Connect with us

खेल

Covid 19 महामारी के बाद खेल फिर से शुरू होगा तो ये 3 चीजें रहेंगी बरकरार

Published

on

SHARE THIS

किसी समय भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ समझे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का ऐसा मानना है कि कोविड महामारी के बाद जब खेल फिर से शुरू होंगे तो खिलाड़ियों के दिल और दिमाग में 3 चीजें लंबे समय तक बरकरार रहेंगी। ये तीन चीजें होंगी ‘संदेह, संकोच और भय की भावना’।

कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक से लेकर दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रद्द या स्थगित करना पड़ा है। अब जबकि सरकार ने बिना दर्शकों के खेल आयोजित करने की स्वीकृति दी है, तो जाहिर है इस पर कई तरह के सवाल खड़े होंगे।

इस बार में राहुल द्रविड़ का मानना है कि खेल शुरू होने के बाद कुछ समय के लिए खिलाड़ियों के मन में संदेह या भय हो सकता है। मुझे यकीन है कि जब फिर से खेल शुरू होगा तो निश्चित तौर पर हिचकिचाहट होगी।

तकनीकी रूप से इस खेल के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शामिल रहे द्रविड़ ने कहा, व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि यह बड़ी ज्यादा परेशानी होगी। मुझे नहीं लगता है कि एक बार शीर्ष खिलाड़ी जब मैदान पर उस चीज के लिए उतरेंगे जिससे वह प्यार करते है तो उन्हें परेशानी होगी।

द्रविड़ ने कहा, बहुत से खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती यह होगी कि जब वे दो या तीन महीनें तक नहीं खेलेंगे तो अपने शरीर पर विश्वास रखेंगे की नहीं। द्रविड़ ने कहा कि शीर्ष स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, फिर से मैच फिटनेस, खेल के लिए जरूरी फिटनेस के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा। फिटनेस हासिल करने के बाद ही खिलाड़ी आत्मविश्वास से खुद पर भरोसा कर सकते हैं।’

फिलहाल जहां भी दर्शकों की गैर मौजूदगी में उनके स्थान पर दर्शकदीर्घा में पुतले बैठाकर मैच करवाएं हैं, उसके सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं। यूरोप की टॉप 5 लीग में शामिल म्युनिख में बुंदेसलिगा शनिवार से प्रारंभ हो गई लेकिन यहां करीब ढाई महीने पहले जैसा उत्साह इसलिए नजर नहीं आया क्योंकि दर्शक ही नहीं थे।

दर्शकों का समर्थन खिलाड़ियों में हमेशा नया जोश पैदा करता है, लेकिन वो यहां कहीं दिखाई नहीं दिया। कोरोना की मार ने खेल पर कैसा असर डाला, इसकी एक बानगी भी देख लीजिए। बुंदेसलिगा में फुटबॉल खिलाड़ी पूरे 90 मिनट भी मैदान नहीं खेल पा रहे थे और उन्हें 70 मिनट में ही मांसपेशियों में खिंचाव आ रहा है और वे इंजुरी से जूझते दिखाई दे रहे हैं।

इतने लंबे ब्रेक ने खिलाड़ियों की फिटनेस को प्रभावित किया है। कोरोना ने खेल पर तो असर डाला ही है साथ ही साथ इसे कवर करने वाले पत्रकारों और टीवी रिपोर्टरों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी है। मैच के बाद टेलीविजन रिपोर्टर को स्टिक में माइक्रोफोन लगाकर दूर से खिलाड़ियों और मैनेजर का साक्षात्कार लेना पड़ रहा है, वह भी माइक्रोफोन को प्लास्टिक से कवर करने के बाद।

गोल करने के बाद खिलाड़ी पहले गले मिलकर जश्न मनाते थे या फिर गोल करने वाले खिलाड़ी पर गिर पड़ते थे लेकिन बुंदेसलिगा में यह नजारा नहीं दिखाई दे रहा है। गोल दागने के बाद खिलाड़ी कोहनी मिला रहे हैं और ‘थम्सअप’ का साइन देकर चेयरअप कर रहे हैं।

यही नहीं, सपोर्टिग स्टाफ भी हाथ मिलाने के बजाय पैर मिलाकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। असल में कोरोना के खतरे ने खेल का नूर ही गायब कर दिया है। न गोल मारने वाला जोश दिखाता है और न ही टीम के साथी पहले जैसा जश्न मनाते हैं। इस स्थिति को बदलने कितना वक्त लगेगा, कोई नहीं जानता।

आईपीएल के लिए दलील दी जा रही है कि भविष्य में इसका आयोजन तो संभव है लेकिन दर्शकों के बिना… आईपीएल का तमाशा दर्शकों के हुजूम के बिना अधूरा रहेगा।

दर्शक, धूमधड़ाका, शोर, यही तो आईपीएल की पहचान है। टीमों के समर्थकों का स्टेडियम में खिलाड़ियों में रोमांच भरना बीते 12 बरसों से देखना आदत सी बन गई है। फिर कैसे संभव है कि मैच में दर्शकों की जगह पुतले हो? क्या ये सब मजाक बनकर नहीं रह जाएगा?

SHARE THIS

खेल

T20 World Cup 2024: इन 10 वेन्यू पर लगी मुहर, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मैच

Published

on

SHARE THIS

भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। मौजूदा समय में वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बजा हुआ। उसी बीच आईसीसी की तरफ से 2024 जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 10 वेन्यू पर मुहर लगा दी गई है। आपको बता दें कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और यूएसए को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए कैरेबियाई सरजमीं के सात और अमेरिका के तीन वेन्यू पर मुहर लग गई है। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 जून से 20 जून तक खेला जाना है।

इन 10 स्थानों पर होंगे वर्ल्ड कप के मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के सात वेन्यू चुन गए हैं। कैरेबियन लैंड पर टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले जिन सात जगहों पर खेले जाएंगे उनके नाम इस प्रकार हैं:-

एंटीगुआ एंड बर्बूडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनडीन्स।

साथ ही अमेरिकन लैंड के जिन तीन वेन्यू को फाइनलाइज किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:-

ब्रोवर्ड काउंडी (फ्लोरिडा), Nassau काउंटी (न्यूयॉर्क), ग्रैंड प्रेयरी (डल्लास)।

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ अलर्डाइस ने कहा कि, मुझे यह बताते खुशी हो रही है कि अगले साल 20 टीमों के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज के यह सात वेन्यू चुन गए हैं। यह सभी पॉपुलर वेन्यू हैं जहां इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, वेस्टइंडीज में यह तीसरा आईसीसी इवेंट होस्ट होगा जिसमें सीनियर टीमें शामिल होंगी। मैं इसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज और इन सभी सात वेन्य के शहरों की सरकारों का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा। वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने इसे अपने देश के लिए गौरव की बात कहा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह 15 टीमें कंफर्म

इस टूर्नामेंट के लिए 20 में से 15 टीमें कंफर्म हो चुकी हैं। जबकि पांच टीमें एशिया-अफ्रीका क्वालीफायर के बाद फाइनल हो जाएंगी। यूएसए और वेस्टइंडीज की टीम होस्ट होने के नाते पहले से ही क्वालीफाई है। उनके अलावा भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें कंफर्म हैं। साथ ही आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पीएनजी ने भी क्वालीफायर्स के बाद इस टूर्नामेंट के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया था।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले हुआ बड़ा बदलाव, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया इस्तीफा

Published

on

SHARE THIS

ODI वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने तकनीकी कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक के तुरंत बाद यह फैसला किया।

मोहम्मद हफीज ने किया ये ट्वीट 

मोहम्मद हफीज ने एक्स पर लिखा कि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट की तकनीकी समिति से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं मानद सदस्य के रूप में कम कर रहा था। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ का आभार व्यक्त करता हूं। पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर जका अशरफ को जब भी मेरी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी मैं उपलब्ध रहूंगा। हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं।

इन लोगों ने बैठक में लिया हिस्सा 

एशिया कप में श्रीलंका और भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने यह समीक्षा बैठक बुलाई थी। मोहम्मद हफीज के अलावा कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, पीसीबी के इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रमुख उस्मान वहला और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में टीम निदेशक मिकी आर्थर और टीम के गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच के साथ उप कप्तान शादाब खान भी उपस्थित थे।

एशिया कप में किया खराब प्रदर्शन  

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान को सुपर-4 के मैच में भारत के खिलाफ 228 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। एशिया कप में ही पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

Asian Games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराया, जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल

Published

on

SHARE THIS

भारतीय फुटबॉल टीम ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स के पहले मुकाबले में हार के साथ निराशाजनक शुरुआत की थी। उस मैच में टीम को चीन के सामने 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। पर अब ग्रुप ए के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों को 4-4 के पांच ग्रुपों में बांटा गया है। जबकि ग्रुप डी में केवल तीन टीमें जापान, कतर और पलस्तीन हैं। टीम इंडिया म्यांमार, चीन और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में मौजूद है।

अगर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला 84 मिनट तक ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था। दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई थीं। उसके बाद 84वें मिनट में बांग्लादेश के खिलाड़ी ने ऐसा फाउल किया कि भारतीय टीम को पेनल्टी मिल गई। इस पेनल्टी का भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बखूबी फायदा उठाया और भारत को 1-0 की विजयी बढ़त दिला दी। टीम इंडिया अपने तीसरे ग्रुप मैच में 24 सितंबर को म्यांमार का सामना करेगी।

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया ने अब बांग्लादेश को हराकर तीन अंक हासिल किए और अपना खाता खोला है। इसके अलावा भारत के ग्रुप यानी ग्रुप ए में चीन टॉप पर है और उसने भारत को ही 5-1 से हराकर शानदार गोल डिफ्रेंस के साथ लीड बनाई थी। इसके अलावा म्यांमार ने बांग्लादेश को 1-0 से अपने पहले मैच में हराया था और उसके भी 3 अंक हैं। वहीं टीम इंडिया ने भी जीत के साथ अब तीन अंक जुटा लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अपने दो मैच हारकर लगभग बाहर होने की कगार पर है।

फुटबॉल की इस प्रतियोगिता में ग्रुप राउंड के बाद 23 में से 16 टीमें प्री क्वॉर्टर में जगह बनाएंगी। उसके बाद क्वार्टरफाइनल, फिर सेमीफाइनल और अंत में गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल के मैच होंगे। 7 अक्टूबर को फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेला जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending