बॉलीवुड तड़का
विवाद के बाद आदिपुरुष के डायरेक्टर और मनोज मुंतशिर के बीच तकरार? जानें पूरा मामला
प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कई बड़े स्टार्स भी ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स की क्लास लगाने के लिए तैयार हो गाए हैं। इस सब के बीच मनोज मुंतशिर का बयान लगातार सामने आ रहा है, जिसे देखकर उनके और डायरेक्टर ओम राउत के बीच की तकरार सबके सामने आ रही है।
मनोज – राउत के बीच खिटपिट?
मनोज मुंतशिर ‘आदिपुरुष’ के खराब डायलॉग्स को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो इसे लेकर मीडिया में सफाई भी दे रहे हैं। मनोज मुंतशिर इंटरव्यूज के दौरान खराब डायलॉग्स का ठीकरा डायरेक्टर ओम राउत के सिर मड़ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने वैसे ही डायलॉग्स लिखे जैसे उन्हें डायरेक्टर ओम राउत ने लिखने को कहे थे। ऐसे में सारे सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए और वो किसी चीज के लिए जवाबदेह नहीं हैं। मनोज मुंतशिर के पल्ला झाड़ने वाली ये हरकत साफ जाहिर कर रही है कि उनके और ओम राउत के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं।
मनोज ने कहा कि ओम राउत से करें सवाल
एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू के दौरान जब मुंतशिर से पूछा गया कि निर्माताओं को भगवान लक्ष्मण को विभीषण की पत्नी से संजीवनी बूटी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले दृश्य को शामिल करने का विचार कैसे आया तो लेखक ने कहा कि कैरेक्टर और इतिहास से जुड़े सारे सवाल आपको डायरेक्टर ओम राउत से पूछने चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा, ‘कहानी और संवादों के बीच यही संबंध है… संवाद कहानियों के लिए लिखे जाते हैं और कहानी के बिना संवादों का कोई उद्देश्य नहीं है।’
माफी नहीं मांगेंगे मनोज
मनोज से जब पूछा गया, ‘क्या आप बिना जांचे-परखे संवाद लिखते हैं?’ इसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘यह टीम वर्क है और मैंने ओम राउत पर पूरी तरह भरोसा किया। मेरी धारणा यह थी कि अगर ओम राउत इस कहानी को दिखा रहे हैं तो उनके पास सारे फैक्ट्स होंगे।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या आप माफी मांगेगे? तो इसके जवबा में मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘मैं माफी बिल्कुल नहीं मांगूंगा। माफी से बड़ी भी कई चीजें हैं। जब आप माफी मांगते हैं तो अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। मैं सुधार अपने एक्शन्स में करूंगा।’
रामायण से प्रेरित है फिल्म
आगे मनोज ने कहा, ‘हमारी कहानी सिर्फ रामायण से प्रेरित है। हमारी फिल्म का टाइटल ही आदिपुरुष है। इसे रामायण के युद्ध कांड से लिया गया है। हमने पूरी रामायण नहीं दिखाई है। जब हम आदिपुरुष के बारे में बात कर रहे हैं, जो रामायण से प्रेरित है तो पटकथा और कहानी के बारे में मुझसे कोई सवाल नहीं किया जाना चाहिए। केवल संवादों के बारे में उत्तर दे सकता हूं। फिल्म के निर्माताओं और मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि जो संवाद आपको पसंद नहीं आएं, इसलिए उन्हें बदला जाएगा।’
मनोज ने ट्वीट कर किया ऐलान
बता दें, बीते दिन ट्वीट कर के मनोज मुंतशिर ने सफाई दी थी। सोशल मीडिया पर मनोज ने कहा था कि फिल्म के डायलॉग एक हफ्ते के अंदर फिल्म मेकर्स ने बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा, ‘ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!’
बॉलीवुड
शाहरुख खान ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’? खुद दे दिया जवाब..
शाहरुख खान को लोग खूब पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेशों तक है. लोग उनकी फिल्में तो खूब पसंद करते ही हैं साथ ही उनका स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद है. उसमें चाहे उनका सिग्नेचर पोज हो या फिर उनका अच्छे से लेकिन तल्ख जवाब देना हो. वह अपने एक जवाब से सामने वाले को चारों खाने चित कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में दुबई में हुए IIFA अवॉर्ड में देखने को मिला, जहां से शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि ‘पुष्पा’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्में उन्होंने क्यों रिजेक्ट कर दी थी. इस साल IIFA अवॉर्ड्स को शाहरुख खान और विकी कौशल ने होस्ट किया. दोनों की जुगलबंदी के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. दोनों का ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ गाने पर डांस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आया था. इसी अवॉर्ड फंक्शन में विकी और शाहरुख एक-दूसरे से उनकी फिल्मों को लेकर बात कर रहे थे. तब शाहरुख खान कहते हैं कि कोई भी बड़ी फिल्म हो. सबसे पहले उस फिल्म का ऑफर उन्हीं के पास आता है, जिसके बाद विकी शाहरुख को बड़ी फिल्में गिनाने लगते हैं.
लाल सिंह चड्ढा पर क्या कहा?
विकी ने शुरुआत में ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नाम लिया और पूछा कि अगर बड़ी फिल्में आपको ऑफर होती हैं, तो आप उन्हें रिजेक्ट क्यों कर देते हैं? विकी की बात का जवाब शाहरुख खान मज़ाकिया अंदाज़ में देते हुए कहते हैं कि वह फिल्म तो आमिर खान को भी नहीं करनी चाहिए थी. हालांकि वह कहने के बाद हंसने लगते हैं और आमिर खान पर प्यार भी बरसाते हैं.
पुष्पा क्यों रिजेक्ट की थी?
इसके बाद विकी ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ का नाम लेकर उसके लिए पूछते हैं तो शाहरुख खान कहते हैं कि अरे यार, तुमने मेरी दुखती रग पर हाथ रख दिया. मैं ‘पुष्पा’ करना चाहता था लेकिन मैं अल्लू अर्जुन सर के स्वैग को मैच नहीं कर सकता. अब शाहरुख खान की इसी हाजिर जवाबी को कुछ लोग खूब पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए कही बात को गलत भी बता रहे हैं.
बॉलीवुड
‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर के साथ होगी शाहरुख की अगली फिल्म..
शाहरुख खान ने 2023 में सबको दिखाया, वो इतने बड़े सुपरस्टार क्यों हैं. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. अभी उनके पास दो फिल्में हैं. पहली है ‘किंग’ और दूसरी है ‘पठान 2’. वो जल्द ही ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. इसके बाद शायद वो ‘पठान 2’ की ओर जाएं. पर ये अभी पक्का नहीं है. पहले ऐसा था कि शाहरुख दो फिल्में फाइनल करने के बाद ही आगे बढ़ने वाले थे. पर अभी कहा जा रहा है कि ‘किंग’ की शूटिंग से पहले वो अपनी तीसरी फिल्म भी लॉक करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक से बात भी की है. चूंकि इस समय शाहरुख के पास दो बड़ी फिल्में हैं और दोनों में ताबड़तोड़ एक्शन होने वाला है. इसलिए अब वो एक नॉन एक्शन फिल्म की तलाश में हैं. इसके लिए उन्होंने कई मेकर्स से बात की है. कई डायरेक्टर्स के आइडियाज वो सुन रहे हैं. पर मामला अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है.
‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर के साथ फिल्म..
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने ‘स्त्री 2’ बनाने वाली टीम से भी बात की है. वो ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के टच में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अमर कौशिक ने उन्हें एक एडवेंचर फिल्म का आइडिया सुनाया है. ये स्त्री यूनिवर्स का पार्ट नहीं होगी. अमर कौशिक और शाहरुख खान के बीच दो से तीन मीटिंग्स हो चुकी हैं. अब डिसीजन शाहरुख खान को लेना है कि वो ये फिल्म करना चाहते हैं या नहीं. आने वाले समय में अभी शाहरुख इस पर बातचीत कर सकते हैं. वो फिल्म को हां या न कहने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं.
राज एंड डीके भी लाइन में..
इसके अलावा शाहरुख खान फिलहाल ‘फैमिली मैन’ वाले राज एंड डीके के भी संपर्क में हैं. ये एक कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म हो सकती है. शाहरुख को इस फिल्म का सब्जेक्ट पसंद आया है, वो ये फिल्म करने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अभी इस फिल्म के सब्जेक्ट पर थोड़ा दोबारा से काम करने की जरूरत है. अमर कौशिक और राज एंड डीके के अलावा शाहरुख खान किसी साउथ मेकर के भी टच में हैं. ये भी एक एक्शन फिल्म ही है. पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
बॉलीवुड
बॉर्डर 2 में नजर आएंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी…
3 अक्टूबर 2024:- सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है. फिल्म की कहानी, गाने, कास्ट सभी कुछ फैंस का फेवरट है. अब इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है. फिल्म 2026 में रिलीज होगी. लेकिन इस फिल्म के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं.
अहान शेट्टी आएंगे फिल्म में नजर
फिल्म में एक्टर सनी देओल नजर आएंगे. हालांकि, इस बार फिल्म सुनील शेट्टी नहीं दिखेंगे. बल्कि सुनील की जगह उनके बेटे ने ले ली है. बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. अनाउंटमेंट वीडियो में अहान शेट्टी का वॉइसओवर है. अहान बोल रहे हैं- जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन वो न तो कोई लकीर है, न दीवार और न खाई, और क्या है ये बॉर्डर. बस एक फौजी और उसके भाई हैं. वीडियो की शुरुआत में बॉर्डर से सुनील शेट्टी के कुछ सीन्स भी दिखाए जाते हैं. बता दें कि बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज प्रोड्यूसर कर रहे हैं. फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
अहान की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो 2021 में फिल्म तड़प में दिखे थे. इस फिल्म में तारा सुतारिया फीमेल लीड रोल में थीं. हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. उनके हाथ में अब ऐलान और हमराज भी हैं.
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान महिला श्रोताओं के गले से सोने के जेवरात पार मचा अफरातफरी
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की धरना रैली जशपुर में जैन सैलाभ…..
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अवैध उत्खनन कर ब्लास्टिंग…जल, जंगल व जमीन का हो रहा नुकसान…ठेकेदार द्वारा उस स्थान पर निवासरत कोरवा परिवार को हट जाने को किया जा रहा प्रताड़ित…कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन…
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज के लिए पिता को टांगी से काट डाला: पैसे मांगने पर नहीं मिला तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यदि समय पर सड़क नहीं बनी तो प्रदर्शन कारी ग्रामीणों के साथ मैं बैठूंगा :विधायक अग्रवाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार