देश-विदेश
चुनावी ड्यूटी पर जा रही BSF टीम की बस हादसे का शिकार, 3 जवानों की मौत की आशंका, 26 घायल
जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन जवानों की मौत की आशंका है, जबकि 26 जवान घायल हैं। इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बीएसएफ की यह टीम जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए जा रही थी। रास्ते में बीएसएफ की बस हादसे का शिकार हो गई।
बचाव अभियान जारी है और घायलों को खानसाहिब और बडगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तैनाती के लिए जवानों को लेकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से बडगाम जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हो गई।
Budgam, J&K: A major accident occurred in Budgam, where a bus carrying BSF personnel plunged into a deep gorge. Rescue operations are currently underway, and medical teams have been dispatched to provide urgent care to the injured. Authorities are investigating the cause of the… pic.twitter.com/4A4Cyj3UFI
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
देश-विदेश
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद आनन-फानन में उसे हवा में ही दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट को जल्द ही आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की दी गई है।
ट्वीट कर दी गई धमकी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट जो मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी उसको सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली में डाइवर्ट किया गया है। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है। इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे, फ्लाइट से सभी यात्रियों और फ्लाइट क्रू को उतार दिया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है।
बम स्कॉर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद
बता दें कि दिल्ली एअरपोर्ट पर बम स्कॉर्ड की टीम भी मौजूद है। Air India की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के आइसोलेशन रनवे पर विवान को पार्क किया गया है। फ्लाइट की तलाशी ली जा रही है। इसे लेकर एयर इंडिया ने अपना स्टेटेमेंट भी जारी किया है।
जारी किया स्टेटमेंट
स्टेटमेंट में एयर इंडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को एक सिक्योरिटी अलर्ट मिला और सरकार की सिक्योरिटी रेगुलरटी कमेटी के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित बाधा के कारण हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए प्रतिबद्ध है।
देश-विदेश
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, इस बार दीपावली के आसपास कई रूट्स पर 25% तक सस्ते हैं टिकट्स
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के आसपास कई घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। एक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते कीमतों में कमी आई है। ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला कि घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराए में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है।
बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट किराया 38% घटा
इस साल बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था। चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है। मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।
इन रूट्स पर भी घटा किराया
दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट्स पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।
क्राइम
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, जालंधर से पकड़ा गया जीशान अख्तर
जालंधर: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। घटना से जुड़ा चौथा आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। जीशान जालंधर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जीशान अख्तर 2022 में गिरफ्तारी के बाद जब जेल गया था, तब पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। इसके बाद जब वह जेल से बाहर आया तो मुंबई चला गया था। जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर इलाके के शकर गांव का रहने वाला है।
2022 में किया गया था गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस ने साल 2022 में जीशान अख्तर को हत्या और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था। इसी दौरान पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 7 जून को जेल से छूटने के बाद जीशान अख्तर सबसे पहले हरियाणा के कैथल में गुरमेल के घर गया। उसके बाद ऑर्डर मिलने के बाद शूटर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर तीनों शूटरों को निर्देश दे रहा था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जीशान अख्तर ने ही किराए के कमरे समेत दूसरे लॉजिस्टिक सपोर्ट की व्यवस्था की थी।
इसी साल जेल से निकला था बाहर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर पटियाला जेल में बंद था। जीशान इसी साल 7 जून को जेल से बाहर आया था। आरोपी जीशान अख्तर की उम्र महज 21 साल है। आरोपी इतना शातिर था कि 2022 में विदेशी नंबर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा गया था। जीशान ने गांव ही सरकारी स्कूल से 10वीं तक ही पढ़ाई की है। आरोपी के पिता मुहम्मद जमील टाइल ठेकेदार का काम करते हैं। आरोपी जीशान का भाई पिता के साथ ही काम करता है।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार