खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पहली शीतलहर शुरू: बढ़ने लगी ठंड
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पारा गिरने के साथ ही ठंडी बढ़ने लगी है। इसी के साथ विंटर सीजन-2024 की पहली शीतलहर उत्तरी छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई है। सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर मंगलवार को शीतलहर चली। यहां रात का तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री नीचे पहुंच गया है। अंबिकापुर में पारा 8.8 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, रायपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी अच्छी ठंड पड़ रही है। आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री तक की क्रमिक गिरावट आएगी। इससे ठंड में और बढ़ोतरी होगी। अंबिकापुर और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग में उत्तर, उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट हुई है। इसके अलावा मैनपाट, सामरी के कई इलाकों में भी तीन-चार दिनों से ठिठुरा देने वाली ठंड पड़ रही है।
यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री तक पहुंच गया है। पेंड्रारोड में भी पारा 11.8 डिग्री पहुंच गया है। यह सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। मैदानी इलाकों में दुर्ग में खासी ठंड महसूस की जा रही है। यहां न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम है। राजधानी रायपुर में अभी हल्की ठंड है। यहां न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम है। सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य तौर पर नार्मल से नीचे पहुंच जाता है। इस स्थिति में रात काफी ठंडी हो जाती है। सुबह दिन निकलने के बाद तापमान में वृद्धि होती है। हवा में ठंडकता बनी रहने और शुष्क हवा के लगातार आने से दिन का तापमान भी तेजी से बढ़ नहीं पाता। यह सामान्य के आसपास या उससे नीचे रहने लगता है। इस समय प्रदेश में यही स्थिति है। ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान भी सामान्य से कम है। बिलासपुर में दिन का तापमान 28.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।
खबरे छत्तीसगढ़
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने प्रधानमंत्री आावास के 20 हितग्राहियों को सौंपी चाबी
गरियाबंद 21 नवम्बर 2024 : महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी बुधवार 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों के 20 हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस योजना से ज़रूरतमंद लोगों को खुद का घर मिल रहा है। हितग्राहियों को पी.एम. आवास योजना से पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। हितग्राहियों ने बताया कि वे पहले मिट्टी और खपरैल वाले घर में रहते थे। इस कारण बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी टपकने की समस्या रहती थी और ज़मीन भी गिला होने से फिसल के गिरने आदि डर रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छे और सुरक्षित जगह रहने का सहारा मिलेगा है। इस योजना से मुझे बहुत सी समस्याओं से मुक्ति मिली है। उन्होंने उत्साहपूर्वक बताया कि खुद का पक्का घर बन जाने से अब बहुत बड़ी चिंता से मुक्ति मिली है। इसी तरह राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक ‘‘हमर शौचालय-हमर सम्मान’’ अभियान चलाया जा रहा है। सांसद श्रीमती चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का प्राशसकीय स्वीकृति आदेश पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
क्राइम
राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में हुई चाकूबाजी
रायपुर : देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चाँदनी चौक के आगे में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिनार खान शंकर नगर निवासी नाम के युवक ने विजय दुबे को किसी बात को लेकर पहले मारपीट की फिर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।
छुटभैया नेता का गुर्गा है मिनार खान जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
खबरे छत्तीसगढ़
फसल में आगजनी की घटना,किसान को भारी नुकसान
बीजापुर : जिले में बीती रात एक किसान की महीनों की मेहनत से हुई फसल जलकर खाक हो गई. यह घटना जिले के उसूर क्षेत्र की है जहां किसान रमेश चापडी ने 2 लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की थी और कटाई के बाद लाखों का धान ब्यारे में रखा था.
सुबह जब वे वापिस ब्यारे में गए तो पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी और आग तब भी जल रहा था. किसान ने घटना की जानकारी पटवारी और पुलिस में दी. जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
इस घटना को लेकर एसडीएम भूपेंद्र गावरे ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है. खेत में कितनी जमीन और फसल जली है, इसका आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरबीसी 6(4) के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं फसल बर्बाद होने से किसान अब कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित है. हालांकि प्रशासन की ओर से जल्द मदद मिलने की उम्मीद है.
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन