Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

Published

on

SHARE THIS

 

birthday_001
birhday

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित ग्राम कुंवरपुर नहर मोड़ के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची मौका मुआयना करते हुए घायल युवक को उपचार हेतू लखनपुर अस्पताल लाया।

जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक की शिनाखत अभी तक नही हो पाई हैं मकतूल की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक जिसने लाल रंग की शर्ट और नीले कलर की पैंट पहने हुये है।

पुलिस मकतुल के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल मरच्युरी में रखवा दिया है। तथा आगे की जांच करने जुटी है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गैस टंकी लोड ट्रक के द्वारा मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारी गई है।

वहीं पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक का शिनाख्त नहीं हो पाया है तथा मोटरसाइकिल सीजी 12 जी 1217 नंबर प्लेट पर लिखा गया था जिसे तफ्तीस करने पर बाईक का नंबर सही नहीं होना बताया जा रहा है ‌। जिसके वजह से मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाया है। मृतक युवक की शिनाख्त करने में पुलिस को भी परेशानी हो रही है। बहरहाल पुलिस मकतूल की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर

Published

on

SHARE THIS

 रायपुर :  छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि अधिकतम 2 हफ्ते में SI भर्ती परिणाम निकल सकता है।  गृहमंत्री ने कहा सरकार भर्ती को लेकर संवेदनशील है। कहीं मामला ना अटके इसलिए सब क्लियर करके प्रोसेस आगे बढ़ रहा है।

birthday_001
birhday

इसके पहले आज SI अभ्यर्थियों से मिलने गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। और सड़क पर बैठकर अभ्यर्थियों से उन्होंने बात की। गृहमंत्री ने लगभग आधा घंटे तक जमीन पर बैठकर अभ्यर्थियों की बात सुनी और उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया।

बता दें कि सुबह से अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गृहमंत्री निवास के बाहर धरना दिया हुआ था।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बंद बेसर, बसों की आवाजाही जारी, खुली है सभी दुकानें

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  कवर्धा के लोहारडीह में हुए हत्या और आगजनी के मामले के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। 21 सितंबर यानी आज शनिवार को पूरा प्रदेश बंद रखने की बात कांग्रेस ने कही है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने इसे समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसका असर नहीं दिख रहा है। स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुकान खुले हुए हैं। वहीं बसों की आवाजाही लगातार जारी है।

birthday_001
birhday

राजधानी के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट खुले खुले हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी सड़कों पर उतरकर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने का आवाह्न कर रहे हैं। शनिवार की सुबह वे शास्त्री बाजार पहुंचे और व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील की।  बंद को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने सभी सीनियर नेता, विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों समेत पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने गृह जिले में रहें। वहां शांति पूर्ण तरीके से लोगों को बंद का समर्थन करने के लिए मनाए। छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर पूरे प्रदेश में दिखना चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आदिवासी क्षेत्र में युवाओं का संवर रहा भविष्य

Published

on

SHARE THIS
  • नवसंकल्प शिक्षण संस्थान ला रहा युवाओं के जीवन में बदलाव
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जा रही निःशुल्क तैयारी
  • विभिन्न परीक्षाओं में अब तक हुए है 150 युवा चयनित

रायपुर, 20 सितम्बर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में युवाओं का भविष्य संवर रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की ओर से रोजगार एवं कौशल विकास को लेकर अनेक कार्य हो रहे है। जिससे विशेष पिछड़ी जनजातियों और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सार्थक पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है, इससे युवाओं का जीवन बदल रहा है। यहां युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए जशपुर में आवासीय नवसंकल्प शिक्षण संस्थान संचालित है। जहां आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है। विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा दूरस्थ अंचल के बच्चों को वर्तमान में राज्य सेवा परीक्षा, उप पुलिस निरीक्षक, आरक्षक, शिक्षक भर्ती एवं नेट, सेेट, व्यापमं द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाएं, बैकिंग, अग्निवीर और एसएससी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है।

birthday_001
birhday

जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री निःशुल्क दी जाती है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करके अपना भविष्य संवार सके। नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में रहकर तैयारी कर एसएससी जीडी उत्तीर्ण कर चुके जशपुर बेलडीपा के युवा नेहरूलाल ने बताया कि पहले क्षेत्रवासियों को सेंट्रल लेवल परीक्षा की तैयारी के लिए दूर जाना पड़ता था। अब जशपुर में ही उन्हें निःशुल्क पढ़ाई की सुविधा मिलने लगी है।

सोगड़ा के सोनकश्यप प्रधान ने कहा कि मेरे घर वाले इतना फीस नही दे पाते थे कि कही और जाकर एसएससी जीडी की तैयारी कर सकू। नवसंकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा हमें प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के साथ-साथ हॉस्टल और मेस की सुविधा प्रदान की जाती है। एसएससी जीडी उत्तीर्ण शेखरपुर की अमीना ने कहा कि वे नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में रहकर तैयारी करते हुए उन्हें एसएससी जीडी में सफलता मिली है।
नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था आवासीय है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की बच्चों को तैयारी कराई जाती है और अब तक इसमें से करीब 150 बच्चें विभिन्न शासकीय सेवाओं के लिए सेलेक्ट हो चुके हैं। उन्होंने ने कहा कि संस्था में युवाओं का परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हो रहा है। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए धन्यवाद दिए।

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending