खबरे छत्तीसगढ़
स्वच्छता ही समृद्धि का द्वार है : श्याम बिहारी जायसवाल
सामुदायिक सहभागिता से ही स्वच्छ स्वस्थ जीवन की परिकल्पना हो सकती है
एमसीबी : छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री, माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत करते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी अनिवार्य है। स्वच्छ परिवेश और स्वच्छ पर्यावरण ही समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य का आधार होते हैं। आगे माननीय मंत्री जी ने जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि स्वच्छता समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का सीधा संबंध आर्थिक विकास, सामाजिक उत्थान और लोगों के समग्र कल्याण से है। यदि हम अपने गांव, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखते हैं, तो न केवल बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि यह पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देता है।
जन समस्या निवारण शिविर के समय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमारी सजगता और श्रमदान से ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलें और स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेणुका सिंह ,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सोनमती उर्रे, कलेक्टर डी राहुल वेंकट , परियोजना निर्देशक नितेश कुमार उपाध्याय एवं जिले के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया।
खबरे छत्तीसगढ़
24 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे शिक्षक संघ
बिलासपुर : शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर आज सभी जिला में मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक मोर्चा ज्ञापन देंगे एवं 24 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन व रैली की सूचना जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को देंगे। आज सभी जिले में जिला व ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारियो की उपस्थिति में 24 अक्टूबर के प्रदर्शन हेतु बैठक कर तैयारी व जिम्मेदारी दिया जायेगा। शिक्षकों को अपनी मांग के लिए खुद ही लड़ना होगा इसीलिए मांग के समर्थन में 24 अक्टूबर को एक दिन सामूहिक अवकाश लेकर शासन व सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाएंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कहा कि शिक्षक एल बी संवर्ग की मांगो के निराकरण व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 24 अक्टूबर 2024 को जिले के सभी एल बी संवर्ग के शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में अपनी मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने हेतु सामूहिक अवकाश में रहकर जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन करेंगे व रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन (मांगपत्र) सौपेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की मिली लाश, हत्या की आशंका
सरगुजा : प्रधान आरक्षक तालिब शेख की लापता पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया का शव घर से करीब सात किलोमीटर दूर पीढ़ा और जूर मार्ग में मिला है। देर रात दोनों के लापता होने और गंभीर अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस की कई टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी। सुबह 9 बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के दोनों किनारे में पत्नी और बेटी की लाश को बरामद कर लिया है। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और एक गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। दोनों की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सूरजपुर के महगवां बाइपास रिंग रोड में दो मंजिला भवन के दूसरी मंजिल में रहने वाले प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसकी 14 वर्षीय बेटी रविवार देर रात रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं थी . घर के दरवाजे से काफी दूर तक खून के निशान मिले थे.
खबरे छत्तीसगढ़
कचरा फैलाने वाले 33 ठेलों और गुमटियों पर लगा जुर्माना
रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मिश्रा के आदेशानुसार और अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार,उपायुक्त स्वास्थ्य रमाकांत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार के नेतृत्व में से जोन 2 एवं जोन 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया, गोपीचंद देवांगन सहित जोन 2 एवं जोन 8 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में निगम जोन 2 क्षेत्र के तहत देवेन्द्र नगर मुख्य मार्ग में 10 ठेलों और गुमटियों, जोन 8 के तहत रायपुरा मुख्य मार्ग में 11 ठेलों, गुमटियों, टाटीबंध मुख्य मार्ग में 12 ठेलों, गुमटियों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर कचरा एवं गन्दगी फैलाये जाने से सम्बंधित जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने किये गए स्थल निरीक्षण के दौरान सही पाए जाने पर स्थल पर पहुंचकर अभियान पूर्वक कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवेन्द्र नगर मुख्य मार्ग में 10 ठेलों, गुमटियों पर 3400 रूपये, जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टाटीबंध मुख्य मार्ग में 12 ठेलों, गुमटियों पर 1800 रूपये एवं रायपुरा मुख्य मार्ग में 11 ठेलों, गुमटियों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर गन्दगी, कचरा फैलाये जाने की जनशिकायतें स्थल निरीक्षण के दौरान सही पाए जाने पर 2500 रूपये का जुर्माना सम्बंधित संचालकों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए किया।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार