Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 6वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। ट्रिपल आईटी के ऑडिटोरियम में आयोजित इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश और एचएनएलयू के कुलाध्यक्ष न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने की। इस मौके पर एचएनएलयू के कुलाधिपति और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम में राईट नेचर एण्ड सस्टेनेबिलिटी और एचएनएलयू जर्नल ऑफ लॉ एण्ड सोशल साइंसेस नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। दीक्षांत समारोह में विधि में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 152 विद्यार्थियों और स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 55 छात्रों के साथ दो विद्यार्थियों सुश्री देबमिता मंडल और श्रद्धा राजपूत को एचएनएलयू की फैकल्टी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्रदान की गई।

कार्यक्रम में 13 यूजी और 3 पीजी छात्रों को उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 36 स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इन पदकों में चांसलर का स्वर्ण पदक, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा के लिए विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक, छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल स्वर्ण पदक, स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा स्वर्ण पदक, स्वर्गीय शांति देवी अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक, श्री विद्याधर मिश्र स्मृति स्वर्ण पदक, दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, स्वर्गीय हमीदुल्लाह खान पूर्व विधायक कबीरधाम स्वर्ण पदक, स्वर्गीय के. पी. मुंशी स्वर्ण पदक, सैयद वकील अहमद रिजवी स्वर्ण पदक शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और एचएनएलयू कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य जस्टिस एम. आर. शाह, भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सैम कोशी, न्यायमूर्ति संजय के अग्रवाल, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल के पूर्व निदेशक न्यायमूर्ति श्री गोड़ा रघुराम सहित अनेक शिक्षाविद, विधिवेत्ता, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में एक युवक की मौत

Published

on

SHARE THIS

कोंडागांव :  सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुगम करने में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के कलेक्टर कार्यालय चौक में ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

3 दिसंबर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ के दौरे पर

Published

on

SHARE THIS

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सभी की नजर 3 दिसंबर पर है। भाजपा हो या कांग्रेस…कौन होगा छत्तीसगढ़ का बदशाह, इसका पता तो मतगणना होने के बाद ही चलेगा। इसी बीच उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे यहां पर 3 दिसंबर यानी परिणाम वाले दिन शिरकत करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने वाले हैं। अहम बात यह है कि, वे पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर स्टेडियम की बिजली कनेक्शन मामले पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन में सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह दुरुस्त रखा जाए ताकि छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन हो और यहां पहुंचे मेहमान खिलाड़ी अच्छी स्मृति लेकर जाएं।

राज्यपाल के ध्यान में यह बात आई कि स्टेडियम की बिजली कनेक्शन से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में कमी रही है। इस पर उन्होंने सचिव को निर्देश दिया कि उक्त कमियों को संज्ञान में लें और व्यवस्था ठीक करें ताकि मैच के दौरान कोई व्यवधान न हो। इस पर राज्यपाल के सचिव ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया और यह सुनिश्चित किया कि मैच का आयोजन निर्बाध व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending