खबरे छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर मे प्राप्त मांग शिकायतो का हुआ निराकरण
विधायक अग्रवाल व कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के साथ किये भोजन
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : आम जनता के मांग शिकायत के त्वरित निराकरण करने के मकसद से सरगुजा जिले के आकांक्षी ब्लाक लखनपुर के ग्राम पंचायत बिनकरा में आज 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर सहित समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि हाजिर रहे। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में विभागवार कुल 464 आवेदन प्राप्त हुए। संबंधित विभागो द्वारा 285 आवेदनों का त्वरित निराकरण शिविर स्थल में ही किया गया।शेष कार्यालयीन 179 आवेदनों को विभागों के मार्फत निराकरण करने निर्देशित किया गया है।
गणेशपुर संकुल केंद्र के ग्राम बिनकरा प्राथमिक शाला में अतिथि भोज का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया था। अतिथि भोज में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी शामिल हुये स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किये।जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विधायक राजेश अग्रवाल,कलेक्टर विलास भोस्कर, एसडीएम वंश सिंह नेताम, सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारीयो के बीपी शुगर का जांच किये गये ।साथ ही शिविर में आये ग्रामीण जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के गोद भराई का रस्म अदा की गई। पूरक पोषण आहार प्रदान किये गये।
राष्ट्रीय परिवार सहायता के हितग्रहियों को बीस बीस हजार रुपये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र और गृह प्रवेश कराया गया। तथा विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को कृषि उपकरण वितरण किया गया। एन आर एल एम विभाग ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आकांक्षा ब्रांड अंतर्गत स्वनिर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई।प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और गृह की चाबियां प्रदान शिवरी स्थल पर ही की गई। शिविर में विभाग वार हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा दी गई।
मचासीन अतिथियों द्वारा विभाग प्रदत सामग्री और चेक प्रदान किये गये। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,जंप मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय एपीओ जिला पंचायत डॉक्टर स्वेच्छा सिंह जिला एवं ब्लाक स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
गाय से टकराई बाइक, 2 युवक गंभीर रूप से घायल
गरियाबंद: जिले में एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फिंगेश्वर- राजिम मुख्य मार्ग पर सूखा नदी के पुल के समीप हुई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक आई गाय से टकरा गए। इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। दोनो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना में घायल दोनों युवक फिंगेश्वर के ग्राम रानीपरतेवा के निवासी हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिंगेश्वर में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वाहन पर नियंत्रण खो बैठने के बाद यह दुर्घटना हुई। सड़क पर गाय के अचानक आ जाने से युवकों के पास ब्रेक लगाने या दिशा बदलने का कोई समय नहीं था, जिसके चलते वे सीधे टकरा गए। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है, खासकर मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और वाहनों की तेज गति को लेकर।
खबरे छत्तीसगढ़
लोमड़ी के हमले से 6 लोग घायल, सभी की हालत गंभीर
कोरबा: जिले में एक बार फिर लोमड़ी का आतंक देखने को मिला है। इस बार विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में लोमड़ी ने 6 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिनमें बच्चे, महिला और वृद्ध शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, लोमड़ी के हमले से दोनों गांवों के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी नाराजगी है।
बता दें कि ताजा मामला गुरुवार रात का है।.पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थीं, जहां उन पर अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में अब तक 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें नगराहीपारा निवासी योगेश कुमार राज (11), अंश वीर मरावी (11) और बुजुर्ग लाला राम मरावी (75) पर लोमड़ी ने हमला किया। सोनसरी में नदी किनारे राजेंद्र कुमार टेकाम (13) और रितु कुमारी (11) पर भी हमला हुआ। इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है, जो लोमड़ी को पकड़ने में अब तक असमर्थ रहा है।
खबरे छत्तीसगढ़
जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी विधायक रेणुका सिंह
कोरिया 31 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 5 नवम्बर को होने वाले जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज हाईस्कूल के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह होंगी।
राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
- आस्था6 days ago
नरक चतुर्दशी पर जरूर करें 4 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद..
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
आमने-सामने मोटर सायकल सवार टकराये दोनों बाल बाल बचे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस
- आस्था6 days ago
धनतेरस पर क्या तुलसी खरीद सकते हैं? इस पौधे को धनत्रयोदशी के दिन घर में लाने से क्या परिणाम मिलते हैं, जानें
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल केआतिथ्य में संपन्न हुआ करमा प्रतियोगिता
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर श्री कीर्ति भूषण पांडेय का हृदयाघात से निधन
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024 -25
- सेहत6 days ago
रोज सुबह करें इस पत्ते का सेवन,सर्दी-जुकाम से लेकर हर बीमारी से मिलेगा छुटकारा..