खबरे छत्तीसगढ़
स्कूल बसों की चेकिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण 25 जून को

अजीत सिह राजपूत बेमेतरा 20 जून 2023 : प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र 2023-24 26 जून 2023 से प्रारंभ होने जा रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी के दिशा निर्देशानुसार स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन हेतु छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 28 नवंबर 2015 के माध्यम से स्कूल बसों का निर्धारित मापदण्ड के अनुसार 25 जून 2023 को शास. पी.जी. कॉलेज ग्राउंड बेमेतरा में स्कूल बस चेकिंग एवं चालक-परिचालक का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण निर्धारित किया गया है।
जिला बेमेतरा के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त स्कूल संचालकों को बसों एवं चालक/परिचालक एवं समस्त दस्तावेज सहित 25 जून 2023 को प्रातः 09.00 बजे शास. पी.जी. कॉलेज ग्राउंड कोबिया बेमेतरा में उपस्थित होकर बसों एवं वाहन चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच कराने को कहा गया है। निर्धारित तिथि में स्कूल बसों के निरीक्षण हेतु उपस्थित नही किये जाने की स्थिति में रैंडम निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
खबरे छत्तीसगढ़
भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

रायपुर: भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.
पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.
मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.
उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.
खबरे छत्तीसगढ़
रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

रायपुर : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

रायपुर : छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
- राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
- मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
- छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे