Connect with us

Special News

*Corona से लड़ने के लिए TATA ट्रस्ट का बड़ा ऐलान, करेगा 500 करोड़ रुपए खर्च*

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उद्योगपति घराने भी मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। TATA ट्रस्ट 500 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। यह देश के औद्योगिक घराने की ओर से सबसे बड़ी सहायता राशि होगी। ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

रतन टाटा ने बारे में ट्‍वीट कर कहा कि कोविड 19 संकट मुश्किल चुनौतियों में से एक है, जिसका सामना हम सभी कर रहे हैं। टाटा ट्रस्ट और टाटा ग्रुप की कंपनियां पूर्व में भी देश की आवश्यकता के लिए खड़ी हुई हैं। इस समय की जरूरत सबसे बड़ी है।

यहां खर्च होगी राशि : टाटा ट्रस्ट की यह राशि कोरोना का इलाज करने और संक्रमण रोकने में जुटे मेडिकल स्टाफ के निजी सुरक्षा उपकरणों के लिए, कोरोना पीड़ित मरीजों को रेस्पायरेटरी सिस्टम उपलब्ध करवाने, टेस्टिंग किट, संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं और स्वास्थ्यकर्मियों और आम जनता को ट्रेनिंग और जागरूक करने के लिए खर्च होगी।

रिलायंस का बड़ी सहायता का ऐलान : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अतिरिक्त रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर निर्माण किया है। महाराष्ट्र के लोधीवाली में आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है।

हीरो साइकल्स के चेयरमैन पंकज एम मुंजाल ने आपात कोष में से 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। बजाज ग्रुप हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, खाने और रहने के इंतजाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

पेटीएम के फाउंडर-सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी वेंटिलेटर और दूसरे जरूरी सामान बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की सहायता करेगी। पारले कंपनी बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट बांटेगी।

SHARE THIS

Special News

कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक

Published

on

SHARE THIS

 

मनेन्द्रगढ़ :  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार दुगा ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हूए उपस्थित अधिकारियों, पर्यवेक्षको को कहा गया कि योजनांतर्गत अभियान चला कर लक्षित हितग्राहियों को लाभाविंत करते हुए लक्ष्य कि पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उपस्थित पर्यपेक्षकों द्वारा साफ्टवेयर की समस्या बताई गई तो कलेक्टर द्वारा कहा गया कि समय पर इसका सामाधान क्यों नहीं किया गया जो पर्यवेक्षक प्रशिक्षित एवं अपनी एंट्री कर पा रही है, उनसे शेष परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षको, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग करा कर पंजीयन एवं हितग्राहियो को भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि समन्वय के साथ मातृवंदना योजना के क्रियान्वयन हेतु समय पर एम.सी.पी. कार्ड एवं आईडी नम्बर उपलब्ध कराया जाये एवं कार्ड पर सभी आवश्यक जानकारियां भी दर्ज करना सुनिश्चत करें।

उपस्थित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक गहन निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुधार करना सुनिश्चित करें। जिसमें निर्धारित समय पर केन्द्र खुलना एवं बंद होना, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, बच्चों की उपस्थिति, अन्य विभाग से समन्वय कर केन्द्र को दुरूस्त किया जाये। यह भी सुनिश्चित करें कि जहॉ बालबाड़ी केन्द्र खुले है वहॉ 5 से 6 वर्ष के बच्चों को पढ़ने भेजे यह प्री-प्राइमरी स्कूल स्वरूप है। वहॉ बच्चों को भेजने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 4 महीनों में आगनबाड़ी केन्द्रों का स्वरूप सुन्दर आकर्षक लगे। इस हेतु कार्यकताओं की मोटीवेंशनल क्लास लेकर उन्हें प्रोत्साहित करें।

समस्त आगनबाड़ी केन्द्रों में एक निर्धारित तिथि तय कर एक दिन स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करें। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर पर्यवेक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता सयुक्त गृह भेंट कर पालकों को समझाईश एवं प्रोत्साहन का कार्य करें। जिससे आंगनबाड़ी एवं बालबाड़ी में बच्चों उपस्थिति में व्यापक वृद्धि हो सके। प्रत्येक सेक्टर में कम से कम 5 मॉडल आंगनबाड़ी बनाए केन्द्र की कमियों को कम करते हुए समाप्त करें। पोषण, ट्रेकर एप में एंट्री नही होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि जो भी कार्यकर्ता लापरवाही करती है उन्हें नोटिस जारी करें तथा संतोषप्रद सुधार नहीं होने पर अनुुशासनात्मक कार्यावाही करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि पोषण ऐप्प मोबाईल फोन आधारित एप्लीकेशन है, जो आंगनबाड़ी केन्द्र के रिपोर्टिंग को डिजिटल प्लेटफार्म प्रदान करता है। यह ऐप्प त्वरित निर्णय व प्रबंधन के लिए एक बेहतर टुल का कार्य करता है। इस एप्प के माध्यम से आनलाईन आंगनबाड़ी का सहयोगात्मक परिवेक्षण कार्य संपादित किए जा सकते है।

यह एप्प आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा संधारित पंजी के स्थान पर डिजिटल रिकार्ड का काम करता है। इस एप्प के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संधारित किए जाने वाले 11 प्रकार की पंजियों जैसे परिवार विवरण पंजी, पूरक पोषण आहार स्टाक पंजी, पूरक पोषण आहार, वितरण आहार, शिक्षा पंजी, गृह भेट पंजी आदि एवं मासिक प्रगति प्रतिवेदन से छुटकारा मिलेगा। पोषण ट्रेकर ऐप्प के माध्यम से आंगनबाड़ी के हितग्राहियों का नाम डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा। इसके उपयोग से आंगनबाड़़ी केन्द्रों की सेवा गुणवत्ता और समय की निगरानी संभव हो पायेगी। जिससे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार आएगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर के माध्यम से समस्त कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजन करने के निर्देश दिये।

एनिमिया मुक्त जिला  एम.सी.बी. में एक अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग आई.सी.डी.एस. पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग समन्वित होकर समस्त केन्द्रों में 15 से 49 वर्ष की सभी महिलाओं को चिन्हाकित कर लक्ष्य निर्धारित करें। यह कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग 15 दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेगें तथा एक कार्ययोजना बना कर निर्धारित समय में समस्त लक्षित महिलाओं की एनिमिया की जॉच कराई जा सके।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

WhatsApp वेब यूजर्स के लिए गुड न्यूज, फिर से आ रहा है सिक्योरिटी फीचर, जानें डिटेल्स

Published

on

SHARE THIS

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। करोड़ों यूजर्स के लिए यह एक दूसरे से कनेक्ट रहने का प्रमुख साधन बन चुका है। यही वजह है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स के लिए एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। कंपनी ने अक्सर नए फीचर्स लाती है लेकिन कई बार पुराने फीचर्स को हटा भी देती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही एक फीचर जोड़ने जा रही है।

दरअसल वॉट्सऐप ने करीब एक साल पहले डेस्कटॉप मोड और वेब वर्जन से व्यू वन्स का फीचर हटा दिया था, अब कंपनी एक बार फिर से यूजर्स के लिए यह फीचर पेश करने जा रही है। यानी अब डेस्कटॉप यूजर्स को वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर मिलने जा रही है।

फिर से मिलेगा सिक्योरिटी फीचर

आपको बता दें कि प्राइवेसी के लिहाज से वॉट्सऐप का व्यू वन्स फीचर बेहद उपयोगी है। इस फीचर का उपयोग करके जब आप किसी को फोटो या फिर वीडियो सेंड करते हैं तो रिसीवर उस फाइल को सिर्फ एक बार ही देख सकता है। फाइल ओपने होने के बाद वह अपने आप ही आटोमैटिक तरीके से डिलीट हो जाती है। अब डेस्कटॉप यूजर्स एक बार फिर से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉबेटाइंफो ने शेयर की जानकारी

वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में आने वाले इस फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस व्यू वन्स फीचर को वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वाबेटाइंफो की तरफ से इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया कि जब कोई फोटो या फिर वीडियो को शेयर किया जाएगा तो यूजर्स को इमोजी बार के साइड में व्यू वन्स का फीचर मिलेगा।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में ऑपरेशन टनल जारी, आज रेस्क्यू किए जा सकते हैं 41 श्रमिक

Published

on

SHARE THIS

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। पिछले 13 दिनों से इन्हें सही सलामत निकालने का प्रयास जारी है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की गई है। वहीं अस्पताल और डॉक्टर्स भी अलर्ट पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज इन 41 श्रमिकों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

सिल्कयारा सुरंग बचाव पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने बताया कि बरमा ड्रिलिंग मशीन को फिर से जोड़ दिया गया है। वेल्डिंग के बाद एक नया पाइप डाला जाएगा, जिसकी प्रक्रिया में दो घंटे लगेंगे। दो घंटे के बाद हम सुरंग के अंदर पाइप डालेंगे। मुझे आशा है कि हमें किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending