आस्था
आज मनाई जा रही है छोटी दिवाली, इस दिन कितने दीये जलाने चाहिए? जानें सही नियम
छोटी दिवाली का त्यौहार दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाता है। आज यानी कि 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जा रही है। इस दिन दिवाली की तरह ही दीये जलाए जाते हैं लेकिन इसकी संख्या सीमित रहती है। छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण और यम देवता की पूजा की जाती है। कहते हैं कि इस दिन यम देव के नाम पर दीया जलाने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। तो आइए जानते हैं कि छोटी दिवाली के दिन कितन दीये जलाने चाहिए और इसके नियम क्या है।
छोटी दिवाली पर कितने दीये जलाएं?
हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी और नरक चौदस के नाम से भी जाना जाता है। छोटी दिवाली के दिन 14 दीये जलाने का विधान है। छोटी दिवाली के दिन जलने वाले इन 14 दीपक की संख्या घर के मंदिर के आगे जलने वाले दीये से अलग होती है।
छोटी दिवाली के दिन इन नियमों का करें पालन
छोटी दिवाली के दिन सबसे पहले अपने इष्ट देव या घर में स्थापित देवी-देवता के आगे घी का दीपक जलाएं। छोटी दीवाली के दिन एक दीया यम देव के नाम से जलाया जाता है। वहीं दूसरा दीया मां काली के नाम, तीसरा दीया भगवान कृष्ण के नाम पर जलाया जाता है। वहीं चौथा, पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार और घर की पूर्व दिशा में जलाया जाता है। इसके अलावा छोटी दिवाली के दिन किचन, छत, सीढ़ियों के पास सरसों तेल वाला दीया जलाना भी जरूरी है। छोटी दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार, बाहर, चौराहे और खाली स्थान पर भी दीया रखा जाता है। दक्षिण दिशा यम देव की मानी जाती है तो छोटी दिवाली के दिन इस दिशा को साफ-सुथरा रखें। दक्षिण दिशा में यम देव के नाम का दीया जलाया जाता है। ध्यान रखें कि छोटी दिवाली के दिन ऐसी जगह दीया रखें जहां किसी के पैर न लगें। वहीं यम का दीपक दरवाजे या घर के बाहर रखकर ही जलाना चाहिए।
छोटी दिवाली 2024 पूजा मुहूर्त
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ- 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त- 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर
छोटी दिवाली 2024 तिथि- 30 अक्टूबर
छोटी दिवाली पर पूजा शुभ मुहूर्त- 30 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजकर 41 मिनट से 7 बजे तक रहेगा
आस्था
उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुई छठ पूजा, जानें पारण का सही नियम
आज छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन है। इस दिन उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य को दिया जाता है, जिसे उषा अर्घ्य भी कहा जाता है। बता दें कि छठ महापर्व चार दिनों तक चलता है। इस दौरान व्रती महिलाओं को कई नियमों का पालन करना होता है। पहले दिन नहाय खाय होता है जिसमें व्रती को स्नान कर सात्विक आहार खाना होता है। दूसरे दिन खरना होता है इस दिन शाम के समय गुड़, दूध और चावल वाली खीर बनाई जाती है। खरना के दिन पूरा दिन निर्जला व्रत रखा जाता और शाम के समय खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करती हैं। तीसरे दिन डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद आखिरी दिन दूसरा अर्घ्य उगते सूर्य को दिया जाता है। इसी दिन छठ व्रत का पारण भी किया जाता है। तो यहां जानिए कि उषा अर्घ्य के दिन सूर्योदय का समय क्या रहेगा और पारण करते समय सबसे पहले क्या ग्रहण करना चाहिए।
छठ व्रत क्यों रखा जाता है?
सूर्य की उपासना करने से अच्छे स्वास्थ्य और निरोगी काया की प्राप्ति होती है। वहीं छठी मैया की पूजा करने से संतान को लंबी और सुखी जीवन मिलता है। छठ का व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और जिनकी पहले से संतान है, उनकी संतान को लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। साथ ही छठ का व्रत करने वाले व्यक्ति को धन्य-धान्य की प्राप्ति होती है और उसका जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहता है। छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है।
छठ पूजा उषा अर्घ्य का समय
छठ पूजा के दिन यानी 8 नवंबर 2024 को सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 38 मिनट है। इसी दौरान व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की और अर्घ्य के बाद प्रसाद ग्रहण कर छठ व्रत का पारण किया बता दें कि जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है।
छठ व्रत का पारण कैसे करें?
छठ व्रत का पारण पूजा में चढ़ाए गए प्रसाद को खाकर करना चाहिए। ठेकुआ, केला और मिठाई आदि खाकर छठ का व्रत खोलें। ध्यान रहें कि छठ व्रत का पारण उषा अर्घ्य के बाद ही किया जाएगा। साथ ही पारण करने से पहले बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और छठी मैया का प्रसाद सभी में बांटें। इसके बाद खुद ग्रहण करें।
आस्था
जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 8 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं
आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज रात 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। आज छठ पूजा का चौथा दिन है। आज उषा अर्घ्य दिया जाएगा। साथ ही आज छठ व्रत का पारण है। आज दोपहर 12 बजकर 3 मिनट तक सभी कार्यों में सफलता दिलाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 12 बजकर 3 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 8 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि-
आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां रह सकती है लेकिन धैर्य और संयम से आप उनका समाधान निकाल ही लेंगे। अपने भाई-बहनों के साथ रिश्ते में मधुरता रखें, क्योंकि उनके द्वारा आपकी किसी खास परेशानी का समाधान हो सकता है। आज आपसी प्रयासों से पारिवारिक वातावरण सुकून भरा बना रहेगा। वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा। इस राशि के जो लोग संगीत के क्षेत्र में रुझान रखते हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
- शुभ रंग- सिल्वर
- शुभ अंक- 2
वृष राशि-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी मित्र अथवा रिश्तेदार की व्यक्तिगत समस्या को लेकर समाधान निकालेंगे। आज बातचीत करते समय शब्दों के चयन पर बहुत अधिक ध्यान रखें। आज कार्यक्षेत्र में पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेगी। हालांकि अधिकतर काम फोन द्वारा ही संपन्न हो जाएंगे। आज आपके काम करने के तरीकों में बदलाव आएगा इससे आपका काम आसान होगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक रहेगी।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 6
मिथुन राशि-
आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आपका कोई पूराना दोस्त आपको फोन कर के आपको सरप्राइज देगा, आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज अपने विचारों में सकारात्मकता बनाए रखने से अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम देगे। आज किसी योजना पर भी पारिवारिक विचार विमर्श हो सकता है। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से मानसिक शांति मिलेगी। आपकी किसी जरूरी बात पर घर वाले सहमति जतायेंगे, लोग आपका सपोर्ट करेंगे, आपको राहत मिलेगी।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 9
कर्क राशि-
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और साथ ही आपको धन कमाने का नया जरिया भी मिल सकता है। आज व्यक्तिगत व्यस्तता के साथ-साथ आप सामाजिक और पारिवारिक गतिविधियों के लिए भी उचित समय निकाल लेंगे और आपका वर्चस्व, मान-सम्मान भी बना रहेगा। पिछले कुछ समय से अपने भावी लक्ष्य के प्रति की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। आपको अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए। बेवजह के मामले सामने आ सकते हैं, इससे बच कर रहें।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 5
सिंह राशि-
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज कोई व्यक्तिगत कार्य आज संपन्न हो जाने से आप उन गतिविधियों में भी ध्यान दे पाएंगे। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल का पूरा ध्यान रखें। उनका आशीर्वाद व स्नेह आपके लिए संजीवनी का काम करेगा। घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनका दिन व्यस्तता से भरा होगा, लेकिन शाम को अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय बिताएंगी। ऑफिस के उच्चधिकारियों का सहयोग मिलने से बिगड़े काम भी बन जाएंगे।
- शुभ रंग- बैंगनी
- शुभ अंक- 8
कन्या राशि-
आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज दूसरों के मामलों में ज्यादा टोका-टाकी ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दे। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी योजनाएं बनाते समय दूसरों के निर्णय की अपेक्षा अपनी सूझ-बुझ को अधिक प्राथमिकता देंगे। आज सकारात्मक माहौल रहेगा। फोन कॉल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है। शुभचिंतक की मदद से जमीन-जायदाद संबंधी कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। आप अपने परिवार वालों को किसी बड़े रेस्टोरेंट में ट्रीट देंगे।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 1
तुला राशि-
आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज बिना सोचे-समझे किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। इस राशि के छात्रों को आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। किसी विषय को समझने में आपको अपने
सहपाठियों से सहयोग मिलेगा। आज पड़ोसी आपके कार्यों को पूरा करने में आपकी सहायता करेंगे। इससे पड़ोसियों के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 7
वृश्चिक राशि-
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। कोई उलझन जो मन में चल रही है वो आज किसी दोस्त से शेयर करने से दूर हो सकती है। आज आप अपनी योग्यता और मेहनत द्वारा कारोबार में किसी खास काम को आसानी से अंजाम देंगे। किसी पार्टी के साथ नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए बातचीत शुरू हो सकती हैं। ऑफिशियल कामों में आपकी मदद की तारीफ होगी। आपकी आध्यात्मिक और धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी। किसी मित्र-सहयोगी की सहायता से आपके बिगड़े हुए कार्य बनेंगे और पिछले दिनों किये गए प्रयासों से सफलता मिलेगी।
- शुभ रंग- मैरून
- शुभ अंक- 4
धनु राशि-
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपने गुस्से और क्रोध को नियंत्रण करके मामले को बखूबी संभाल लेंगे। आज कुछ खास लोगों से मिलने का मौका मिले तो आलस करने की बजाय तुरंत हासिल करेंगे। यह मौका आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होने वाले हैं। घर के रखरखाव तथा सब सुविधा संबंधी चीजों की खरीदारी में बेहतरीन दिन बीतेगा। छात्रों को अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी मिलेगी। इस राशि के जो लोग किसी फैक्ट्री से जुड़े बिजनेस करते हैं उनको आज ज्यादा लाभ के योग हैं। आज किसी काम में बड़ो की सलाह मिलेगी, जिसका आपको लाभ मिलेगा।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 6
मकर राशि-
आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आपने अब तक जिस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत की है उसका रिजल्ट आज आपको मिलने वाला है। आज किसी नजदीकी व्यक्ति के सलाह से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस समय अपने विचारों को सकारात्मक बनाना अति आवश्यक है। स्वभाव में शक और संशय जैसी स्थिति ना बनने दे नहीं तो आपको उलझन हो सकती है। घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए सहायक रहेगा। आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत करेंगे। आपके घर किसी जरूरी काम से किसी रिश्तेदार के आने की संभावना बन रही है।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 7
कुंभ राशि-
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आप किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जा सकते हैं। आज भाइयों के साथ अच्छा ताल-मेल बनाकर रखें। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान भी जरूर रखें। आपको अपना लक्ष्य हासिल करने में और अधिक मेहनत करनी होगी। आज कारोबार में नई शुरुआत के लिए खास संपर्क सूत्रों से कोई बेहतरीन कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। आज हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे तो आपका काम समय से पूरा हो जायेगा। आज किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, मदद लेने से आपको लाभ हो सकता है।
- शुभ रंग- आसमानी
- शुभ अंक- 1
मीन राशि-
आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज अपने खान-पान की तरफ भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। आज दिन का अधिकतर समय घर-परिवार की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में ही बीतेगा। किसी दोस्त की समस्या हल करने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी। इससे आपकी छवि और व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको आलस करने से बचना चाहिए। जितना एकाग्रचित्त हो कर काम करेंगे। आपको उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 4
आस्था
11 या 12 नवंबर, देवउठनी एकादशी कब? जानिए
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु 4 माह की निंद्रा के बाद जागते हैं. इसके बाद हर तरह का मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है. आइए आपको बताते हैं कि देवउठनी एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है? और क्यों ये दिन महत्वपूर्ण है? इस दिन किस विधि से विष्णु भगवान की पूजा करने से खास फल मिलता है. साथ ही इस दिन तुलसी विवाह का क्या महत्व है.
ये है पौराणिक कथा:कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी सबसे उत्तम एकादशी मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपने चार महीने की निंद्रा काल से जागृत होते हैं. इस एकादशी से चार दिन पहले वह निंद्रा योग में चले जाते हैं, जिसके चलते सनातन धर्म में सभी मांगलिक कार्य 4 महीने के लिए बंद हो जाते हैं, लेकिन देवउठनी एकादशी के दिन जैसे ही भगवान विष्णु अपनी निद्रा अवस्था से जागते हैं तो सभी प्रकार के मांगलिक कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाते हैं. कई लोग देवउठनी एकादशी के दिन व्रत रखते हैं.
कब है देवउठनी एकादशी: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार देवउठनी एकादशी का आरंभ 11 नवंबर को शाम के 6: 46 से होगा, जबकि इसका समापन 12 नवंबर को शाम के 04:04 पर होगा. सनातन धर्म में प्रत्येक व्रत-त्योहार उदया तिथि के साथ मनाए जाते हैं, इसलिए देव उठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा. एकादशी व्रत का पारण 13 नवंबर को सुबह 6:42 से 8:51 के बीच किया जाएगा.
देवउठनी एकादशी की पूजा का विधि:
- देवउठनी एकादशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करें.
- अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें.
- उनके आगे देसी घी का दीपक जलाकर व्रत रखने का प्रण लें.
- उनको पीला रंग के फल, फूल, वस्त्र और मिठाई अर्पित करें.
- दिन में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विष्णु पुराण पढ़ें.
- ध्यान रखें कि एकादशी का व्रत निर्जला रखा जाता है.
- शाम के समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती करें.
- इसके बाद प्रसाद का भोग लगाए.
- गरीब जरूरतमंद और ब्राह्मणों को भोजन कराए.
- व्रत के पारण के समय अपने व्रत का पारण करें.
तुलसी विवाह कराने से बनते हैं विवाह के योग: इस दिन तुलसी विवाह करने का भी विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि अगर किसी जातक के विवाह के योग नहीं बन रहे हैं, तो वह देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह विधिवत तरीके से करवाए. इस उनके विवाह के योग बनेंगे.
देवउठनी एकादशी पर जरूर करें ये काम: देवउठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. ऐसे में अगर जातक कुछ विशेष उपाय करें, तो उनके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी और उनके विवाह के योग सहित जीवन में तरक्की के बनेंगे.
- अगर किसी भी जातक के कारोबार में कोई बाधा हो रही हो तो वह दूध में केसर डालकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. माना जाता है कि ऐसा करने से उसकी परेशानियां दूर होगी और उसके करियर और कारोबार में वृद्धि होगी.
- अगर किसी जातक के कुंडली में विवाह संबंधित परेशानी हो रही है तो वह इस एकादशी के दिन हल्दी पीला चंदन और केसर को मिलाकर भगवान विष्णु को तिलक करें. उनको पीले रंग के फल, फूल, मिठाई अर्पित करे. माना जाता है कि ऐसा करने से जातक के विवाह के योग बनेंगे और सभी बाधा दूर होगी. इस दिन तुलसी का विवाह करवाना भी शुभ होता है, जिससे विवाह के योग बनते हैं.
- देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से और पेड़ के नीचे दीपक जलाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- एकादशी के दिन तुलसी माता की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. अगर किसी को धन की कमी आ रही है या आर्थिक तौर पर कमजोर है तो वह तुलसी माता के आगे देसी घी का दीपक जलाकर माता की आरती करें. कच्चे दूध में गन्ने का रस मिला कर तुलसी माता को अर्पित करें. ऐसा करने से उस व्यक्ति के घर में धन की कमी नहीं होगी. उसके सभी कष्ट समाप्त हो जाएंगे.
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- आस्था5 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति