खबरे छत्तीसगढ़
शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह के सातवे दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद : दिनांक 28.07.2024 दिन रविवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 की चार वर्ष पूर्ण होने पर 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह के सातवे दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार मार्टल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं अतिथियों को गुलाल लगाकर किया गया।
संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों का स्वागत अभिवादन करते हुए विद्यालय को बगिया , छात्र छात्राओं को बगिया का पुष्प, समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को बगिया का माली तथा सभी पालकों को इस विद्यालय रूपी बगिया के मालिक की उपमा दी, साथ ही सभी पालकों से अपील किया कि वे समय समय पर विद्यालय आए और अपने बच्चो की प्रगति के संबंध में शिक्षकों से चर्चा करें ।
श्रीमती पूर्णिमा योगी ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि शिक्षक एवं बच्चो को शिक्षण से पूर्व तैयारी करनी चाहिए। शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री केसर निर्मलकर सर जी द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षक के महत्व को बताते हुए आर्यभट्ट एवं एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्षों को बताते हुए एवं प्रेरक कहानियां के माध्यम से सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को आंशिक न्योता भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में संस्था की वरिष्ठ प्रधान पाठिका श्रीमती नर्गिस कुरेशी ने सभा को सम्बोधित करते हुए एक बच्चे के विद्यार्थी जीवन में माता पिता की भूमिका पर प्रकाश डाला, प्रायमरी संस्था प्रमुख श्रीमती अर्चना पचबिये एवं पूरे शाला परिवार में आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
साथ ही साथ ज्ञात हो कि इस विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रयास चयन परीक्षा हेतु गरियाबंद नगर के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए कोचिंग क्लास संचालित किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। जिसके परिणाम स्वरूप हमारे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से दीपांशी बौद्ध , भावेश साहू, आर्या देवांगन , चोमेश्वर दीवान, तुषार साहू ,नैतिक कुमार साहू इन छ: विद्यार्थियों का चयन प्रयास विद्यालय के लिए हुआ है। शाला परिवार चयनित विद्यार्थियों और उनके परिवार वालों को बधाइयां प्रेषित करता है।इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके जी , शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर जी, अल्पसंख्यक सदस्य फारूक चौधरी , प्रशांत मानिकपुरी , राधेश्याम सोनवानी , सुजीत कुटारे , ललिता साहू , रजनी टेमुनिया ,
सुरेखा पटेल ,संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध (प्राचार्य ),मिडिल HM नरगिस कुरैशी, प्राइमरी HM अर्चना पचबिए, कल्पना पटेल मैडम, देव माया पाल ,राकेश साहू, कमलेश असरानी सर, कैलाश कोसरेे,महिमा तिर्की, किरणनंद, वागेश्वरी कुंजाम ,धर्मेंद्र कुमार, रोशनी साहू, पुरूषोत्तम साहू ,अंजनी सोम, योगेश्वरी रात्रे, गंगोत्री साहू, हेमंत,लोकेश, योगिता सेन एवम संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थिति रहें।
खबरे छत्तीसगढ़
सुंगेरा एनीकट निर्माण के लिए 9 करोड़ से अधिक रुपये स्वीकृत
रायपुर, 22 नवंबर 2024 : राज्य शासन ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड तिल्दा की कोल्हान नाले पर सुंगेरा एनीकट के निर्माण के लिए नौ करोड़ चार लाख 14 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। योजना के कोर्यों के निर्माण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन आवागमन एवं कृषकों को निजी पम्प के माध्यम से करीब 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को एनीकट का निर्माण कराने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
खबरे छत्तीसगढ़
बाल विवाह रोकने जागरूकता व जनभागीदारी जरूरी : रेणुका सिंह
कोरिया : भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कल कटगोड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ शासन-प्रशासन की ही नहीं है, हम सबकी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, ऐसे में समाज प्रमुखों व जनप्रतिनिधि आप सब अपने परिवार, गांव व समाज में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि कम उम्र में होने वाले विवाह को रोका जा सके।
उन्होंने आम लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं होने दे, कम उम्र की शादी एक सामाजिक बुराई एवं कानून अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।
खबरे छत्तीसगढ़
श्रमिक सम्मेलन: श्रमिक सशक्तिकरण की नई पहल..कोरिया जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 27 लाख से अधिक की राशि प्रदान
कोरिया : विगत दिनों कोरबा में आयोजित श्रमिक सम्मेलन ने छत्तीसगढ़ में श्रमिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया।कार्यक्रम में कोरिया जिले के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के तहत संचालित योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया गया।जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 27 लाख 20 हजार 266 की राशि प्रदान की गई। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की गई, जिससे पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित हुआ।
श्रमिक हित में संचालित योजनाएं
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई।मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में 73 हितग्राहियों को 14 लाख 60 हजार की राशि वितरित की गई। यह योजना बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 4 लाभार्थियों को 80 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तीन विद्यार्थियों को एक लाख 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई, वहीं निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक- कॉपी सहायता योजना के तहत इन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 191 बच्चों को दो लाख 74 हजार रुपये की राशि दी गई। मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 26 श्रमिकों को 96 हजार 266 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना निर्माण कार्य के दौरान दिवंगत या दिव्यांग श्रमिकों के परिवारों को 7 नॉमिनियों को 7 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर सहयोग किया गया।
श्रमिक कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
यह सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं श्रमिक वर्ग के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं।
पारदर्शिता और सशक्तिकरण का मॉडल
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता डीबीटी के माध्यम से राशि का सीधा हस्तांतरण है। इससे हितग्राही को त्वरित लाभ मिलता है। निश्चित ही प्रदेश की श्ऊर्जाधानीश् के रूप में प्रसिद्ध कोरबा में आयोजित यह श्रमिक सम्मेलन राज्य सरकार की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और उनके सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल श्रमिक वर्ग का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। श्रम मंत्री श्री लखन देवांगन व छत्तीसगढ़ सरकार के इन प्रयासों से श्रमिक वर्ग को नई उम्मीदें मिली हैं और यह राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 hours ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या