खबरे छत्तीसगढ़
मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह का हुआ आयोजन
मनेन्द्रगढ़ : नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवं मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद एवं जल शाखा प्रभारी नागेन्द्र जायसवाल एवं वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद श्याम सुन्दर पोद्दार के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारम्भ के साथ 2 अक्टूबर तक शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न गतिविधियाँ जैसे – एक पेड़ माँ के नाम, स्वच्छ विसर्जन कुंड, स्वच्छ हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता साइक्लोथान, स्वच्छ फ़ूड स्ट्रीट – वेंडर्स कार्यशाला, निकाय में चिन्हांकित स्वच्छता लक्षित इकाई में स्वैच्छिक श्रमदान, ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विद्यालय में स्वच्छता शपथ आदि गतिविधियों के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया।
समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं राज्य गीत के सुमधुर गान एवं स्वच्छता एंथम ‘ स्वच्छता परमो धर्म:’ के गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नागेन्द्र जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता को सामूहिक कार्यक्रम के रूप में अपनाने की बात कही। कहा कि स्वच्छता केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं, स्वच्छता का कार्य प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा स्वेच्छा से किया जाना चाहिए। सेवानिवृत शिक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार, निकाय के ब्रांड एम्बेसडर सतीश उपाध्याय ने स्वच्छता को व्यक्तिगत जिम्मेदारी की तरह अपनाते हुए कार्य करने की बात करते हुए नगर के समस्त आम जनों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने एवं कचरा को सही जगह रखकर स्वच्छता दीदियों को प्रतिदिन देने की बात कही। पर्यावरण विद एवम निकाय के ब्रांड एंबेसडर सतीश द्विवेदी ने बताया कि कैसे घर से निकलने वाले समस्त प्रकार की कचरे को पृथक्करण कर स्वच्छता दीदियों को देकर हम पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं।
इस दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय, ब्लॉसम एकेडमी स्कूल, सरस्वती विकास विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त आम जनों को अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। समापन समारोह के दौरान निकाय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों स्वामी आत्मानंद विद्यालय, ब्लॉसम अकैडमी, विजय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सरस्वती विकास विद्यालय, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा ड्राइंग पेंटिंग में हिस्सा लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्रों, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु स्वच्छता दीदियों एवं निकाय के कर्मचारियों, उत्कृष्ट स्ट्रीट फूड वेंडर एवं एन यु एल एम कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच का शानदार संचालन शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार वेद प्रकाश पांडे के द्वारा किया गया। समापन समारोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।
इस समापन समारोह के अवसर पर सामान्य वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि गण श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा, निकाय के ब्रांड एंबेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सतीश द्विवेदी परमजीत सिंह कोहली, शैलेश जैन, नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक गण एवं प्रतिभागी छात्र, निकाय के उप अभियंता पवन कुमार साहू, राजस्व उप निरीक्षक शिवनारायण मिंज, स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, सफाई दरोगा मुमताज अहमद, सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, श्रीमती रंजीता टोप्पो, सिटी मैनेजर श्रीमती सूची पांडे, केंद्र प्रभारी मोहम्मद अजीज, मनीष कुशवाहा, मनोज यादव, सुभाष सिंह, मो. यासिर, श्रीमती अर्चना सिंह, निकाय के समस्त स्टाफ, स्वच्छता दीदी एवं निकाय के आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
भरतपुर अनुविभाग में अवैध धान खपाने की कोशिश नाकाम 3654 बोरी धान जब्त
एमसीबी/22 नवम्बर 2024 : भरतपुर अनुविभाग में धान खरीदी वर्ष 2024-25 के तहत अन्य राज्यों के धान को अनुविभाग के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में खपाने की कोशिश की जा रही थी। धान खरीदी 2024-25 की नीति के अनुसार और अवैध धान के खिलाफ राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई के दौरान अनुविभाग से सटे मध्यप्रदेश राज्य से रात में विभिन्न वाहनों में लाए गए कुल 295 बोरी धान को वाहन सहित जब्त कर कुवांरपुर थाना पुलिस चौकी और जनकपुर थाने में सुपुर्द किया गया।
कार्रवाई के इसी क्रम में अन्य राज्य से लाए गए धान को विभिन्न गोदामों और घरों में छुपाकर रखा गया था। संयुक्त दल ने कुल 3359 बोरियों (35-40 किलो प्रति बोरी) को जब्त कर जहां से धान जब्त किया गया, वहीं सुपुर्दगी में दे दिया। इस प्रकार संयुक्त कार्यवाही के अंतर्गत कुल 3654 बोरी धान को अवैध रूप से उपार्जन केंद्रों में खपाने से रोका गया। यह पूरी कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देशानुसार तहसीलदार भरतपुर, खाद्य निरीक्षक भरतपुर और खाद्य निरीक्षक कोटाडोल के संयुक्त दल द्वारा अंजाम दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
जिले में अब तक 42 हजार क्विंटल से अधिक धान की हुई खरीदी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 नवम्बर 2024 : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य विगत 14 नवम्बर से सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले के सभी 20 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 24 हजार 460 है। जिले में 21 नवम्बर की स्थिति में कुल 42 हजार 379.20 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र धनौली में 8187.60 क्विंटल, भर्रीडांड़ में 3352 क्विंटल, लालपुर में 2593.20 क्विंटल, मेंढू़का में 5253.20 क्विंटल, लरकेनी में 2694.80 क्विंटल, गौरेला में 2390.40 क्विंटल, पेण्ड्रा में 3006.40 क्विंटल, खोडरी में 2753.20 क्विंटल, सिवनी में 2606.80 क्विंटल, मरवाही में 1952.40 क्विंटल, निमधा में 1704.80 क्विंटल, नवागांव पेण्ड्रा में 1563.20 क्विंटल, तेंदूमुड़ा 1159.60 क्विंटल, तरईगांव मे 992.80 क्विंटल, बंशीताल में 824.40 क्विंटल, परासी में 672.80 क्विंटल और देवरीकला में 671.60 क्विंटल धान खरीदी की गई है। धान खरीदी केन्द्र कोडगार, बस्ती एवं जोगीसार में धान खरीदी की मात्रा शून्य है।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
रायपुर 22 नवंबर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर के होटल अंब्रेसिया में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि आप सभी ने बहुत सुंदर आयोजन किया है। आप सभी अपने परिवार जनों के साथ आए हैं, मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री साय ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को हमने टैक्स फ्री कर दिया है और अभी मैंने मंत्री गणों और विधायकों के साथ इस फिल्म को देखा है। इस फिल्म में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना को बहुत सुंदर ढंग से फिल्माया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वे इस फिल्म को जरूर देखें। साथ ही इस फिल्म के संदर्भ में कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। सीमेंट के सुचारू परिवहन से अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। अधोसंरचनाओं का निर्माण हम समय पर पूरा कर पाते है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी गण और उनके परिजन उपस्थित थे।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या