Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

भाजपा का आरोप झूठा केंद्र सरकार की योजनाएं बन्द हुई: कांग्रेस

Published

on

SHARE THIS

संग्राहकों को मिल रहा है राज्य की सभी योजनाओं का लाभ

भानुप्रतापपुर :  कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अपने प्रदेश के सभी नागरिकों के हित के लिए कुछ ना कुछ योजनाएं निरंतर रूप से लाती ही रहती है। छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो थोड़े बहुत काम करके अपना गुजर बसर करते हैं और सरकार की योजनाएं इन्हीं के हित के लिए ही रहती है। भानुप्रतापपुर पूर्व वनमंडल हमेशा से रिकॉर्ड बनाते हुए लक्ष्य से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण करता आ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण पिछले वर्ष अधिक मात्रा में तेंदूपत्ता संग्रहण कर लाभ कमाया है। पिछले वर्ष पूर्व वन मंडल को 96 हजार 900 मानक बोरा का लक्ष्य मिला था जिसमें 97326 मानक बोरा खरीदी किया गया। उन्होंने कहा भाजपाई के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारण तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर जबरदस्ती चुनावी मुद्दा बनाना चाह रहे हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में तेंदूपत्ता श्रमिकों को अधिक लाभ मिल रहा है। 400 सौ प्रति सैकड़ा के हिसाब से पारिश्रमिक राशि का भुगतान संग्राहकों को वर्तमान में हो रहा है।

श्री ध्रुव ने बताया वनमंडल में 42 समिति है, जिसमें 36029 संग्राहक हैं जो तेंदूपत्ता की तुड़ाई करते हैं। तेंदूपत्ता तुड़ाई से संग्राहक को अच्छी आमदनी होती है। केंद्र सरकार से मिलने वाली सभी योजनाएं मई 2019 से बंद कर दी गयी थीं। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री ने देखा कि संग्राहकों के लिए वनोपज और तेंदू पत्ता प्रमुख आय का साधन है। इसलिए उन्होंने नई योजनाएं बनाने के निर्देश दिए और निरन्तर योजनाओं का लाभ संग्राहकों को मिले इसके लिए सतत अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने भी कहा गया। यदि संग्राहक परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को महेन्द्र कर्मा बीमा योजना के तहत सहायता राशि दी जाती है। इसके साथ ही सदस्यों के लिए भी बीमा का लाभ, बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना, व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक छात्रवृत्ति योजना, प्रबंधको व फड़ मुंशियों के लिए सामूहिक बीमा योजना ये सभी योजनाएं राज्य सरकार की ओर से संचालित हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं को योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी ही नहीं है वे केंद्र की योजनाओं का ठीकरा भी राज्य सरकार के माथे पर मढ़ देना चाहते हैं।

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने कहा राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से किया जा रहा था। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इस बीमा योजना को समाप्त कर दिए जाने के बाद राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को बीमा सुरक्षा का लाभ देने सहायता अनुदान उपलब्ध कराने योजना प्रारंभ किया है। छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहक के परिवारों एवं मुखिया के लिए सरकार की तरफ से हितकारी योजना का लाभ मिल रहा। छत्तीसगढ़ राज्य की इस लाभकारी योजना को शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना का नाम दिया गया है। इस योजना को राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता मजदूरों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसकी शुरुआत की है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता

इस लाभकारी योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता मजदूरों को उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के हित के लिए सरकार की तरफ से एक निश्चित सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान जारी किया गया है। इस योजना के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहक व्यक्तियों को सहायता के रूप में 4 लाख रुपए एवं यदि किसी भी कारणवश तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के व्यक्ति के मुखिया कि यदि मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार 2 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान करेगी। मुखिया व्यक्ति के मृत्यु के 1 महीने के भीतर ही सरकार की तरफ से इस राशि को परिवार जन को प्रदान कर दिया जाएगा।

यदि आवेदक व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष से कम हो तो

यदि मुखिया व्यक्ति की किसी सामान्य रूप से मृत्यु होती है, तो ऐसी परिस्थिति में इनके परिवार जन को कुल मिलाकर 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान सरकार की तरफ से जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो इस परिस्थिति में योजना के लाभार्थी के परिवार को कुल 2 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जाती है, यानी कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कुल मिलाकर 4 लाख रुपए लाभार्थियों को प्रदान किए जाते हैं। दुर्घटना में यदि लाभार्थी पूर्ण रूप से दिव्यांग हो जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में उसे सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का योजना के अंतर्गत प्रावधान जारी किया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति आंशिक दिव्यांग हो जाता है, तो ऐसे में उसे योजना में एक लाख रुपए प्रदान करने का प्रावधान है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 2 दिन मौसम में होगा बदलाव, वज्रपात का अलर्ट

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : राजधानी रायपुर में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। जिस वजह से राजधानी के कई जगहों पर अंधड़, वज्रपात की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है। जिससे छत्तीसगढ़ का मौसम दो दिनों बाद नरम पड़ सकता है। इस बदले हुए मौसम के कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 31 मार्च से मौसम बदलाव की संभावना जताई है कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक कई जिलों में गरज चमक के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।

जिस वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम दो दिनों बाद नरम पड़ सकता है। साथ ही 31 मार्च से कुछ स्थानों पर अंधड़, वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है। बदले मौसम की वजह से प्रदेश के मध्य भाग में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। तो वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को राजनांदगांव में 40, रायपुर में 39.5 , बिलासपुर में 38.6, दुर्ग में 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता का आमरण अनशन जारी, पार्टी ने प्रशासन को लिखा पत्र

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  खुद को बिलासपुर लोकसभा से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने और विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिए जाने के विरोध में अनशन में बैठे जगदीश कौशिक पर पार्टी नेताओं के मान-मनौव्वल का कोई असर होता नहीं दिख रहा हैं। आज तीसरे दिन भी वह कांग्रेस भवन में अनशन पर बैठे हैं। उनके इस आमरण अनशन की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर को भी दे दी गई हैं। इस तरह कांग्रेस ने इस बाबत प्रशासन को भी पत्र लिख दिया हैं।

गौरतलब हैं कि जगदीश कौशिक को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से भिलाई क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किया हैं। इस ऐलान के बाद से ही जगदीश कौशिक आमरण अनशन पर बैंठे हुए हैं। उन्हें हर दिन पार्टी के नेता मनाने पहुंच रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर बंद का नक्सलियों ने किया आह्वान

Published

on

SHARE THIS

सुकमा :  बीते दिनों बीजापुर के चिपुरभट्टी में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। मुठभेड़ के विरोध में 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद बुलाया है। जिसमें उन्होंने दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 निहत्थे लोगों को गोली मारने का आरोप लगाया है। बता दें कि जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया।

बता दें कि बीते दिनों बीजापुर के चिपुरभट्टी में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों ने दो पार्टी कार्यकर्ताओं समेत 6 निहत्थे को गोली मारने का आरोप लगाया। दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने बयान जारी किया है। गरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया है। जिनमें 4 ग्रामीण और 9 निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं इस मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद बुलाया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending