खबरे छत्तीसगढ़
Big Breaking:- आदिवासी महिला ने एक बार फिर महिला एवं बाल विकास विभाग पर लगाया गंभीर आरोप,जिले के इस परियोजना पर लगातार लग रही है भ्रष्टाचार के आरोप पर नही हो रहा इन पर कोई भी कार्यवाही,ग्रामीण महिलाओं का आरोप झूठा है या भ्रष्टाचार में कई बार संलिप्त पाए जा चुके ये विभागीय लोग…आखिर किसके संरक्षण में होता है खेल? क्यों नही हो रही उच्चस्तरीय जांच? पूर्व में हजारों की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा हो चुका है बड़ा आन्दोलन,जनता में देखी जा रही आक्रोश,पढ़िए पूरी खबर…
जशपुर:- इन दिनों जशपुर जिले के महिला एवं बाल विकास आंगनबाड़ी विभाग काफी सुर्खियां बटोर रही है।एक ताजा मामला एक बार फिर सामने निकल कर आया है जो सन्ना परियोजना विभाग के अंतर्गत है जिसमें सन्ना परियोजना अंतर्गत कोपा ग्राम की आदिवासी महिला नीलमणि बाई ने सन्ना परियोजना विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है की पूर्व में 2023 के अंतिम में उनके द्वारा कोपा ग्राम पंचायत के बहेराखार के आंगनबाड़ी मिनी कार्यकर्ता हेतु उसके द्वारा आवेदन दिया किया गया था परंतु उसके द्वारा दिया गया आवेदन में से उसका 2011 का जनगणना सूची का दस्तावेज को हटा कर उसका 6 अंक घटा दिया गया और उसे पहले नंबर के वरीयता सूची में से नीचे कर दिया गया और सुलखनी बाई का फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार करते हुए पच्चास हजार(50000)रुपए लेकर न्युक्ति कर दिया गया है।जबकि नीलमणि का कहना है उक्त प्रकरण में उसका न्युक्ति होना था पंरतु इस तरह से खेल करके उसके साथ अन्याय किया गया है।वहीं नीलमणि का कहना है की उसके द्वारा उक्त मामले को लेकर समय सीमा पर दावा आपत्ति भी किया गया था परंतु उसके दावा आपत्ति पर भी कोई विचार नहीं किया गया क्योंकि विभागीय अधिकारियों का मिली भगत था।उक्त मामले में जब हमारे द्वारा नीलमणि से सवाल किया गया की पच्चास हजार रुपए लेने का आरोप आप कैसे लगा रहे हैं और यह जानकारी कैसे मिला की आपका दस्तावेज के साथ छेड़ छाड़ किया गया है?तब नीलमणि ने बताया कि सुलखनी बाई के द्वारा खुद से गांव में कई बार पच्चास हजार रुपए दे कर न्युक्ति कराई है।उसने आगे कहा कि मेरा दस्तावेज हटाने की जानकारी तो मुझे पूर्व में ही लग गई थी परंतु उक्त प्रकरण का सम्पूर्ण दस्तावेज की सत्यापित छायाप्रति हेतु उसके द्वारा सूचना का अधिकार में जानकारी मांगी गई और अभी जानकारी मिला है तब उसके द्वारा यह बातें बताई जा रही है।
आपको बता दें की पूर्व में भी सन्ना परियोजना विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार होना पाया गया है और फर्जी कूटरचित अंकसूची लगा कर न्युक्ति किया जा चुका था जिसे न्यायालय अपर कलेक्टर में प्रकरण दर्ज कर मामले की सुनवाई भी किया गया परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर आवेदिका ने जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को बताया और पूर्व मंत्री श्री भगत ने तत्काल संज्ञान लिया तब आनन फानन में न्युक्ति निरस्त कर पीड़ित पक्ष का न्युक्ति आदेश दिया गया परंतु पीड़ित पक्ष ने इस कार्य में संलिप्त लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग लिया था परंतु जब मामला दर्ज नही हो रहा था तो जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले सन्ना में हजारों की संख्या में आम लोगों ने विशाल रैली और धरना प्रर्दशन कर संलिप्त अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग किया था परंतु उक्त मामले में जिनका पूर्व में फर्जी न्युक्ति हुआ था उन पर मात्र एफ आई आर दर्ज किया गया और फर्जी न्युक्ति करने वाले अधिकारियों को अब तक हरी झंडी ही मिल गई है।वहीं अब यहां से फिर तीसरा मामला निकल कर सामने आ गया है जिसमें पीड़ित नीलमणि का कहना है की परियोजना विभाग वाले 50 हजार रुपए ले कर मेरा दस्तावेज हटा कर फर्जी न्युक्ति कर दिए हैं।
बहरहाल बड़ी बात तो यह है महिला के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वो कहां तक सच है या झूठ ये तो हम नही बता सकते परंतु बार बार इस तरह का आरोप सन्ना क्षेत्र के आदिवासी महिलाओं के द्वारा लगाए जाने के बाद भी और कुछ मामलों में भ्रष्टाचार सिद्ध होने के बाद भी आखिर क्यों इन अधिकारियों पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाता है? आखिर क्यों इन्हे इस तरह का संरक्षण दिया जा रहा है ? हालांकि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ सन्ना क्षेत्र में आम जनता भी सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है उसके बाद भी कार्यवाही और उच्चस्तरीय जांच ना होना चिंतनीय विषय लगता है।हालांकि अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सुशासन में आखिर कब आदिवासी महिला नीलमणि को न्याय मिलता है?
खबरे छत्तीसगढ़
विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
रायपुर 21 नवंबर 2024 : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र 51-रायपुर नगर दक्षिण के उपनिर्वाचन की मतगणना तिथि 23 नवंबर दिन शनिवार को नियत है। मतगणना तिथि को मतगणना कार्य गवर्मेंट इंजीनीयरिंग कॉलेज, सेजबहार, रायपुर (ब्लॉक-ई) में सम्पन्न किया जाएगा। निर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य मतगणना तिथि के दिन प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होने के पश्चात् प्रातः 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना प्रारम्भ होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। रिटर्निंग ऑफिसर अपने विवेक के अनुसार किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर या मतगणना हॉल से बाहर जाने को कह सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश सर्वमान्य होगा। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर रिटर्निंग ऑफिसर कानूनी कार्यवाही कर सकता है। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स जैसे- मोबाईल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
मतगणना अभिकर्ता मतगणना हॉल में कोरा कागज , मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किया गया ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट की सूची, जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा पेन/पेंसिल को ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एनालॉग कैल्क्यूलेटर की व्यवस्था की गई है. जिसका उपयोग अभ्यर्थी या उनके मतगणना अभिकर्ता कर सकते हैं। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। प्रत्येक स्तर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की गहन जाँच की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सुरक्षाकर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य की चक्रवार जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इनकोर काउटिंग एप्पलिकेशन में अपलोड किया जाएगा, जिसें आमजनhttps://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
निर्वाचन परिणाम की घोषणा से 7 दिवस के भीतर अधिकतम मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के बाद क्रम संख्या 2 एवं 3 पर आने वाले अभ्यर्थी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अधिकतम 5 प्रतिशत ईव्हीएम (बीयू, सीयू एवं वीवीपेट) की बर्न्ट मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जाँच एवं सत्यापन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसके लिए प्रति ईव्हीएम सेट 40,000 रूपये (18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त) का शुल्क देय होगा।
खबरे छत्तीसगढ़
लुंडरा विधायक प्रबोध मिंज ने किये खरीद केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने सिलसिला 14 नवम्बर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में सहकारी समिति द्वारा बनाये गये धान उपार्जन केंद्र ग्राम लोसगा एवं कुन्नी में 21 नवम्बर दिन गुरुवार को माननीय लुन्डरा विधायक प्रबोध मिंज ने बाकायदा तौल मशीन का पूजन कर शुभारंभ किया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह ,पूर्वमंडल अध्यक्ष भैया लाल साहू, रवि महंत, कृष्णा राठिया, सरपंच मंगल सिंह प्रवीण यादव, संजय साहू सत्यनारायण यादव, धरम सिंह एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर फांसी लगाकर दी जान – युवक ने खाया जहर, ईलाज जारी
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नाबालिग लड़की के खुदकुशी करने के मामले का खुलासा कुछ इस तरह से हुईं है। दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड बरपारा में प्रेम प्रसग के वजह से एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युवक ने भी जहर सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसका उपचार लखनपुर अस्पताल में जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक चुकनडांड बरपारा निवासी युवक तथा कोरबा जिले के रहने वाली नाबालिक लड़की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। 20 नवम्बर दिन बुधवार को नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रेमी युवक ने जहर सेवन कर लिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम में तथा कथित 16वर्षीय नाबालिक लड़की ग्राम बेला थाना बालको जिला कोरबा की रहने वाली है।
विगत कई महीनो से वह अपनी मौसी के साथ अंबिकापुर में रहा करती थी। घरेलू विवाद होने पर नाबालिक लड़की अपने प्रेमी आशिष मिंज 19 वर्ष साकिन ग्राम चुकंनडांड बरपारा थाना लखनपुर के घर पहुंची ,जिसके बाद प्रेमी युवक के मां ने लड़की की कम उम्र होने के हवाले से नाबालिक लड़की को उसके घर पहुंचाने के लिए अपने बेटे से कहा और प्रेमी युवक की मां ग्राम लोसगा किसी कार्य वश चली गई।
नासमझ नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग लड़की के मौत से क्षुब्द होकर प्रेमी युवक ने भी जहर का सेवन कर लिया। इस अप्रत्याशित हादसे की जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल उपचार हेतु युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रेमी युवक का उपचार जारी है। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाबालिक लड़की के परिजन और लखनपुर पुलिस 21 नवंबर दिन गुरुवार की सुबह 11 बजे घटनास्थल ग्राम चुकंनडांड बरपारा पहुंचे। लखनपुर पुलिस मौक़ा मुआयना करते हुए नाबालिक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा परिवार वालों के सुपुर्द करते हुए मामले की तहकीकात करने जुटी है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल