खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन जशपुर के जिला संयोजक बने :संतोष टांडे
कोमल ग्वाला अमनपथ ब्यूरो चीफ जशपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री संतोष टांडे जिला जशपुर( छ ग ) को , जिला जशपुर के अधिकारी /कर्मचारियों के हितवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा द्वारा श्री टांडे को जिला संयोजक जशपुर बनाए जाने पर जिला जशपुर के फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी और अधिकारी संगठनों बधाई दिया जिसमे – फेडरेशन के महासचिव श्री राजेश अम्बस्ट, शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रसाद,पशु चिकत्सा क्षेत्रधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष के के पटेल, तृतीय वर्ग शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोहन राम भगत, स्वास्थ्य संयोजक संघ के जिलाध्यक्ष संघ के श्री सुभाष शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पी आर अजय, लोक अभियंता संघ श्री पाल सर, न्यायालयिन्न कर्मचारी संघ के श्री साहू जी, महिला एवं बाल विकास संघ के पुष्पलता सिंह,फेडरेशन के तहसील संयोजक पत्थलगांव श्री भीमसेन स्वर्णकार,दुल्दुला संयोजक श्री नेहरू सोनी,कुनकुरी संयोजक श्री अरविन्द मिश्रा,बगीचा संयोजक श्री बालदेव ग्वाला, फरसाबहार संयोजक अविनाश शर्मा, शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री जुनश एक्का,क्रांतिकारी शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश बंजारे, सहित विभिन्न संगठनों से बधाई के साथ हर्ष व्यक्त किया.
संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर ने बताया कि जशपुर जिला के कर्मचारी अधिकारियों के विभिन्न मांगों समस्याओं के लिए अब संतोष टांडे जी अपने गृह जिला में पहले से अधिक सक्रिय होकर कार्य करेंगे,श्री संतोष टांडे एक अनुभवी कुशल संगठक और कर्मचारी नेता हैं , ज्ञात हो कि अभी शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण और नया सेटअप लागू करने की शासन की तैयारी से बहुत शिक्षक आतिशेष होने वाले हैं कई स्कूल बंद हो जाएंगे , शिक्षा के गुणवता पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि 2008 और 2014 के सेटअप की तुलना में वर्तमान सेटअप में शिक्षकों की संख्या घट जाएगी जिसका कड़ा विरोध किया जायेगा.
खबरे छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया
रायपुर, 11 सितम्बर, 2024:जिला कबीरधाम के ग्राम रानी सागर के पास आज एक दुःखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे, घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया और अस्पताल में बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राजीव स्मृति पहुंचकर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रायपुर, 11 सितम्बर 2024:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राजीव स्मृति पहुंचकर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने वन शहीद स्मारक का किया अनावरण
वन तथा वन्यप्राणी और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वन शहीदों की स्मृति में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय वन शहीद दिवस.
दो मिनट का मौन रखकर सभी ने वन शहीदों को किया नमन
इस मौके पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, वन बल प्रमुख श्री व्ही श्रीनिवास राव भी मौजूद.
खबरे छत्तीसगढ़
वन विभाग में खेल कोटे के तहत वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ
रायपुर, 11 सितंबर 2024:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर अब राज्य में वन विभाग ने खेल कोटे के तहत 41 वन रक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। यह भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, शूटिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, कबड्डी और एथलेटिक्स जैसे खेलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत पदों का वितरण इस प्रकार है- हॉकी के लिए 3, क्रिकेट और बैडमिंटन के लिए 2-2, शूटिंग के लिए 1, वॉलीबॉल के लिए 7, बास्केटबॉल के लिए 4, तैराकी के लिए 1, फुटबॉल के लिए 3, भारोत्तोलन के लिए 5, कबड्डी के लिए 6 और एथलेटिक्स के लिए 7 पद उपलब्ध हैं। चयन प्रक्रिया के लिए बुलाए गए पात्र उम्मीदवारों की सूची वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में वन रक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया रायपुर के प्रमुख खेल स्थलों और मैदानों में आयोजित की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण वन विभाग के अधिकारियों की समिति, विभाग के नोडल अधिकारियों और संबंधित खेल संघों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन उनके स्टैमिना और खेल कौशल के आधार पर किया जाएगा, जिससे केवल सर्वश्रेष्ठ और शारीरिक रूप से सक्षम उम्मीदवारों को ही इन पदों के लिए चुना जा सके। यह भर्ती न केवल खेलों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि खिलाड़ियों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने का अवसर भी प्रदान करता है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सुयश हॉस्पिटल के डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितीन, डॉ गगन और डॉ मोहन पर लगा गंभीर आरोप… आया ये फैसला
-
आस्था7 days ago
17 सितंबर को बना दुर्लभ संयोग, अनंत चतुर्दशी-विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन, जानें शुभ मुहूर्त..
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया