Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी हुए रिटायर

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी शुक्रवार को रिटायर हो गए. अपने 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने कुल 35 हजार 747 मामलों का निराकरण किया, जिसमें से 540 नजीर बने. चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में हुए विदाई समारोह में जस्टिस भादुड़ी ने कहा कि यह ईश्वर और परिजनों के आशीर्वाद से संभव हो सका. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट उनके जीवन के स्कीम में नहीं है. हालांकि वे कल से कोर्ट में नहीं बैठेंगे, लेकिन विधि के क्षेत्र में सक्रियता बनी रहेगी.

जस्टिस गौतम भादुड़ी का विदाई समारोह चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के कोर्ट रूम में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में सीजे सिन्हा ने जस्टिस भादुड़ी के कार्यकाल पर अपनी बात रखते हुए न्यायपालिका में उनके योगदान की सराहना की. इसके बाद महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल और डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने अपनी बातें रखीं.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मोटरसाइकिल सवार आनियंत्रित होकर गिरे 13 वर्षीय बालक की हुई मौत

Published

on

SHARE THIS

 

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा मुख्य मार्ग के माझापारा में मंगलवार की देर शाम 7 बजे मोटरसायकल सवार आनियंत्रित होकर झाड़ी में गिर पडे। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे 13 वर्ष बालक का सिर बीजली खम्भे से टकरा गया। सर में गंभीर चोट लगने कारण बालक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे चालक को मामूली चोटे आई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विफ़न पिता खीरू गोंड 19 वर्ष साकिन ग्राम मदनपुर अपने चचेरे भाई नरेंद्र पिता शिव गोंड 13 वर्ष के साथ किसी कार्य वश मोटरसायकल से ग्राम केवरा आए हुये थे। अपने गृह ग्राम लौट रहे थे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। बुधवार को लखनपुर पुलिस ने मकतुल के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भीषण सड़क हादसा: ट्रक से भिड़ी एम्बुलेंस, 2 मेडिकल स्टाफ की मौके पर हुई मौत, 6 की हालत गंभीर

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर  : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिले के किलेपाल क्षेत्र में करीब 5 बजे एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वही घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस किरंदुल स्थित NMDC अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज एक मरीज को लेकर जा रही थी. एम्बुलेंस में मरीज के अलावा कुल 8 लोग सवार थे. इसी दौरान कोडेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रहे हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना: रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया है. वहीं आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच फ्लाइट की जांच में जुटे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, विमान में 187 यात्री और 6 क्रू स्टाफ मौजूद थे. इन सभी की सुरक्षा के मद्देनजर विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जांच पूरी होने और सुरक्षित अपने निर्धारित स्थान पर जाने का इंतेजार कर रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending