Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर के पॉश एरिया में मिली लड़की की सड़ी-गली लाश

Published

on

SHARE THIS

रायपुर: राजधानी रायपुर के पॉश एरिया में एक लड़की की लाश सड़ी-गली हालत में मिली है। शव एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मिला है। कुत्ते जब शव के अंग को पकड़कर सड़क पर दौड़े तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, कलर्स मॉल के पास बिल्डर कंपनी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट है। शनिवार की रात सात 7 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि वहां से तेज बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहीं पास में एक इंसान की खोपड़ी पड़ी हुई थी। आसपास कुत्ते घूम रहे थे। लोगों ने बताया कि कुत्तों ने खोपड़ी को बाल के सहारे सड़क पर लाया था।

पुलिस जब बिल्डिंग के अंदर घुसी। तो अंदर ढेर सारा मलबा पड़ा हुआ था और तेज बदबू आ रही थी। मलबा हटाकर देखा गया तो अंदर एक लड़की की लाश पड़ी थी जो अर्धनग्न हालत में थी। इसके बाद पुलिस ने फौरन मेडिकल टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। पुलिस आशंका जता रही है कि युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी। उसके शरीर के ऊपर सिर का हिस्सा अलग हो चुका था। इसके अलावा पैरों के हिस्से भी जानवरों ने नोंच लिए थे। लाश का चेहरा नहीं होने की वजह से पुलिस युवती की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि कद-काठी और कपड़ों के आधार पर पुलिस पता लगा रही है।

शुरुआती जांच पड़ताल के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। बिल्डिंग में काम बंद होने की वजह से इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया है। इस मामले में आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने दस राउंड की गणना तक निर्णायक बढ़त बनाई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने दस राउंड की गणना तक निर्णायक बढ़त बना ली है. भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 20 हजार मतों के अंतर से आगे है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 22038 मत मिले हैं.

दसवें राउंड की गणना तक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 42667 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 22038 मत मिले हैं, इस तरह से भाजपा प्रत्याशी 20629 मतों के अंतर से आगे हैं. जिस तरह से चरण दर चरण भाजपा बढ़त बनाते जा रही है, उसमें आगे के 9 राउंड में उसमें ज्यादा बदलाव आने की आशंका कम है.

इस बात का अहसास होते ही मतगणना स्थल पर जुटे कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता रवाना होने लगे हैं. सुबह से मौके पर जमे कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे मायूसी के साथ मतगणना स्थल से रवाना हो चुके हैं. नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे मौके से छंटते जा रहे हैं.

दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात सामने आ रही है कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है. महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही.

दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट

पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.

दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.

तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.

चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले.

पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.

छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.

सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले.

आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले.

दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर 23 नवंबर 2024 : आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य कर रहे धमतरी जिले के कुरूद में रहने वाले दिव्यांग समाजसेवी और चित्रकार बसंत साहू  को मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने फोन करके जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही हेलन केलर अवार्ड 2024 से सम्मानित होने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  बसंत साहू को जन्मदिन और सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपको हेलेन केलर अवार्ड  2024 प्राप्त होने की सूचना समाचार के माध्यम से मिली। आपकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।

मुख्यमंत्री  साय ने आत्मीयतापूर्ण चर्चा के दौरान बसंत साहू से कहा कि जल जगार कार्यक्रम में आपसे मुलाकात हुई थी। हमे आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था।आपने साबित किया है कि कठिनाईयां केवल मानसिक चुनौतियां है। दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। बसंत साहू ने कहा कि मेरा उद्देश्य समाज में समावेशिता और समानता लाना है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आपके इस जज्बे व उपलब्धि से हम गौरवान्वित हैं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। समाजसेवी  बसंत साहू ने मुख्यमंत्री  साय के  उत्साहवर्धन के लिए आभार व्यक्त क्या और कहा कि वे इसी प्रकार अपने प्रयासों से आने वाले भविष्य और बच्चो के लिए एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि समाजसेवी बसंत साहू को उनके द्वारा  दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और समाज में समान अवसर दिलाने के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों के लिए हेलन केलर अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक कला, परंपराओं और सामाजिक मुद्दों को जीवंत रखा है। उनके चित्रों में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पारंपरिक परिधान और समाज की समकालीन समस्याओं का समावेश है। बसंत के बनाए चित्रों का संग्रह देश विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर किया गया है, जिनमें भारत में राष्ट्रपति भवन, राजभवन, दिल्ली संग्रहालय एवं यूएसए, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश शामिल हैं। उनकी कला ने उन्हें न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश और विदेश में भी सम्मान दिलाया है।

बसंत साहू ने दिव्यागता को कभी अपनी सफलता की राह में रुकावट नहीं बनने दिया। बसंत साहू का मानना है कि कठिनाइयों केवल मानसिक चुनौतियाँ होती हैं। यदि मन में दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी बाधा व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। बसंत साहू का जीवन केवल एक व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी नहीं है बल्कि यह उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Weather: अगले हफ्ते से फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड-कोहरा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :   उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते छत्तीसगढ़ में दिसंबर से पहले कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। सरगुजा संभाग के सभी जिले शीतलहर की चपेट में हैं। सामरी, मैनपाट, बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच पहुंच गया है। हवा में नमी बढ़ने से रात का पारा स्थिर रहने और दिन के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं और दक्षिण से नमीयुक्त हवाओं का आगमन के कारण अगले 48 घंटों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।आज शुक्रवार को दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इस माह के अंत तक रायपुर का का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। दिसंबर में पूरे प्रदेश में कड़ाके की शीतलहर चलने के आसार है। सीमावर्ती इलाकों में रात की ठंड के कारण लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

25 के बाद बदलेगा मौसम, ठंड, कोहरा बादल और बारिश

 

 

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो अगले चौबीस घंटे में शीतलहर का असर सरगुजा से लगे बिलासपुर संभाग के शहरों में तापमान में गिरावट आने की प्रबल संभावना है। 24-25 नवंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोत्तरी होगी लेकिन 27 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी का सिलसिला फिर से शुरु हो जाएगा और ठंड बढ़ने लगेगी।25 नवंबर को बस्तर के सुकमा और कोंटा में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending