 प्रतिशत स्क्रीन्स पर कब्जा कर लिया है। दुनियाभर में ये फिल्म 1900 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज के लिए तैयार है। स्क्रीन के मामले में सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया है। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में से किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल पाता है। दोनों ही फिल्मों में बड़े स्टार्स हैं।
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। भूल भुलैया 3 में इन दोनों के साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को भी अहम किरदार निभाते देखा जाने वाला है। वहीं सिंघम अगेन भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की एक बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में भी बॉलीवुड सितारों की एक लंबी फौज है। फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ इस बार रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और सलमान खान भी नजर आने वाले हैं।
एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 ने मारी थी बाजी
बता दें कि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 ने बाजी मार ली थी। बीते रोज के आंकड़ों के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने 1.69 करोड़ रुपयों का कलेक्शन एडवांस बुकिंग से किया था। इसकी 63 हजार 317 टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं। 1 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग भूल भुलैया 3 के मामले में कम रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघम अगेन की कुल 24 हजार 638 टिकट बिके थे। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 75 लाख रुपयों की थी। हालांकि इन आंकड़ों में गुरुवार का डाटा शामिल नहीं है।
वहीं अब स्क्रीन ऑक्यूपेंसी के मामले में सिंघम अगेन आगे निकल गई है। सिंघम अगेन को दुनियाभर में 1900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में 197 स्क्रीन शामिल हैं। सिंघम उत्तरी अमेरिका में अन्य तमिल और हिंदी रिलीज के साथ टकराव के बावजूद 760 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी, जबकि यूके और आयरलैंड में 224 सिनेमाघर होंगे।
बॉलीवुड
अर्जुन कपूर ने सबसे स्पेशल शख्स के लिए बनवाया नया टैटू, खास है इसका मतबल
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विलेन के किरदार में नजर आए अर्जुन कपूर की तारीफों के इन दिनों पुल बंध रहे हैं। इस फिल्म में उनके काम की सराहना हो रही है। सिल्वर स्क्रीन पर ये उनका दमदार कमबैक माना जा रहा है। खलनायक डेंजर लंका की भूमिका भले ही फिल्म में निगेटिव रही हो, लेकिन उनके करियर ग्राफ पर इसका प्रभाव काफी पॉजिटिव पड़ा है। फिल्म की सफलता को एंजॉय करते हुए एक्टर ने हाल में ही कुछ खास अपने फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके नए टैटू की झलक दिखा रही हैं। उनका ये नया टैटू काफी खास है और इसका कनेक्शन भी उनकी लाइफ के सबसे स्पेशल शख्स से जुड़ा हुआ है।
इस शख्स को डेडिकेटेड है टैटू
अर्जुन कपूर ने टैटू में दो शब्द लिखवा लिए हैं, ‘रब राखा’। इसका कनेक्शन उनकी किसी गर्लफ्रेंड से नहीं बल्कि फर्स्ट लव ऑफ लाइफ उनकी मां मोना शौरी कपूर से है। उन्होंने ये अपनी मां को डेडिकेट किया है। आज, 21 नवंबर को, अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए टैटू को दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वो टैटू बनवाते भी दिख रहे हैं, वहीं टैटू की क्लोजअप झलक भी साफ देखने को मिल रही है। उन्होंने हिंदी में ‘रब राखा’ गुदवाया, जो उनकी मां से जुड़ाव रखता है। एक्टर ने कैप्शन में इसके महत्व और इससे जुड़े कनेक्शन के बारे में भी बताया है।
यहां देखें पोस्ट
एक्टर ने बताया क्यों खास है ये टैटू
‘सिंघम अगेन’ स्टार ने लिखा, ‘रब राखा – भगवान आपके साथ रहें। मेरी मां ने हमेशा यही कहा है – अच्छे और बुरे समय में। आज भी, ऐसा लगता है कि वह यहीं मेरे साथ हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं, मुझ पर नजर रख रही हैं। मैंने ‘सिंघम अगेन’ रिलीज की पूर्व संध्या पर यह टैटू बनवाया था और अब जब मैं इस नए अध्याय की कगार पर खड़ा हूं, मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्मांड की एक योजना है। मुझे विश्वास सिखाने के लिए मां का शुक्रिया। रब राखा, हमेशा।’
लोगों का रिएक्शन
अर्जुन कपूर के पोस्ट करने चंद मिनट बाद ही उनकी इश्कजादे को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने कई गुलाबी-दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। इसके अलावा, कई प्रशंसकों ने भी अभिनेता की पसंद की सराहना करते हुए कहा, ‘मैंने अब तक का सबसे अच्छा टैटू देखा है..!’ एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘एक रेखा जिसने डर को विश्वास में बदल दिया… इसे प्यार करो!’ जबकि एक तीसरे फैन ने कहा, ‘भाई आपको और शक्ति मिले! ब्रह्मांड आपके साथ है।’
देश-विदेश
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सुबह-सुबह वोट डालने निकले ये बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार का दिखा निराला अंदाज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बुधवार की सुबह मतदान की लहर लेकर आई। महाराष्ट्र की 288 के लिए मैदान में उतरे 4,140 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान शुरू कर दिया है। मुंबई में बॉलीवुड सितारों ने भी बुधवार की सुबह से ही वोट डालना शुरू कर दिया है। आज सुबह अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक तमाम बॉलीवुड सितारे अपना वोट डालने पहुंचे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम 23 नवंबर को आना है।
अक्षय कुमार, राजकुमार राव और कबीर खान ने डाला वोट
बुधवार की सुबह ही बॉलीवुड सितारे पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। अक्षय कुमार ने नीली शर्टे और खाकी पेंट में अपनी कार से पोलिंग बूथ पर एंट्री ली और वोट डाला। वोट डालकर अक्षय कुमार ने मीडिया से बात की। अक्षय कुमार ने कहा, ‘अच्छी बात ये है कि पोलिंग बूथ में इंतेजाम बहुत बेहतर हैं। अंदर सफाई रखी हुई है। मैं बस ये कहूंगा कि लोग आएं और अपना वोट डालें।’ अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव भी सुबह अपना वोट डालने पहुंचे। राजकुमार राव ने कहा, ‘वोट डालना जनता का हक है। मैं भी लोगो से अपील करता हूं कि इस राइट्स का फायदा उठाए।’ राजकुमार राव के साथ यहां बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर कबीर खान ने भी अपना वोट डाला है।
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर
बॉलीवुड सितारों के साथ क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में हिस्सा लिया। सचिन तेंदुलकर यहां अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। सचिन तेंदुलकर ने पहले अपने परिवार के साथ मीडिया के सामने फोटो भी खिंचाई। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आज वोटिंग हो रही है। इन चुनावों का परिणाम 23 नवंबर को आने वाला है। आज प्रत्याशियों की किस्मत पेटिंयों में बंद हो जाएगी।
बॉलीवुड
नागा चैतन्य दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, इस दिन शोभिता संग रचाएंगे ब्याह, शादी से पहले वेडिंग कार्ड हुआ लीक!
नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला अपनी सगाई के बाद से ही टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। कपल ने अगस्त में सगाई की तस्वीरें शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने बहुत ही सादगी के साथ अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की और तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की। जब से कपल की सगाई हुई है, तभी से फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सोशल मीडिया पर कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की शादी की डेट भी बताई गई है।
लीक हुआ नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला का वेडिंग कार्ड
जी हां, सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का कार्ड लीक हो गया है, जिसमें कपल के साथ दोनों के पेरेंट्स का नाम भी लिखा देखा जा सकता है। नागा और शोभिता के वेडिंग कार्ड में लिखा है- ‘हमें नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस खास मौके पर आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद बहुत सराहनीय है।’
शोभिता और नागा चैतन्य का वेडिंग कार्ड
शोभिता और नागा चैतन्य के वेडिंग कार्ड की बात करें तो ये एक ट्रेडिशनल सौंठ इंडियन डिजाइन एलिमेंट्स से सजा है, जिसमें लटकती हुई घंटियां हैं जो जिंदगी की नई शुरुआत और आशीर्वाद का प्रतीक है। गाय, लैंप, फूल-पत्ते और लेस से सजा ये कार्ड क्लासी के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसमें शोभिता और नागा की वेडिंग डेट भी लिखी है, जिसके अनुसार कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाला है।
4 दिसंबर को होगी शादी?
वेडिंग कार्ड के अनुसार, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे। अगस्त में ही नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की फोटोज शेयर की थीं, जो 8 अगस्त को हुई थी। इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की फोटोज शेयर करते हुए फैंस संग सगाई की खुशखबरी शेयर की थी।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन