क्राइम
ठेकेदार नें अपने कर्मचारी की हत्या की
रायपुर :कचना इलाके में एक ठेकेदार नें अपने कर्मचारी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके के कचना स्थित रहेजा निर्वाणा सोसाइटी का है। यहां एक ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी चालक सुंदरलाल साहू की हत्या कर दी। उसने सुंदरलाल साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। इससे सुंदरलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि छोटी दिवाली की रात राजधानी के खम्हारडीह इलाके के ही अवंति विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस को मृतक के घर रह रहे किराएदारों पर हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्राइम
राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में हुई चाकूबाजी
रायपुर : देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चाँदनी चौक के आगे में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिनार खान शंकर नगर निवासी नाम के युवक ने विजय दुबे को किसी बात को लेकर पहले मारपीट की फिर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।
छुटभैया नेता का गुर्गा है मिनार खान जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
क्राइम
राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या,फैली सनसनी
क्राइम
लोहे के रॉड से भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट,चरित्र संदेह के चलते घटना को दिया अंजाम
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद : गरियाबंद में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है। पिछले एक सप्ताह में हत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है। इस बार छुरा थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव के अमलीपारा में शनिवार 16 नवम्बर को खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवम्बर शनिवार को पीपरछेड़ी सरपंच पति बिसहत ध्रुव के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पीपरछेड़ी के अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। इसकी सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल ग्राम पीपरछे़डी के अमलीपारा पहुंची। प्रार्थी हीरालाल कमार साकिन अमलीपारा के पीपरछेड़ी थाना छुरा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मामला हत्या के संबंध में पुछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने चरित्र शंका पर अपने चाचा अर्जुन कमार की हत्या करना बताया। घटना स्थल में प्राप्त साक्ष्य एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या का पाए जाने पर आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष निवासी अमलीपारा पीपरछेड़ी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि चरित्र शंका के चलते चाचा अर्जुन कमार के सिर के पीछे लोहे के रॉड पाना से प्राणघातक वार कर हत्या करना बताए है। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को समक्ष गवाहन के विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन