Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता का दावा, साहू समाज को जितना महत्व पार्टियां देंगी, उनको फायदा होगा

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर  :  बिलासपुर सांसद तोखन साहू केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। इस मामले पर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू  ने कहा है कि तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाने से BJP को फायदा होगा। धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या सबसे ज्यादा है। धनेंद्र साहू ने कहा कि जनसंख्या अनुरूप BJP-कांग्रेस साहू समाज को महत्व दें। BJP-कांग्रेस सत्ता-संगठन में साहू समाज को महत्व दें। साहू समाज को जितना महत्व पार्टियां देंगी, उनको फायदा होगा।

उन्होंने आगे कहा कि 2018 में ताम्रध्वज साहू को CM मानकर साहू समाज ने वोट किया। 2023 में अरुण साव को CM मानकर साहू समाज ने वोट किया। जाहिर है दोनो बार राज्य में सत्ता पलटगई।बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तोखन साहू को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। साथ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

साय कैबिनेट की बैठक कल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 8 जुलाई, 2024  : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन 9 जुलाई मंगलवार को होगा। बैठक का आयोजन मंत्रालय स्थित महानदी भवन में अपरान्ह 3 बजे से किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

अग्नि वीर के लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देने पहुंचे वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी

Published

on

SHARE THIS
  • फिजिकल टेस्ट के लिए सही ट्रेनिंग बहुत जरूरी, प्रशिक्षण कैंप का लाभ उठाएं अभ्यर्थी: वित्त मंत्री  ओ. पी. चौधरी
  • लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस ग्राउंड उर्दना में ट्रेनर्स द्वारा दी जाएगी निरूशुल्क आवासीय ट्रेनिंग
  • वित्त मंत्री  चौधरी ने ट्रेनिंग कैंप हेतु जरूरी इंतजामों के दिए निर्देश दिसम्बर माह में रायगढ़ में होगी अग्निवीर भर्ती

 

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव नई दिल्ली में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में होंगे शामिल उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव नई दिल्ली में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में होंगे शामिल

रायपुर, 8 जुलाई 2024  : अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित हुए जिले के अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देने वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी उनके बीच पहुंचे। उन्होंने कहा लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट काफी महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसके लिए सही ट्रेनिंग जरूरी होती है। जिला प्रशासन द्वारा ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है इसका पूरा लाभ उठाएं और चयन परीक्षा में अपना शत-प्रतिशत दें। गौरतलब है कि दिसम्बर माह में रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती का आयोजन होने जा रहा है। रायगढ़ जिले के लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के पूर्व उन्हें पुलिस विभाग के ट्रेनर्स के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इस संबंध में वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है।

फिजिकल टेस्ट के लिए सही ट्रेनिंग बहुत जरूरी, प्रशिक्षण कैंप का लाभ उठाएं अभ्यर्थी: वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी

जिला पंचायत के सभाकक्ष में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने बच्चों को अग्नि वीर में चयन के लिए बधाई देते हुए कहा कि फिजिकल टेस्ट के मापदंडों के अनुरूप सही ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है यह आपको न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है जिससे आप फिजिकल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है की जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर में चयनित अभ्यर्थियों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। जिसमें आपके रहने खाने का निःशुल्क इंतजाम किया जाएगा। यह सुनहरा मौका है इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिससे आपका चयन सुनिश्चित हो। अग्नि वीर में चयन से न केवल आपको देश सेवा का अवसर मिलेगा बल्कि आर्थिक संबल के साथ सैन्य अनुशासन भी आप सीख सकेंगे जो आपके जीवन को मजबूत आधार देगा। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अभ्यर्थियों के लिए प्रोटीन रिच खुराक की व्यवस्था और ट्रेनिंग के लिए जूते व ट्रैकसूट इत्यादि का भी प्रबंध करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर थल सेना के लिखित परीक्षा में चयनित जिले के अभ्यर्थियों के फिजिकल ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन में व्यवस्था की जा रही है। यहां अभ्यार्थियों के प्रशिक्षण के साथ उनके रहने व खाने का इंतजाम भी होगा। उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट से पहले दो चरणों में यह ट्रेनिंग पुरी की जाएगी। पहले चरण में मुख्य प्रशिक्षण का आयोजन होगा। जिसके बाद टेस्ट से पहले पुनरू रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग में सेना द्वारा फिजिकल टेस्ट के मापदंडों के अनुसार विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे अभ्यर्थी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसमें पुलिस विभाग के पुलिस विभाग के ट्रेनर्स के साथ ही पूर्व सैनिकों तथा खेल प्रशिक्षकों का सहयोग भी लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने बताया कि उर्दना पुलिस ग्राउंड में ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। ट्रेंनिंग माड्यूल के अनुसार वहां अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि बच्चों के मेडिकल जांच के संबंध में भी तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर माह में रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री नीलाराम पटेल, एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अग्निवीर भर्ती के लिए जरूरी किताबों और शारीरिक दक्षता के मापदंडों वाला पैंपलेट का हर ब्लॉक में होगा वितरण, मॉक टेस्ट भी किए जायेंगे आयोजित

वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने स्कूल कॉलेजों में अग्निवीर भर्ती में तैयारी के लिए जरूरी किताबों का हर ब्लॉक के स्कूल, कालेजों में वितरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आवश्यक मापदंडों का पैंपलेट तैयार कर स्कूल कॉलेजों में वितरित करने के लिए भी कहा। जिससे युवाओं को भर्ती के लिए सही मार्गदर्शन मिल सके। ब्लॉक स्तर पर खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यर्थियों के लिए ट्रेनिंग सेसन आयोजित करने के साथ ही आगामी भर्ती परीक्षाओं के मद्देनजर मॉक टेस्ट भी लेने के निर्देश दिए।

शारीरिक दक्षता हेतु चयनित अन्य विद्यार्थी निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु कर सकते है संपर्क

जिला प्रशासन द्वारा शारीरिक दक्षता के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए पुलिस लाईन उर्दना में निःशुल्क आवासीय कोर्स आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के अन्य विद्यार्थी जो शारीरिक दक्षता हेतु उत्तीर्ण हुए वे भी इसमें शामिल हो सकते है। ऐसे सभी विद्यार्थी एपीसी समग्र शिक्षा श्री भुनेश्वर पटेल के मो. नं. 7000081311 में समस्त विवरण भेजकर शामिल हो सकते है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गुमगरा कला एवं गुमगरा खुर्द में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

Published

on

SHARE THIS

 

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा  : ब्लाक क्षेत्र के गुमगरा कला एवं गुमगरा खुर्द सक़ु़ल में 8 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर एवं सरपंच लोकनाथ उर्रे ,रवि अग्रवाल ,दिनेश साहू, डीएमसी रवि तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी BRC दीपेश पांडे के गरिमामय में उपस्थिति मे आयोजित हुआ। इस दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित किये देवी को पुष्टाहार अर्पण कर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उन्हें पुस्तक देकर मिठाई खिला शाला प्रवेश कराया,।

इस दौरान उपस्थित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । आगे सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने उपस्थित स्कूली बच्चे उनके अभिभावक उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि — शिक्षा स्तर में सुधार लाने शिक्षा विभाग हरसंभव प्रयास कर रही है।शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है आपसी सहयोग से शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है इसके लिए निरंतर कार्य करना होगा। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति लगातार बनी रहे। साथ ही उनके शिक्षा गुणवत्ता पर भी ध्यान देना निहायत जरूरी है। तभी शिक्षा स्तर में सुधार किया जा सकता है। आगे उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि वर्तमान में जो प्रदेश सरकार ने एक पेड़ मां के नाम लगाए जाने का अभियान चलाया है यकीनन सराहनीय है। सभी को पेड़ लगाना चाहिए।

कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्यामलाल महंत, संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता,ज्ञान प्रसाद यादव, रमेश साहू, गौरी शंकर यादव, गौरी साहू, एवं विभिन्न संकुल से आए संकुल समन्वयक सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending