Connect with us

देश-विदेश

पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट में बदलाव तय, 4 मंत्रियों का कट सकता है पत्ता, इन 5 विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद

Published

on

SHARE THIS

पंजाब में भगवंत मान की सरकार में मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार चार मंत्रियों से मंत्रालय छीना जा सकता है। वहीं, चार से पांच नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिन चार मंत्रियों को हटाया जा सकता है, उनमें गगन अनमोल मान, लाल चंद कथारूचक, बलकार सिंह और ब्रह्म शंकर जिम्पा शामिल हैं। वहीं, चार से पांच नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता। इनमें दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, बरिंदर गोयल, तरनप्रीत सिंह सोंध, जीवनजोत कौर, हरदीप सिंह मुंडियां शामिल हैं।

शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो चुकी है। सोमवार (23 सितंबर) को पंजाब के गवर्नर हाउस में शाम लगभग 5:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

पंजाब सरकार मंत्रीमंडल
मंत्रीमंत्रालयविधानसभा क्षेत्र
भगवंत मानमुख्यमंत्रीधुरी
सरदार हरपाल सिंह चीमावित्त, योजना, कार्यक्रम कार्यान्वयन, उत्पाद शुल्क एवं कराधानदिरबा
सरदार हरभजन सिंह ईटीओलोक निर्माण (बी एंड आर), विद्युतजंडियाला
सरदार कुलदीप सिंह धालीवालएनआरआई मामले, प्रशासनिक सुधारअजनाला
डॉ. बलजीत कौरसामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकासमलौट
लाल चंदखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वन, वन्य जीवनभोआ
सरदार लालजीत सिंह भुल्लरपरिवहन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतपट्टी
ब्रमशंकर (जिम्पा)राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति और स्वच्छताहोशियारपुर
सरदार हरजोत सिंह बैंसतकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षाआनंदपुर साहिब
अमन अरोड़ानवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, शासन सुधार एवं शिकायतों का निवारण, रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षणसुनाम
डॉ. बलबीर सिंहस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, चुनावपटियाला ग्रामीण
सरदार चेतन सिंह जौरामाजरारक्षा सेवा कल्याण, स्वतंत्रता सेनानियों का कल्याण, बागवानी, सूचना एवं सार्वजनिक सुधारसमाना
कुमारी अनमोल गगन मानपर्यटन एवं संस्कृति मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम, आतिथ्यखरड़
सरदार बलकार सिंहस्थानीय सरकार, प्रशासनिक मामलेकरतारपुर
सरदार गुरमीत सिंह खुदियांकृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विकास, खाद्य प्रसंस्करणलांबी

भगवंत मान मंत्रीमंडल में हैं दो महिलाएं

पंजाब सरकार के मौजूदा मंत्रीमंडल में मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कुल 15 मंत्री हैं। इनमें सिर्फ दो महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, सोमवार को मंत्रीमंडल में बदलाव के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 16 हो सकती है। अब तक यह साफ नहीं है कि जिन मंत्रियों को बरकरार रखा जा रहा है उनके विभागों में बदलाव या कटौती होगी या फिर उन्हें जस का तस रखा जाएगा।

 

SHARE THIS

देश-विदेश

हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, इस बार दीपावली के आसपास कई रूट्स पर 25% तक सस्ते हैं टिकट्स

Published

on

SHARE THIS

हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के आसपास कई घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। एक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते कीमतों में कमी आई है। ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला कि घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराए में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है।

बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट किराया 38% घटा

इस साल बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था। चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है। मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।

इन रूट्स पर भी घटा किराया

दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट्स पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, जालंधर से पकड़ा गया जीशान अख्तर

Published

on

SHARE THIS

जालंधर: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। घटना से जुड़ा चौथा आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। जीशान जालंधर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जीशान अख्तर 2022 में गिरफ्तारी के बाद जब जेल गया था, तब पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। इसके बाद जब वह जेल से बाहर आया तो मुंबई चला गया था। जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर इलाके के शकर गांव का रहने वाला है।

2022 में किया गया था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस ने साल 2022 में जीशान अख्तर को हत्या और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था। इसी दौरान पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 7 जून को जेल से छूटने के बाद जीशान अख्तर सबसे पहले हरियाणा के कैथल में गुरमेल के घर गया। उसके बाद ऑर्डर मिलने के बाद शूटर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर तीनों शूटरों को निर्देश दे रहा था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जीशान अख्तर ने ही किराए के कमरे समेत दूसरे लॉजिस्टिक सपोर्ट की व्यवस्था की थी।

इसी साल जेल से निकला था बाहर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर पटियाला जेल में बंद था। जीशान इसी साल 7 जून को जेल से बाहर आया था। आरोपी जीशान अख्तर की उम्र महज 21 साल है। आरोपी इतना शातिर था कि 2022 में विदेशी नंबर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा गया था। जीशान ने गांव ही सरकारी स्कूल से 10वीं तक ही पढ़ाई की है। आरोपी के पिता मुहम्मद जमील टाइल ठेकेदार का काम करते हैं। आरोपी जीशान का भाई पिता के साथ ही काम करता है।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

जिस रूट से होती है आर्मी ट्रेनों की आवाजाही वहां रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप

Published

on

SHARE THIS

रूड़की: इन दिनों देश में रेल पटरियों पर अवरोधक या फिर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश हो रही है। अब उत्तराखंड के रुड़की में रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को पलटाने की साजिश के तहत रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे गए थे। जिस ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला उससे सेना के समान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट होना था। लोको पायलट की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

जानकारी के मुताबिक रुड़की के ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एलपीजी का सिलेंडर मिला। मालगाड़ी के लोको पालयट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी  मुरादाबाद स्थित रेलवे कंट्रोल रूम के अधिकारियों को दी। इस सूचना के बाद तुरंत रेलवे का अमला मौके पर पहुंचा और ट्रैक पर से गैस सिलेंडर को हटाया गया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

आरपीएफ ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक पर करीब पांच किमी तक सघन चेकिंग अभियान चलाया।अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि गैस सिलेंडर ट्रैक पर किसने रखा था। गैस सिलेडर को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास रखवा दिया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

आर्मी की ट्रेनों का होता है मूवमेंट

जिस स्थान पर रेलवे ट्रैक के पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिला है। उससे थोड़ी दूर बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर का हेडक्वॉर्टर भी है। इस स्टेशन से सेना का मूवमेंट होता रहता है। यहीं से मालगाड़ी के जरिये सेना के वाहन और जवान दूसरी पोस्ट पर जाते हैं। यहां पर सेना के लिए अलग से रेलवे ट्रैक भी बिछा हुआ है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending