खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में
रायपुर : निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्णरूप से तैयार करने के उद्देश्य से इसका आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। सभी हाई और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड के पहले शत प्रतिशत कोर्स पूरा करना होगा।
निजी स्कूलों के संचालक परीक्षा परिणाम बेहतर करने कई तरह के उपाय अपनाते हैं। वहीं लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह के उपाय नहीं अपनाए जाते।
जिसके कारण कई बार सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ जाते हैं। निजी स्कूल की तुलना में सरकारी शिक्षकों पर अधिक खर्च किए जानेते है।
इस के बाद भी अधिकांश स्कूलों में परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहता है। व्यवस्था को सुधारने और परीक्षा परिणाम बेहतर का है यह प्रयास।
उद्देश्य से सरकार ने प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
अच्छे परिणाम के उद्देश्य से प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
प्री बोर्ड के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को दसवीं और बारहवीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है।
सरकारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर ले।
खबरे छत्तीसगढ़
छात्र-छात्राओं ने स्कुल गेट में ताला लाकर 2 घंटे किये प्रदर्शन,डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य,शिक्षक को यथावत रखने किया आदेश जारी,छात्रों ने मीडिया का किया धन्यवाद
बिर्रा :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा प्रभारी प्राचार्य प्रकाश रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने कि मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने सुबह 10 बजे से ही स्कूल गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन करने लगे,वहीं 2 घंटे तक छात्र-छात्राएं डटे रहे,वहीं मीडिया में इसकी खबर चलने पर प्रशासन हरकत में आया और सक्ती डीईओ ने तत्काल आदेश जारी कर प्रभारी प्राचार्य,शिक्षक को यथावत रखने बच्चों कि मांग को मान ली है,वहीं छात्रों ने मीडिया को भी ध्यान दिया है।
दरअसल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा प्रभारी प्राचार्य प्रकाश रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने कि मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था ,वहीं 3 दिनों में इसपर उचित कार्यवाही नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन कि बात कहीं हैं, वहीं 3 दिन बीत जाने पर भी आदेश जारी नहीं होने पर छात्र-छात्राएं आज भड़क गये और सुबह 10 बजे स्कूल गेट में ताला जड़कर धरना करने लगे,वहीं मीडिया में इसकी खबर चलने से प्रशासन हरकत में आया और डीईओ द्वारा यथावत रखने आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब हो कि सक्ती डीईओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद रात्रे (व्याख्यात जीव विज्ञान) और शिक्षक रोहित साहू (विज्ञान सहायक) को उनके मुल पदस्थापना से हटाकर प्रभारी प्राचार्य को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हसौद और शिक्षक को शासकीय हाईस्कूल चिस्दा स्थानतरण कर दिया ।इसकी जानकारी जब छात्र-छात्राओं को हुई तो उन्हें अपनी पढाई प्रभावित होने कि चिंता सताने लगे जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
राजनितिक दबाव से हटाये गये थेऊ प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दवाब में प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को हटाया गया था,यहां स्कूल में कुछ लोग अपनी राजनिती रोटी सेकना चाहते हैं,उन्हें बच्चों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है।
दरअसल कुछ महीने पहले विघालय के ही कुछ बच्चों द्वारा CCTV में तोड़फोड़ किया गया था,जिसमें एक छुटभैये नेता का बेटा भी शामिल था,जिसकी जानकारी प्रभारी प्राचार्य को होने पर तोड़फोड़ करने वाले छात्रों और उसके अभिभावक को विघालय बुलाकर सख्त हिदायत दिया था,तब भविष्य में इसतरह कि गलती नहीं करने का बात उनके द्वारा कही गई यह सब बात छुटभैये नेता को नगवर गुंजरी और कुछ बच्चों को ढाल बनाकर प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक कि पढाई नहीं कराने कि झुठी शिकायत करा दी और अपने राजनीति का पहुंच दिखाकर उनको यहां से हटवाने का आदेश भी जारी करा दिया,जिससे बाकी बच्चों को अपने भविष्य कि चिंता सता रही थी।
वहीं आज आक्रोशित छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने कि मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया वहीं धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि ऐसे राजनीति करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
मीडिया का किया धन्यवाद
वहीं छात्र-छात्राओं ने मीडिया का भी धन्यवाद किया है, छात्रों ने कहा कि हमारी मांगों को मीडिया ने लगातार प्रशासन को अवगत कराया जिससे आज हमारी मांग पूरी हो गई इसके लिये मीडिया के लोगों को धन्यवाद देते हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
सिंघाभेड़ी स्कूल में भव्य बालमेला का आयोजन
अंबागढ़ चौकी: बाल दिवस के अवसर पर विकासखंड के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंघाभेड़ी के प्रांगण में भव्य बालमेला का आयोजन किया गया। उक्त बालमेला में हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थी,शिक्षकगण एसएमडीसी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए। बालमेला का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक निर्मलकर, सरपंच लालेश्वरी चंद्रवंशी, प्राचार्य रुपेश तिवारी, शाला प्रबंध समिति के सदस्य सूर्यप्रकाश ठाकुर जीरजोधन पटेल ,भुनेश्वरी साहू,आनंदी साहू, पन्ना सोनी राजेंद्र मेश्राम ,मोहिनी साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पूजन अर्चन के साथ किया गया। प्राथमिक , माध्यमिक एवं उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोरंजक एवं प्रेरणास्पद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वनिर्मित पकवान एवं व्यंजनों के स्टॉल लगाया गया। बाल मेला में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त स्टाल में जाकर बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री क्रय कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कई वर्षों बाद आयोजित इस बालमेला प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के नैसर्गिक प्रतिभा का विकास होता है इसलिए समय-समय पर इस तरह का आयोजन अवश्य होना चाहिए सभी अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एवं ग्रामीण जनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। संस्था के प्राचार्य रुपेश तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए बाल मेला को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं ,शिक्षक शिक्षिकाओं ,शाला प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज देवांगन के द्वारा किया गया।
खबरे छत्तीसगढ़
नवंबर के आखिरी हफ्ते में साय मंत्रिमंडल का विस्तार संभव
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट का विस्तार उप चुनाव के परिणाम के बाद लगभग तय हो गया है। साय कैबिनेट में अभी दो मंत्री बनाए जाएंगे। विधायकों में से एक नए और एक पुराने चेहरे को मंत्री बनाने की रणनीति बनी है। 11 महीने में साय कैबिनेट के विस्तार नहीं होने की मुख्य वजह शीर्ष नेताओं में आपसी सहमति नहीं बन पाना माना जा रहा है।
साय की कैबिनेट में नए मंत्री के दावेदार विधायकों में राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और गजेंद्र यादव हैं। रायपुर-दक्षिण के विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद बनने के बाद से साय कैबिनेट में दो मंत्री के पद खाली हैं।
बृजमोहन के इस्तीफे के बाद से स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री संभाल रहे हैं। ऐसे में अब मंत्रिमंडल के विस्तार के संकेत हैं। विभिन्न विभागाें की मानिटरिंग के लिए अलग से मंत्री होना जरूरी है। बतादें कि 23 नवंबर को रायपुर-दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के परिणाम आएंगे।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया