खबरे छत्तीसगढ़
रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से गिरा युवक, हुई मौत
रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यात्री की दर्दनाक मौत हो गई.मिली सूचना के मुताबिक यात्री पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से ओडिशा के बरमपुर से सूरत जा रहा एक यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन में कुछ सामान लेने उतरा था.
इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और उसने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया. इसी दर्दनाक स्थिति में ट्रेन जब तक रूकी यात्री फंसा रह गया. इसके बाद यात्री को बचाने के लिए रेलवे और आरपीएफ की पूरी टीम ने प्रयास किया. रेलवे के स्टॉफ ने ट्रेन की सीढ़ी काटी, लेकिन अंत में यात्री को नहीं बचाया जा सका और यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मिली सूचना के मुताबिक ये हादसा बी-3 कोच में चढ़ते वक्त हुआ और यात्री की बर्थ-एस 6 में थी.
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 6.76 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
रायपुर, 24 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 6.76 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.44 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1288 करोड़ 55 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 22 नवम्बर को 24602 किसानों से 1.22 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 25840 टोकन जारी किए गए थे।
खबरे छत्तीसगढ़
डाक विभाग के दो अफसर 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के ओवरसियर और उपमंडल निरीक्षक को 37000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया। साथ ही, रिश्वत की रकम बरामद की गई। दोनों ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से मामला रफा-दफा करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किस्तों में इसे देने पर सहमति जताई। शिकायत पर सीबीआई ने जांच करने के बाद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार स्थित कार्यालय उपमंडल के ओवरसियर राजेश पटेल और उपमंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर रिश्वत मांगी थी। साथ ही, पूरे मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत पोस्टमास्टर द्वारा सीबीआई में की गई थी। साथ ही, पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया था।
किस्तों रिश्वत मांगी
डाक विभाग के दोनों अफसरों ने रिश्वत की रकम एकमुश्त नहीं देने पर किस्तों में देने पर सहमत जताई। पहली किस्त देने 40 हजार रुपए तय की गई, जिसमें से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों को पूछताछ कर बयान लेने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसरों और दफ्तर की तलाशी भी ली जा रही है। इसके पूरा होने के बाद दोनों को सीबीआई के रायपुर स्थित कोर्ट में रविवार को पेश किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने पर्वतारोही निशा यादव को 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान किया
रायपुर, 24 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर में आयोजित रिवर व्यू पर बने रामसेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 3.45 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
निशा यादव अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची छोटी किलीमंजारो पर्वत को फतह करना चाहती हैं। वे माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती हैं। उनके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुख्यमंत्री को जब कुछ दिन पहले निशा की कमजोर आर्थिक स्थिति का पता चला तो उन्होंने निशा से फोन पर बात कर सरकार की ओर से उन्हें सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और स्वेच्छानुदान से राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी। निशा ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निशा यादव को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?