खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने ग्राम मसेनार एवं पाहुरनार को प्रदान किया संपूर्ण जैविक ग्राम का प्रमाण पत्र
ग्राम पंचायत गोंगपाल एवं चेरपाल की महिला समूह करेंगी बस का संचालन, मुख्यमंत्री ने सौंपी वाहनों की चाबियाँ
रायपुर, 04 अक्टूबर 2024 : अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विकासखण्ड दंतेवाड़ा के ग्राम मसेनार एवं विकासखण्ड गीदम के ग्राम पाहुरनार को संपूर्ण जैविक ग्राम का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यहां देश के सबसे अधिक रकबे 65 हजार 279 हेक्टेयर एवं 110 ग्रामों में 10 हजार 264 किसानों के द्वारा जैविक खेती की जा रही है, जिन्हें वृहद क्षेत्र प्रमाणीकरण के अन्तर्गत भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के द्वारा जैविक प्रमाणीकृत किया गया है।
वर्तमान में जैविक जिला दंतेवाड़ा में विशिष्ट कार्य करने के अंतर्गत जैविक जिला में परिवर्तन कर कृषकों की आजीविका विकास के लिए जैविक खेती में वृहद स्तर पर प्रशिक्षण प्रचार प्रसार शैक्षणिक भ्रमण सिंचाई एवं अधोसंरचना विकास, मार्केट लिंकेज इत्यादि के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा एफपीओ प्रमाणीकरण संस्था के संबंध में कार्य किया जा रहा हैद्य जिले में रासायनिक उर्वरक एवं रासायनिक दवा पूरी तरह प्रतिबंधित है जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के सभी 220 ग्रामों में तीन चरणों में कृषक खेत पाठशाला का आयोजन किया जा रहा हैद्य 300 से अधिक स्थानीय प्रगतिशील किसानों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण देकर जैविक कार्यकर्ता एवं मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया गया है।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस खरीफ वर्ष में 1200 हेक्टेयर रकबा में हरी खाद एवं 800 से अधिक रकबा में श्री विधि से खेती किया गया हैद्य जिले के सभी 23000 किसानों को स्वॉइल हेल्थ काड उपलब्ध कराया जा रहा हैद्य मुख्यमंत्री श्री साय को इस अवसर पर ग्राम कासौली के प्रगतिशील किसान श्री बोसा राम अटामी ने उन्नत किस्म के अमरुद और कमल सिंह नाग ने जैविक विधि से उत्पादित विशिष्ट चावल की टोकरी भेंट स्वरूप की
इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तत्वावधान में नियद नेल्लानार योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत चेरपाल और गोंगपाल को बस संचालन सेवा प्रांरभ करने के लिए दो बसें प्रदान की गई। जिसका संचालन सेवा महिला स्व सहायता समूह करेगीद्य दूर-दराज के ग्रामों में सरल आवाजाही के लिए प्रशासन द्वारा 6 बसें और दी जाएगी। इस मौके पर लाइवलीहुड कॉलेज से प्रशिक्षित 2 युवाओं, ग्राम धुरली के अनिल और ग्राम गामावाड़ा के गौरीश को भी टैक्सी संचालन के लिए 4 पहिया वाहन प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन की पहचान दन्तेवाड़ा नवाचार कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम बालपेट के 6 माह के बालक धीरज नाग को सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज भी मुख्यमंत्री के हाथों प्रदाय किया गया। पहचान दन्तेवाड़ा एप के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से जिले के सभी नवजात शिशुओं से संबंधित सभी आवश्यक मूलभूत दस्तावेज 4 माह के अंदर उनके पालकों को सौंपे जाने का कार्यक्रमचला चलाया जा रहा हैद्य इससे बच्चों के जन्म से बड़े होने तक सभी दस्तावेज उनके पास उपलब्ध होंगे, पालकों को इन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर से भी मुक्ति मिलेगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खलिहान में रखे धान खरही के साथ पैरा जलकर खाक
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों खलिहानों में रखे धान खरही में आग लगने का मामला लगातार सामने आ रहा है।
बीते 20 नवम्बर की रात ब्लाक क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम अरगोती में किसान कृष्णा प्रसाद साहू के खलिहान में रखें धान खरही आग लग गई। देखते ही देखते तकरीबन 20 क्विंटल धान ,4 ट्रैक्टर पैरा और 2 पेड़ जलकर खाक हो गये ।सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची हुई थी। किसान ने स्थानीय लोगों की मदद से बोर से पाइप जोड़कर किसी तरह आग काबू पाया और खलिहान से 3 धान खरही को किसी तरह मशक्कत के साथ हटाया गया।
दरअसल कृषक कृष्ण प्रसाद साहू पिता ईश्वर साहू निवासी ग्राम अरगोती अपने खेत से कटाई कर मिसाई हेतु धान को 4 अलग अलग खरही बना कर रखा गया था ।तथा कुछ धान फसल की मिसाई भी कर लिया था। बुधवार की रात लगभग साढ़े 11: बजे खलिहान में रखे धान खरही में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग की चपेट में धान, खरही और रखे पैरा सहित दो पेड़ जलकर राख हो गये। जिससे किसान को हजारों रुपए की क्षति हुई है। किसान के पुत्र अजय साहू ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि अदावत वश अज्ञात लोगों द्वारा धान खरही में आग लगाई है। फिलहाल प्रभावित किसान ने 21 नवंबर दिन गुरुवार को पुलिस चौकी पहुंच घटना के संबंध में जानकारी दी है । तथा दोषियों पर कार्रवाही करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाये जाने शासन प्रशासन से मांग किया है।
खबरे छत्तीसगढ़
पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह को सौंपा ज्ञापन
कोरिया : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरिया ने पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत अपनी पांच सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, माननीय उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति हेतु शासनादेश जारी करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा को मानते हुए 20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदाय करना, जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई एवं 2019 से लंबित मंहगाई भत्ता के एरियर्स की राशि GPf/CGPF में समायोजित करने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांगों के *संबंध में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह जी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखकर पूर्ण कराने हेतु निवेदन किया।
विधायक ने मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलकर प्रभावी ढंग से आपकी मांगो को रखकर पूर्ण कराने का प्रयास करेंगी। साथ ही आपकी मांगो को विधानसभा में भी उठाएंगी।
ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के प्रदेश सह संचालक अशोक लाल कुर्रे जी,अशोक गुप्ता जी जिला संचालक बीरेन्द्र बहादुर तिवारी,विश्वास भगत, जिला सह संचालकआई डी राजवाड़े, सुशील जायसवाल, सुरेश एक्का, बनस लाल सीलर, अँजेलुष टोप्पो, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती स्वाति त्रिपाठी, दीपिका गायकवाड़,बेलातुलिका बेक,अम्बे साहू,वीरेंद्र सिंह ,तुलसी कुमार,ग्लोरिया बड़ा, चंद्रवती सिंह,सुमन, अरुणा दीक्षित सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
राज्य सरकार किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखकर कर रही कार्य: मंत्री केदार कश्यप
रायपुर, 21 नवंबर 2024 : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहुलियतें प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
मंत्री कश्यप ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। उन्होंने किसानों से माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की अपील की, किसान योगेश्वर साहू ने 10 हजार रूपए, झालीराम सिन्हा ने 10 हजार समेत अन्य किसानों ने मंत्री की उपस्थिति में माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले।
मंत्री कश्यप ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
मंत्री कश्यप ने खरीदी केंद्र में किसान लक्ष्मीनाथ साहू, बिसहत, गोपेश्वर साहू, सखा राम, छगन लाल, चोवाराम, मन्नुलाल को एटीएम का वितरण किया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पंजीयक कुलदीप शर्मा, डीसीसीबी सीईओ अपेक्षा व्यास, उपायुक्त श्री एन. आर. के चंद्रवंशी समेत किसान उपस्थित थे।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन