Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया निलंबित,काम में लापरवाही बरतने वाले दो पटवारियों पर गिरी गाज

Published

on

SHARE THIS

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई.

अलग-अलग जारी आदेश में कहा गया है कि तहसील पेण्ड्रा रोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण संजय कुमार पाण्डेय पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया. बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया. पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है. इसके चलते पटवारी संजय कुमार पाण्डेय, हनं 21,22 तहसील पेण्ड्रा रोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में संजय कुमार पाण्डेय पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रा रोड में नियत किया जाता है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

इसी तरह तहसील प्रेण्ड्रा रोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण विनोद कुमार जगत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया. बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है. इसके चलते पटवारी विनोद कुमार जगत हनं 19,20 तहसील पेण्ड्रा रोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में विनोद कुमार जगत पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रा रोड में नियत किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने किया जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन, सीएम साय बनाए गए अध्यक्ष

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  साय सरकार ने जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को परिषद के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं मंत्री रामविचार नेताम को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इस परिषद में मंत्री केदार कश्यप सहित 15 विधायकों को सदस्य बनाए गए हैं.

जनजातीय सलाहकार परिषद में सदस्य, सचिव सहित कुल 21 सदस्य बनाए गए हैं. इसमें सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को भी रखा गया है.

देखें लिस्ट –

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पैसे न देने पर बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  भिलाई से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नशे के आदी बेटे ने अपने ही पिता की फावड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने पिता की हत्या पैसे देने से इनकार करने पर किया.

यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर, जोन 2 का है. जानकारी के अनुसार, आरोपी करण नारायण सिंह, जो नशे का आदी है वह अपने पिता श्याम नारायण सिंह (65 वर्ष) से अक्सर पैसे की मांग करता था. बीएसपी से रिटायर हुए श्याम नारायण अपने बेटे की आदतों से तंग आकर उसे पैसे देने से मना कर देते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. गुरुवार की रात भी पैसे न मिलने पर करण ने गुस्से में आकर करण नारायण सिंह ने अपने पिता के सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर खुर्सीपार थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के बड़े बेटे वीर बहादुर सिंह ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी करण नारायण सिंह बीएसपी प्लांट में ठेकेदारी मजदूरी का काम करता है और उसके खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट का मामला भी दर्ज है. घटना के समय घर में पिता, बड़ा बेटा वीर बहादुर सिंह और छोटा बेटा करण नारायण सिंह ही मौजूद थे, बाकि परिवार के अन्य सदस्य छठ पूजा के लिए राउरकेला गए हुए थे.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ट्रांसफर ब्रेकिंग : दो आईएफएस अफसरों का तबादला,आदेश जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें दो आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. यह आदेश वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसके तहत दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आदेश के अनुसार, तपेश कुमार झा (बैच 1989) वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, नवा रायपुर के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत थे. उन्हें अब मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) और छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाते हुए यह पद सौंपा गया है.

बी. आनंद बाबू (बैच 1992) वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) और निदेशक के पद पर कार्यभार था. उन्हें अब छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, नवा रायपुर में प्रबंध संचालक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.

देखिये आदेश की कॉपी-

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending