Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

CM साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  CM विष्णुदेव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने X पर लिखा, प्रखर राष्ट्रवादी, जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  जी के बलिदान दिवस पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।  देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

 

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव हुआ संपन्न अतिथियों ने बच्चों को कराया न्योता भोज

Published

on

SHARE THIS


रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 28 जून शुक्रवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री ,नप उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, पूर्व नप अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, भाजपा ओबीसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े रहे । प्रवेशोत्सव में खंड शिक्षा अधिकारी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भी हाजिर रहे। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा शिक्षक शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पाहर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया । प्रोग्राम के मुताबिक़ अतिथियों ने माता सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए सरस्वती वंदना गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।साथ ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा पहली में 50 बच्चों और सीबीएसई स्कूल के 34 बच्चों को माथे में तिलक लगा मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराया। बच्चों को निशुल्क गणवेश और पुस्तक का भी वितरण अतिथियों के हाथों किया गया।मचासीन अतिथि रवि अग्रवाल, दिनेश साहू, राजेंद्र जायसवाल, विश्वनाथ गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना किये। उद्बोधन के कड़ी में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने अपने संबोधन में कहां कि मा0 विधायक राजेश अग्रवाल, एवं नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू,उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे की सहमति से स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में 14 लाख रुपये के प्योर ब्लॉक कार्य कराये जाने की घोषणा किया। बाद इसके प्राचार्य संजय वर्मा ने अतिथियों को भोजन के लिए न्योता दिया। इस मौके पर प्रधान पाठक श्रवण साहू स्वर्ण टोप्पो विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे स्वामी आत्मानंद विद्यालय के नौनिहालों के संग अतिथियों ने न्योता भोज भी किये । इस तरह से शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न हुआ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

अपने जीजा के दाह संस्कार में शामिल हुए रमन सिंह

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  पूर्व CM रमन सिंह अपने जीजा महेन्द्र कल्चुरी के दाह संस्कार में शामिल हुए। और उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, आज आदरणीय जीजाजी श्री महेन्द्र कल्चुरी जी की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दाह संस्कार में सम्मलित हुआ। जीजाजी जैसे सरल और सहज व्यक्तित्व का हमारे बीच से चले जाना अपूरणीय क्षति है, मैं पूरे परिवार के साथ इस शोक के समय में प्रभु रामचंद्र जी से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी दिवंगत आत्मा श्रीधाम में स्थान प्राप्त करे।

कल रमन सिंह ने दी थी निधन की जानकारी – मेरी बहन श्रीमती इला कल्चुरी जी के पति श्री महेन्द्र कल्चुरी जी के देहांत से मन अत्यंत व्याकुल है। जीजा जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज निजी अस्पताल में उनके देहांत से पूरा परिवार व्यथित है, प्रभु श्री रामचंद्र जी उनकी दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

फूलो देवी नेताम संसद में बेहोश हुई, NEET मुद्दे पर कर रही थी प्रदर्शन

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली/रायपुर  :  कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को चक्कर आने के बाद संसद से एम्बुलेंस में ले जाया गया. वे NEET मुद्दे पर सदन के वेल में प्रदर्शन कर रही थीं, तभी यह घटना हुई. उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया जा रहा है. खबर है कि हंगामे के बीच फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गईं. साथी सांसदों ने फूलो देवी को संभाला और तुरंत एंबुलेंस बुलाई. संसद परिसर में फूलो देवी को लेकर जाने का वीडियो सामने आया है. इसमें आगे AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी बैठी दिख रही हैं.

बता दें कि फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके की रहने वाली हैं और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. वे छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending