खबरे छत्तीसगढ़
निगम कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान लापरवाह 3 कर्मचारियों को जारी किए नोटिस

निगम कमिश्नर चंद्रवंशी ने किया शहर के एस एल आर एम सेंटर, सड़क पेचवर्क और नाला का निरीक्षण
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ : रविवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने एस एल आर एम सेंटर, सड़क मरम्मत और नाला सफाई का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर की सफाई व्यवस्था, एस एल आर एम सेंटर और रैन बसेरा में कार्य में लापरवाही को लेकर प्रबंधक और पी आई यू को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सबसे पहले नवापारा और बाझिनपारा एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां के सभी स्वच्छता दीदी रिक्शा लेकर निकल गए थे। सेंटर बंद मिला। इस पर पी आई यू स्वच्छता मिशन प्रेरक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद वेयरहाउस एवं दुग्ध डेयरी एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया गया। दोनों ही सेंटर में रिक्शा और स्वच्छता वीडियो की संख्या की जानकारी ली गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने प्रति दिवस केंद्र में आने वाले कचरे की मात्रा सहित सूखा कचरा की बिक्री संबंधित व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद दोनों ही सेंटर के स्टॉक पंजी, उपस्थिति पंजी एवं अन्य रजिस्टर संधारण की जांच की गई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने केंद्र के सुपरवाइजर्स को स्वच्छता दीदियों को उनके संबंधित रूटीन वार्डों के वार्डवासियों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने और कचरा इधर-उधर नहीं फेंक कर रिक्शा में ही देने, अपने घरों के समान आसपास को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
इसके बाद केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा और मंगल भवन सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया गया। रैन बसेरा में उपस्थित संबंधित गड़बड़ी मिलने पर केयरटेकर को कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जमकर फटकार लगाई। इसी तरह शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह सुलभ शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था को ठीक रखने के साथ यहां आने वाले लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन एवं लिक्विड शॉप की व्यवस्था और स्वच्छता रखने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर की मुख्य सड़कों को नीट एंड क्लीन रखने के साथ सभी 48 वार्डों में सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव, सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन सहित संबंधित वार्डन के सफाई दरोगा उपस्थित थे।
गुणवत्ता के साथ तेजी से करें सड़क मरम्मत पूर्ण
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने गोगा राइस मिल से लेकर हाईवे मुख्य मार्ग अटल चौक तक सड़क मरम्मत निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी सड़कों का निर्माण और मरम्मत गुणवत्ता के साथ तेजी से करने के निर्देश दिए। इसी तरह सड़क निर्माण मरम्मत में संबंधित सब इंजीनियरों को कार्य के दौरान उपस्थित रहने और गुणवत्ता जांचने के लिए निर्देशित किया गया।
केलो आरती स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शनि मंदिर मरीन ड्राइव सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केलो महाआरती स्थल का जायजा लिया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वहां स्थित मंदिर का रिनोवेशन और केलो आरती स्थल को लाइटिंग एवं रंग रोगन से सौंदरीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बरसात पूर्ण हो सभी नाला की सफाई
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित नाला, भूदेवपुर एवं पैठू डबरी नल का निरीक्षण किया। निर्मल लाज स्थित अंडर ब्रिज में पानी निकासी के लिए निर्माण की आवश्यकता बताई गई। इस पर संबंधित कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर बैठक रखने एवं चर्चा करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिए। इसी तरह बरसात के मौसम को देखते हुए शहर के सभी बड़े नाला सहित नाला एवं नालियों की सफाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
खबरे छत्तीसगढ़
दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाने में केन केरियर पूजा के साथ पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू: आज शुक्रवार1दिसंबर को जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट बालोद में’ केन कैरियर पूजा ‘ के साथ15वें पेराई सत्र का विधिवत हवन-पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। कारखाना प्रबंधन के सदस्यों, किसान और मिल अधिकारी- कर्मचारी ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां छोड़कर मिल के उन्नति के लिए कामना की।इस दौरान केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-24का शुभारंभ किया गया।पेराई सत्र का शुभारंभ होने से गन्ना किसानों को राहत मिल गई है।इस पेराई सत्र में 75हजार मीट्रिक टन गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक आर पी राठिया,अध्यक्ष बलदू राम साहू, उपाध्यक्ष शंकर लाल नायक,सदस्य भोजराम डड़सेना, आशा राम साहू, भोज राम साहू,देवव्रत साहू,रामा साहू, ताम्रध्वज ठाकुर,त्रिलोकी राम साहू, सांवत राम साहू, चाणक्य यादव,जीएम एल के देवांगन, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह, लेखापाल तुलसी राम देवांगन,चीफ केमिस्ट चंद्रजीत सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर के पी सिंह, बॉयलर इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर,नारायण साहू एवं कारखाने के कर्मचारी भगत राम राणा, कृपा राम बलियार,भूषण देशलहरे, धर्मेंद्र सोनवानी,नरेंद्र सिन्हा,हीरा पन्ना मिरचे, संतोष सिन्हा ,मनोज सिन्हा, मुकुंद बंजारे व गन्ना किसान भी मौजूद रहे।मुहूर्त में गन्ना लाए किसानों का शाल श्रीफल भेंट कर कारखाना प्रबंधन के द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कारखाना के प्रबंध संचालक ने पेराई सत्र की बधाई देते हुए कृषकों से सफलता पूर्वक संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने बताया इस साल शक्कर कारखाना में 75 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो निःसंदेह पूरा होगा। उन्होंने कहा की शक्कर कारखाना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कारखाना को अपना मानकर कार्य करें जिससे यह कारखाना उन्नति की ओर अग्रसर हो।चेयरमेन बलदू राम साहू ने कहा की शक्कर कारखाना में पारदर्शिता के साथ एक माह का कैलेन्डर बनाकर गन्ना पर्ची मोबाइल पर किसानों को जारी किया जा रहा है। जिससे किसानों को कारखाना में गन्ना कब लाना है इसकी जानकारी उन्हें तय तिथि से पहले प्राप्त हो जावेगी। चेयरमेन ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया की यह कारखाना निर्विघ्न रूप से बहुत अच्छा चलेगा।
प्रबंध संचालक आर पी राठिया ने कहा की मुझे यहां चार सत्र से कार्य करने का अवसर मिला और गन्ना उत्पादक किसानों के हित के लिए कई कार्ययोजना तैयार किये है जिसका लाभ गन्ना उत्पादक कृषकों को मिल रहा हैं समय पर किसानों को भुगतान किया जा रहा है।रिकवरी राशि भी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया इस कारखाना में गन्ना किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर बनाया जा रहा है। किसानों को सभी प्रकार से सुविधा उपलब्ध हो ऐसा हर संभव प्रयास रहता है।
गन्ना किसान मिल को सहयोग करें
एमडी आर पी राठिया ने गन्ना किसानों पेराई सत्र में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा बीते साल की तरह इस साल भी गन्ना किसानों से मिल को सहयोग की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य के अनुरूप हम शक्कर उत्पादन कर सके। उन्होंने बताया किसानों को परिपक्वता के अनुसार गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय की जा रही हैं।उन्होंने किसानों से साफ सुथरा एवं परिपक्व गन्ना ही नियत तिथि को ही आपूर्ति करने की बात कही है।
गन्ने का रेट तय करना सरकार का काम
अध्यक्ष बलदू राम साहू ने बताया गन्ने का किसान भाव बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं जो जायज है इसके लिए नई सरकार के आते ही चर्चा की जाएगी और गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेने की बात रखेंगे। उन्होंने कहा गन्ना किसान पेराई सत्र में मिल को सहयोग करें। प्रबंधन किसानों के साथ हैं, किसान मिल को गन्ना की आपूर्ति जल्द करे ताकि बिना किसी रुकावट के कारखाने में पेराई हो सके।
खबरे छत्तीसगढ़
छाया वर्मा के घर शोक कार्यक्रम में हुए शामिल CM बघेल

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल आज कांग्रेस नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर किरना सिलयारी पहुंचे. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. दरअसल, गुरुवार को छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का निधन हो गया. उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक थे. उनके पति डॉ. दया वर्मा सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे. सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है.
सीएम ने किया था ट्वीट – पूर्व राज्यसभा सांसद, कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा के पतिदेव डॉ दया वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
केबल से उठी आग, बीएसपी प्लांट में फिर हादसा

दुर्ग : भिलाई के बीएसपी प्लांट से हादसे की खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट के पीपी1 स्टीम बॉयलर में आग लग गई। आग लगने से पीपी 1 स्टीम बॉयलर इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि केबल जला है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग बूझाना शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि बड़ा हादसा होते होते रह गया। बता दें कि पीपी1 में पावर जनरेट किया जाता है। इसी दौरान केबल जल गया और आग लग गयी। बता दें कि प्लांट में कल भी एक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बड़ी लाइन में तब्दील होने जा रही रेल्वे ट्रेक का काम हो रहा गुणवत्ताहीन
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भांसी के डामर प्लांट में नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कॉलेज की छात्रा का क्रिकेट में चयन