Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी नहीं रूक रहा फ्लाईएश ओवरलोड ट्रकों के पहिए, सर्व आदिवासी सामाज करेंगे 5 जुलाई को चक्का जाम

Published

on

SHARE THIS

 

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरो ,रायगढ़   : दिनांक 1जून धरमजयगढ़ क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना की खबरें देखने को मिल रहा है, सड़क दुर्घटना को रोकने स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी भारी वाहनों के रफ्तार में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं हो रहा है। धरमजयगढ़ में चल रहे सड़क निर्माण में उपयोग में लाये जा रहे फ्लाईएश की गाडिय़ां आरटीओ के नियम कानून की धज्जियां उड़ते हुए सड़क पर दौड रही है। जिसका नतीजा है कि आए दिन इनकी गाडिय़ा सड़क दुर्घटना कर रही है। अभी कुछ ही दिन पूर्व फ्लाईएश की गाड़ी से एक निर्दोश युवक को रौंध कर मौत के घाट उतार दिया था। तो वहीं कहा जाये तो हर दिन किसी न किसी प्रकार की छोटी बड़ी दुर्घटना फ्लाईएश परिवाहन कर रहे गाडिय़ां कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इन पर कार्यवाही भी कर रहे हैं एवं इनको रफ्तार कम करने की हिदायत भी दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों के हिदायत को ठेंगा दिखाते हुए शहर के बीचों बीच जोरदार रफ्तार में दौड़ा रहे हैं।

ओवरलोड को लेकर कर चूके चक्का जाम

ओवरलोड एवं तेज रफ्तार के कारण हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर 26 जून को युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष लीलाम्बर यादव ने रायगढ़ रोड पर चक्का जाम करते हुए फ्लाईएश की कई ट्रक को रोक दिया था, जिसके बाद तहसीलदार अपने दलबल के साथ धरमजयगढ़ पुलिस को लेकर चक्का जाम स्थल पर जाकर ओवरलोड गाडिय़ों पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चलान काटा था, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा फ्लाईएश परिवाहन कर रहे गाडिय़ों पर किसी प्रकार की कोई ओवरलोड की कार्यवही नहीं किया गया जिससे चक्का जाम किये भाजपा नेताओं ने स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए फ्लाईएश परिवाहन कराने वालों ठेकेदारों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है।

स्कूल खुलने के बाद भी रफ्तार कम नहीं हो रहा ओवरलोड गाडिय़ों का

25 जून से स्कूल खुलने के बाद भी शहर से चलने वाली फ्लाईएश की गाडिय़ों की रफ्तार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बेधड़क सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे हंै जिससे किसी भी समय स्कूली छात्र-छात्रों के साथ अनहोनी होने की संभावना बना हुआ है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही से ओवरलोड लेकर चलने वाली फ्लाईएश की गाडिय़ों की रफ्तार कम नहीं हो रहा है। अगर देखा जाये तो फ्लाई एश की गाडिय़ों पर जो कार्यवाही की जा रही है वह कार्यवाह मात्र एमव्ही एक्ट की रहता है जिसका चालान मात्र 5 सौ रूपये लिया जाता है जबकि फ्लाईएश की लगभग -लगभग सभी गाडिय़ों ओवर लोड लेकर सड़क पर बेधड़क तेज रफ्तार से दौड़ती है। इन पर ओवर लोड की कार्यवाही करने अतिआवश्यक है ताकि समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सके।

ओवरलोड गाडिय़ों पर हो कार्यवाही नहीं तो 5 को चक्का जाम

शहर से गुजरने वाली ओवरलोड गाडिय़ों से हो रहे सड़क दुर्घटना से नाजार सर्व आदिवासी सामाज 5 जून को चक्का जाम करने की लिखित चेतावनी देते हुए, इन गाडिय़ों पर कार्यवाही की मांग की है। सर्व आदिवासी सामाज के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार के लिखित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने 28 जून को धरमजयगढ़ में यातायत पुलिस द्वारा कार्यवाही भी किया है जिसके बाद भी फ्लाईएश परिवाहन करने वाली गाडिय़ों के ना तो ओवरलोड और रफ्तार में किसी प्रकार की कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, शहर के बीचों बीच धड़ल्ले से ओवर लोड लेकर तेज रफ्तार में गाडिय़ा दौड़ रही है। प्रशासन की कार्यवाही के बाद भी फ्लाईएश परिवाहन करने वाले कंपनियों पर प्रशासन का कोई भय नहीं है जिसका कारण है कि आज भी सड़क पर मौत बनकर फ्लाईएश की ओवर लोड गाडिय़ा दौड रही है। जिससे नाराज सर्व आदिवासी सामाज 5 जून को आमापाली में चक्का जाम करेंगे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन में शामिल हुए सीएम साय

Published

on

SHARE THIS

रायपुर   :   CM विष्णुदेव साय प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन में शामिल हुए।  इस सम्मेलन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को रथयात्रा धूमधाम से मनाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए। रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में विशेष रस्म के साथ रथ यात्रा निकाली गई है। रथ यात्रा शुरू करने से पहले भगवान की प्रतिमा को रथ तक लाया गया और रास्ते को सोने के झाड़ू से साफ भी किया गया । इस रस्म को छेरापहरा रस्म कहा जाता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व ओडिशा के लिए जितना बड़ा उत्सव है, उतना ही बड़ा उत्सव छत्तीसगढ़ के लिए भी है। महाप्रभु जगन्नाथ जितने ओडिशा के लोगों को प्रिय हैं, उतने ही छत्तीसगढ़ के लोगों को भी प्रिय हैं, और उनकी जितनी कृपा ओडिशा पर रही है, उतनी ही कृपा छत्तीसगढ़ पर रही है। साय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ किसानों के रक्षक हैं। उन्हीं की कृपा से बारिश होती है। उन्हीं की कृपा से धान की बालियों में दूध भरता है। और उन्हीं की कृपा से किसानों के घर समृद्धि आती है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस साल भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से मेरी प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर करें।

 

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

BJP नेता की भतीजी थी बेबीलोन होटल में मृत हालत में मिली युवती

Published

on

SHARE THIS

रायपुर:  रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल  के कमरे में रविवार को 25-26 साल की लड़की की लाश मिली है। आशंका है कि लड़की की हत्या की गई है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वह सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी। वहीं दूसरी ओर जीआरपी को सुबह करीब 6 बजे एक युवक का भी WRS कॉलोनी के पास पटरी पर युवक का शव मिला है। युवक का सिर धड़ से अलग है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल कुमार गर्ग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विशाल और वाणी का आपस में प्रेम संबंध था।

वाणी का परिवार अंबिकापुर में रहता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस रविवार को होटल पहुंची तो चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 416 में उसकी लाश मिली। सूचना मिलने पर रायपुर की गंजा थाना पुलिस भी मौके पर है। बताया जा रहा है कि वाणि ने रायपुर स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से 2016 से 2019 तक ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 2022 में नागपुर के निराली कुकरी इंस्टीट्यूट से बेकरी का कोर्स किया था। अभी वह अपनी प्रोफाइल में पेस्ट्री शेफ बन लिखती थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी, 20 जुलाई तक होगा आयोजित, राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण

Published

on

SHARE THIS

अम्बिकापुर 07 जुलाई 2024  : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित सरगुजा जिले में राजस्व पखवाड़ा शुरू हो गया है, जिसका आयोजन 20 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी है। इस शिविर में राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिए जाकर निराकरण किया जाना है। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। राजस्व पखवाड़ा शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा अविवादित और विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा,  अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाना है।

आगामी 8, 9 और 10 जुलाई को यहां होंगे शिविर –
8 जुलाई सोमवार को तहसील अंबिकापुर अंतर्गत असोला में शिविर होगा। जिसमें असोला, देवगढ़, रनपुर खुर्द, मालगवांखुर्द, रामनगर, सोनपुर कला शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में शिविर स्थल बेलखरिखा, तुरना अमलभिट्टी, ईरगवां, मलगवां कला, मलगवां, अमदला, टपरकेला, और केंवरी ग्राम शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में केदमा में शिविर होगा जिसमें पनगोती, बड़ेगांव, मतरिंगा, सितकालो और बुले शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में नागाडाड़ में शिविर होगा जिसमें आमगांव और समनिया ग्राम शामिल होंगे। सीतापुर में पेटला में शिविर होगा जिसमें पेटला, रजौटी, आरा, ललितपुर शामिल होंगे। दरिमा तहसील मे करजी मे शिविर होगा जिसमे बरटिकरा, करजी, हरिहरपुर, शिवपुर और परसोडी़ खुर्द शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में दर्रीडीह में शिविर होगा जिसमें रघुनाथपुर, सायरराई लालमाटी, गांझाडाड़, सुमेरपुर, दर्रीडीह शामिल होंगे। बतौली तहसील में बिलासपुर में शिविर होगा जिसमें बिलासपुर, पोपरेंगा, सिलमा शामिल होंगे।

9 जुलाई मंगलवार को अम्बिकापुर के अंतर्गत फुन्डुडीहारी में शिविर होगा जिसमे फुन्डुडीहारी, सुभाष नगर शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में कुसू में शिविर होगा जिसमें कुसू, जमगवा, चांदो, सोयदा, तुनगुरी, प्रतापपुर, धनौरा, गोरियापीपर, पुटा शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में लक्ष्मणगढ़ में शिविर होगा जिसमें सायर, कुमडेवा, सानिबर्रा, लक्ष्मणगढ़, सुखरीभंडार शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में बिसरपानी में शिविर होगा जिसमें करम्हा, बिसरपानी, कदनई शामिल होंगे। सीतापुर तहसील में एरण्ड में शिविर होगा जिसमें बाग़डोली, ढेकीडोली, राजपुरी, सहनपुर, नवापारा, एरण्ड शामिल होंगे। दरिमा तहसील में टपरकेला मे शिविर होगा जिसमे सोनबरसा, टपरकेला, खजूरी, ससकालो, नवगई शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में कोरिमा में शिविर होगा जिसमें जमड़ी, करदोनी, कोरिमा, बांसा,  डकई, केपी, अजीरमा कला, बकना कला शामिल होंगे।  बतौली तहसील में सेदम में शिविर होगा जिसमें सेदम, बासेन, पथरई, सरस्वतीपुर शामिल होंगे।

10 जुलाई बुधवार को अंबिकापुर तहसील के अंतर्गत अजीरमा में शिविर होगा जिसमें अजीरमा, बिशनपुर, भगवानपुर, ठाकुरपुर, शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में लटोरी में शिविर होगा जिसमें लटोरी, जमगला, रामपुर, तराजू, कंचनपुर, उमरौली, जयपुर शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में खम्हरिया में शिविर होगा जिसमें खम्हरिया, देवटिकरा, जामडीह, हनुमानगढ़, रकेली, कलचा, भदवाही, शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में कमलेश्वरपुर में शिविर होगा जिसमें कमलेश्वरपुर, कुदारीडीह, केसरा, पथरई ग्राम शामिल होंगे। सीतापुर तहसील में सीतापुर में शिविर होगा जिसमें केसला, भिठवा, ढेलसरा, सीतापुर शामिल होंगे। दरिमा तहसील में सोहगा में शिविर होगा जिसमें सोहगा, कुबेरपुर, रेवापुर, लवईडीह, पोडी़पा शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में बटवाही में शिविर होगा जिसमें बुलगा, जरहाडीह, चोरकीडीह, बदगरी, राता, बटवाही शामिल होंगे। बतौली तहसील में बोदा में शिविर होगा जिसमें जरहाडीह, तरागी, बोदा शामिल होंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending