देश-विदेश
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 48 घंटे में 8 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप
भोपाल: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 48 घंटे के अंदर 8 हाथियों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को चार हाथियों की संदिग्ध मौत के बाद बुधवार को भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक केंद्र समेत भोपाल से आए जांच दल की प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि या तो इन हाथियों ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है या उन्हें जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। मृत हाथियों में एक नर और 7 मादा है।
सलखनिया इलाके में आया था 13 हाथियों का झुंड
बताया जा रहा है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खतौली और पत्तोर रेंज के सलखनिया इलाके में 13 हाथी घूम रहे थे लेकिन मंगलवार को इनमें से चार हाथियों की संदिग्ध मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से अस्वस्थ दिखाई दिए, जिनमें से बुधवार को भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया। यह सभी हाथी 200 मीटर के इलाके में बेहोश दिखाई दिए इसके बाद जबलपुर उमरिया और कट्टी समेत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बैटरी डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन चार हाथियों की जान नहीं बचाई जा सकी। बचे हुए हाथियों की निगरानी दो अफसर की टीम कर रही है।
जहर के चलते मौत की आशंका
मृत हाथियों का पोस्टमार्टम 8 डॉक्टरों की टीम ने किया। पोस्टमार्टम और शुरुआती जांच में डॉक्टरों को मौत जहर खुरानी से या कोदो कुटकी जैसे फलों में विषाक्तता होने की भी आशंका जताई जा रही है। जांच का विषय भी इसी मुद्दे पर केंद्रित किया गया है कि यह जहर जानबूझकर दिया गया है या फसल में कीटनाशक के कारण इन हाथियों की मौत हुई है।
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने एसआईटी का किया गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला केंद्र तक पहुंचा जिसके बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने भी भोपाल एसटीएफ के अलावा अपनी एसआईटी की टीम गठित कर दी है
मामले में नियुक्त की गई एसटीएफ ने आसपास के साथ खेत और सात घरों की सर्चिंग की है। इसके अलावा जांच दल 5 किलोमीटर के दायरे में शिकार और जहरखुरानी समेत तमाम बिंदुओं पर जांच भी कर रहा है।
सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर
सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा चार हाथियों की मौत पहले हुई थी। चार की दुखद मौत बुधवार को हुई है। केंद्र से आया जांच दल इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। जहर खुरानी से लेकर तमाम बिंदुओं पर जांच होगी। सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है क्योंकि मामला वन्य प्राणियों का है।
देश-विदेश
झारखंड में इस तारीख को दो चुनावी रैली करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा, आजसू आदि और दूसरी ओर जेएमएम, कांग्रेस व राजद के गठबंधन के बीच है। चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड में चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। पीएम मोदी आगामी 4 नवंबर को झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
4 नवंबर को पीएम मोदी की रैली
केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने भी जानकारी दी है कि पीएम मोदी 4 नवंबर को झारखंड के दौरे पर आएंगे। वह चाईबासा तथा गढ़वा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली वाले स्थल का दौरा किया है।
अमित शाह भी करेंगे रैली
शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह भी झारखंड में तीन नवंबर को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह दो नवंबर को रांची आएंगे और अगले दिन धालभूमगढ़, बरकट्ठा तथा सिमरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झारखंड में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में चुनाव होंगे। राज्य में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दुमका विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी।
देश-विदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ कच्छ में मनाई दिवाली, खास अंदाज में आए नजर
देश आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मना रहा है। ऐसे में पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली जवानों के संग मनाते नजर आए। इस बार पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को दिवाली पर्व पर अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।
पीएम बनने के बाद पहली बार गुजरात में जवानों के साथ
जानकारी दे दें कि पीएम मोदी पहली बार गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इससे पहले वह जब गुजरात के सीएम थे तब गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी केवड़िया में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कच्छ पहुंचे हैं, यहां पीएम जवानों के साथ समय बिता रहे हैं।
पिछले साल गए थे हिमाचल प्रदेश
उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले साल 2023 में पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे।
देश-विदेश
दिल्ली में दिवाली पर पटाखे जलाने वालों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
दिल्ली पुलिस शहर में पटाखे जलाये जाने के खिलाफ कड़ी नजर रख रही है और खुफिया जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिवाली के अवसर पर शहर में पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और सरकारी अधिकारियों की कुल 377 टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया, ‘‘त्योहार के दौरान पटाखे जलाते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ पटाखों पर प्रतिबंध का पालन हो, इसे देखते हुए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
1 जनवरी तक पटाखों पर बैन
दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर को शहर में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अगले साल एक जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस बीच, रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट होने के बाद से दिल्ली हाई अलर्ट पर है। यह धमाका 20 अक्टूबर को हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चांदनी चौक, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, आजादपुर और गाजीपुर जैसे बाजारों में पुलिस तैनात की जाएगी क्योंकि ऐसे स्थानों पर दिवाली पर काफी भीड़ रहती है।
अतिरिक्त चौकियां लगाकर पुलिस तैनाती बढ़ाई
डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया, ‘‘विशेष रूप से बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गहन गश्त और अतिरिक्त चौकियां लगाकर पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं।’’ उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने कहा, ‘‘त्योहार को सुचारू रूप से मनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों द्वारा सभी ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।’’
रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी निगरानी
पुलिस सीमावर्ती इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, प्रत्येक रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है। अधिकारी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की गश्ती टीम को निर्देश दिया गया है कि अगर वे कोई संदिग्ध गतिविधियां देखते हैं तो तुरंत अपने वरिष्ठों को सूचित करें। उन्होंने कहा, ‘‘श्वान दस्तों और बम निरोधक टीमों की मदद से रेलवे पटरियों, बाजारों में नियमित रूप से जरूरी जांच की जा रही है।’’
अधिकारी ने कहा, “टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी की जा रही है और पीसीआर को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
- आस्था7 days ago
Aaj Ka Rashifal 25 October 2024:जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
- आस्था5 days ago
नरक चतुर्दशी पर जरूर करें 4 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद..
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
आमने-सामने मोटर सायकल सवार टकराये दोनों बाल बाल बचे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस
- आस्था6 days ago
धनतेरस पर क्या तुलसी खरीद सकते हैं? इस पौधे को धनत्रयोदशी के दिन घर में लाने से क्या परिणाम मिलते हैं, जानें
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर श्री कीर्ति भूषण पांडेय का हृदयाघात से निधन
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल केआतिथ्य में संपन्न हुआ करमा प्रतियोगिता
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024 -25