खबरे छत्तीसगढ़
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पहुंची कोरवा बाहुल्य ग्राम टेढ़ासेमर,दाहीडांड

अनिता गर्ग अमन पथ धरमजयगढ़ : दिनांक 21.06.2023 दिन-बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 मधुलिका सिंह ठाकुर महोदया द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची, जो कि धरमजयगढ़ मुख्यालय से 65 कि.मी. दूर पहाड़ो पर बसा कोरवा बाहुल्य पहुच-विहीन ग्राम टेढा़सेमर,गेरूपानी एवं दाहीडांड में महोदया द्वारा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिये हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को संभावित प्रसव तिथि के 15 दिन पूर्व सिविल अस्पताल के बर्थ वेटिंग वार्ड में भर्ती कराने हेतु एवं कुपोषित बच्चों को चिंहाकित कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने हेतु आर0एच0ओ0 को निर्देशित कर वहां के जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ मौसमी बीमारी एवं डायरिया होने पर ओ0आर0एस0 पाउडर का घोल किस प्रकार बनाकर पीना है जिसकी जानकारी महोदया द्वारा दी गयी साथ ही पीने के पानी में क्लोरिन की दवा डालने हेतु कहा गया एवं सर्पदंश होने पर झाड़फूक नहीं कराने एवं मरीज को तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतु ले जावें, दहीडांड के मितानिन को पर्याप्त मात्रा दवाईयां रखने के लिये निर्देशित किया गया।
अंत में महोदया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापू का निरीक्षण किया गया जिसमें रिफर केसों की जानकारी एवं पंजी संधारण करने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदया के साथ डाॅ0बी0एल0 भगत, खंड चिकित्सा अधिकारी,श्री भास्कर देवांगन, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एवं स्वास्थ्य विभाग धरमजयगढ़ के अन्य स्टाफ मौजूद रहें।
खबरे छत्तीसगढ़
रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

रायपुर : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

रायपुर : छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
- राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
- मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
- छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव