Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलेट से बने व्यंजनों का लिया स्वाद

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में राज्य मिलेट मिशन के स्टॉल पहुंचे और उत्पादों की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी ने मिलेट से बने व्यंजनों का भी स्वाद लिया, जिसमें रागी की लड्डू, इडली, खीर, कोदो के पकौडे़, मिलेट्स के नूडल्स और पेय पदार्थ अम्बली शामिल थे। इस दौरान मंत्रीगण समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

“56 श्याम प्रेमी” तमन्ना (खाटू वाले श्याम से मिलन की ) तृतीय खाटू धाम यात्रा के लिए हुए रवाना

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़  :  कलयुग के अवतारी बाबा श्याम खाटू नरेश का भक्ति का डंका भारत देश में ही नही अपितु विदेशों में भी बज रहा है ,ऐसे बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटू मेप्रतिदिन लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है । लोगो का मानना है की बाबा के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ लौट कर नही आता। और अचरज में डालने वाली बात या भी देखी गई है वह हिंदू ही नहीं मुस्लिम भाई भी अपनी मन्नत ले बाबा के दरबार में जा अपना शीश झुकाते हैं।

इसी कड़ी में श्री श्याम कृपा तमन्ना समिति खरसिया छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक दो तीन माह में खाटू धाम यात्रा का आयोजन करती आ रही है ।जिसकी यह तृतीय यात्रा 24 अप्रैल को रवाना हुई। जिसमें 56 श्याम प्रेमी 4100 की सहयोग राशि पर रिंगस, खाटू श्याम जी, महालक्ष्मी मंदिर, जीण माता, सालासर बालाजी, झुन्झनू रानी सती, सभी जगह एक साथ परिवार के रूप से दर्शन कराया जाएगा। इस बार इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से नही अपितु उड़ीसा के श्याम प्रेमी भी शामिल हुए। दिन प्रतिदिन श्री श्याम प्रेमी तमन्ना ग्रुप की लोक प्रियता बढ़ती ही जा रही है यह ग्रुप खरसिया के कुछ अग्रवाल समाज के नवयुवकों द्वारा श्याम भक्ति से प्रेरित हो यह संगठन बनाया गया है इस ग्रुप में शामिल श्याम भक्तों को बहुत ही श्रद्धा भक्ति और व्यवस्थित रूप से तीर्थ का दर्शन करवा लाभ दिया जाता है। यह श्याम प्रेमी तमन्ना ग्रुप श्री श्याम भक्तों को खाटू श्याम से मिलाने का सेतु है। और इसकी अगली यात्रा मई और जून मे भी है जिसकी जानकारी के लिए आप श्याम भक्त हर्ष अग्रवाल 9617617676 और अंशु अग्रवाल 8889393084 से सम्पर्क कर जानकारी और अपनी सीट बुक करवा सकते है

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

वन विभाग के कर्मचारियों ने तोड़ा आश्रम, जानिए क्या है वजह

Published

on

SHARE THIS

गौरेला :  अमरकंटक की तराई में मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली से सटे जंगलों के बीचोंबीच एकांत क्षेत्र में रमणीय स्थल रुद्र गंगा है यहां ब्रम्हलीन संत फक्कड़ बाबा के आश्रम है। संत इस स्थान पर रहकर साधना, भजन किया करते थे। 55 – 60 वर्षों से ज्यादा के समय से आश्रम है। बाबा के ब्रम्हलीन होने के बाद उनके शिष्य शत्रुघ्न पुरी ने गुरु स्थान को सम्हाल कर रखा हुआ था। उन्होंने अपने गुरु परंपरा अनुसार भजन, साधना के साथ गुरु स्थान पर रहकर पूजा पाठ में लीन रहते थे। शिष्य संत शत्रुघन पुरी ने संतों और नगरवासियों से कई बार फारेस्ट विभाग द्वारा परेशान करने की सूचना देते रहते थे। रुद्र गंगा आश्रम जाने का रास्ता अधिकारियों द्वारा कई बार बंद भी किया गया है। उन्होंने बताया कि फक्कड़ आश्रम से फारेस्ट विभाग के अधिकारियों को क्या परेशानियां थी उन्हें तक नहीं पता।

फारेस्ट विभाग द्वारा रुद्रगंगा में आश्रम को ध्वस्त कर दिया गया है। आश्रम में देख रेख करने वाले संत शत्रुघन का भी कोई अता-पता नहीं है। आश्रम में काली माता की प्रतिमा, संत धूनी और आश्रम को फारेस्ट विभाग द्वारा हटा दिया गया है। इससे अमरकंटक नगरवासी, संत संप्रदाय और आश्रम से जुड़े लोग भारी नाराज और दुखी हैं। संत समाज ने कहा यह एक आघात जैसी बात है। इसका सभी विरोध कर रहे हैं। मामले में अधिवक्ता रज्जू सिंह नेताम का कहना है की संत आश्रम तोड़ना संत विरोधी मानसिकता है। रंग महल की साध्वी शिवानी पुरी भी कहती हैं कि यह आश्रम संत तपोस्थली थी। इस आश्रम के जुड़े लोग इस घटना से काफी नाराज हैं और आगे कदम उठाने की बात कह रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा एप: 3 आरोपियों को मिली 30 अप्रैल तक की रिमांड

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्‍तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप मामले की जांच में अब तेजी आने की उम्‍मीद की जा रही है। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब इस मामले की जांच राज्‍य की एजेंसी ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी कर रही है। ईओडब्‍ल्‍यू ने इस मामले के कुछ आरोपियों को दूसरे राज्‍यों में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। अब इन आरोपियों का पहले से जेल में बंद आरोपियों के साथ आमना- सामना कराए जाने की तैयारी है। आरोपियों को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जाएगी।

ईओडब्‍ल्‍यू ने इस मामले की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों की रिमांड के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन लगाया था, जिसे आज कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अफसरों के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू ने निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, हवाला कारोबारी सुनील दम्‍मानी और सतीश चंद्राकर की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने इन आरोपियों की 6 दिन की रिमांड मंजूर कर दी। अब इन आरोपियों को ईओडब्‍ल्‍यू जेल से बाहर लेकर आएगी और 30 अप्रैल तक अपनी हिरासत में रखेगी। इन तीनों का दिल्ली और पुणे से गिरफ्तार राहुल वकटे और रितेश यादव के साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ किया जाएगा। बता दें कि राहुल और रितेश अगस्त 2023 में चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से फरार थे।

दोनों से पूछताछ में पता चला कि राहुल वकटे हवाला के जरिये ही पैसे प्राप्त कर चन्द्रभूषण वर्मा और सतीश वर्मा तक पहुंचाता था। दूसरा आरोपी रितेश यादव पुणे में महादेव एप सट्टा का पैनल संचालन करता था। जांच में ये भी पता चला है कि राहुल वकटे के नाम से 3 रजिसटर्ड फर्म भी है, जिसमें बड़ी मात्रा में आरोपियों द्वारा कैश जमा करवाया जाता था। एसीबी की टीम ने हवाला के 43 लाख रूपए फ्रीज कराया गया है।मालूम हो कि रितेश यादव पुणे में महादेव सटटा ऐप का संचालन कर रहा था। इस मामले में पुणे पुलिस के सहयोग से रेड कार्रवाई की गई थी। टीम ने इस दौरान आठ आरोपियो को पकड़ा था।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending