खबरे छत्तीसगढ़
विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
कोरिया, 29 अक्टूबर 2024: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में गरिमामय और शांतिपूर्ण ढंग से राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजन की तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l
बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए है।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर 2024 को शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, स्टॉल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच एवं बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारिया सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 के लिए समितिवार पंजीयन रिपोर्ट, तहसीलवार किये गए खसरा निरिक्षण की जानकारी, निरिक्षण एप में पंजीयन हेतु शेष अधिकारी की संख्या, अधिकारियों की संख्या जिनके द्वारा निरिक्षण किया जा चुका है, साथ ही निरीक्षण किये गए खसरों की संख्या की भी जानकारी ली गई l कलेक्टर द्वारा जिले में धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी लिया गया l कलेक्टर द्वारा समिति स्तर पर पंजीयन, कैरी फारवर्ड के कार्यों की स्थिति, बारदाना की स्थिति, धान खरीदी पूर्व समिति स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्धारित प्रपत्र सहित आवश्यक जानकारी की स्थिति आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनदर्शन व जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाने के लिए मुनादी कराते हुए तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक करने कहा।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई-केवायसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के कार्य, पीडीएस दुकानों के न्यायालयीन लंबित प्रकरण, राशनकार्डधारी सदस्यों के ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति, पीडीएस बारदाना संकलन आदि की जानकारी लिए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती प्रक्रिया के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई l शिक्षा विभाग अंतर्गत जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, जिले में पीएम श्री स्कूल अंतर्गत निर्माण और मरम्मत कार्य की अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर द्वारा लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ई-श्रम पोर्टल में श्रमिको की एंट्री, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन में आज आए 24 आवेदकों से कलेक्टर ने बात की और प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
जल्द बनेगा संपत और राम सिंह का सपनो का घर :विधायक रेणुका सिंह
बैकुंठपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर भारतवासी को पक्के मकान में रहने का सुख मिले। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को बेहद तेजी से लागू कर वंचित वर्ग को अनुदान दिया जा रहा है। आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे आदिवासी भाई संपत सिंह और राम सिंह का पक्के मकान का सपना पूरा होने की शुरुआत हो गई है। कोरिया जिले में सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवास योजना में स्वीकृत पश्चात भूमिपूजन
कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने सहभागिता की और हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती रेणुका ने दोनों हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की समझाइश देते हुए नए साल में गृहप्रवेश कर लेने को कहा। इस दौरान कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवम सीईओ ज़िला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और लोकसेवक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज जिला कोरिया के सोनहत ब्लॉक के कटघोडी ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय आवास सप्ताह कार्यक्रम के तहत विधायक रेणूका सिंह स्वयं हितग्राही के आवास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सोनहत जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 248 आवास स्वीकृत किए गए है जिसमे से 164 हितग्राहियों द्वारा अपने आवास पूर्ण भी कर लिए गए हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने कटगोड़ी के अशोक राम के घर पहुंचकर किया सम्मानित, शौचालय निर्माण के लिए मिला अभिनन्दन पत्र
कोरिया 21 नवम्बर 2024 : सोनहत विकासखंड के ग्राम कटगोड़ी निवासी किसान अशोक राम के लिए गुरुवार का दिन खास बन गया, जब जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी उनके घर पहुंचीं और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाए गए शौचालय के लिए अभिनन्दन पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सोनहत एसडीएम राकेश साहू और जनपद पंचायत सीईओ मनोज जगत भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान में रहने वाले अशोक राम ने अपने घर पर शौचालय बनाकर स्वच्छता की मिसाल पेश की है। कलेक्टर त्रिपाठी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, स्वच्छता स्वस्थ जीवन की कुंजी है। घर और शौचालय को स्वच्छ रखना बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
अशोक राम ने इस सम्मान को अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कलेक्टर स्वयं मेरे घर आईं और मुझे अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। यह मेरे लिए एक प्रेरणा है कि स्वच्छता का महत्व न केवल मेरे परिवार बल्कि समाज के लिए भी अहम है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अन्य ग्रामीणों को भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने और अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर हर ग्रामीण अपने घर को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बना सकता है। अशोक राम के प्रयास न केवल उनकी स्वयं की बल्कि अन्य ग्रामीणों की भी प्रेरणा बने हैं।
बता दें ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान 10 दिसंबर तक जिले में चलेगी और घर में व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छता के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। जिला कलेक्टर का यह दौरा स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने का हिस्सा था।
क्राइम
जमीन विवाद में अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
24 घण्टे के भीतर कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरिया : प्रार्थी कृष्णा यादव आ. महेश राम यादव निवासी रजवारीपारा, छोटे साल्हि, बचरापोड़ी द्वारा दिनांक 20 नवंबर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे घर के पीछे नाला के पास वन भूमि की जमीन है। जिसपर मेरे परिवार वालों के द्वारा पिछले एक पीढी से काबिज कर खेती किया जा रहा है। पिछले 07 वर्षों से मेरे चाचा बाबूलाल उक्त भूमि को अपना बताते हुए झगड़ा-विवाद करते आये है। दिनांक 20 नवंबर 2024 को मै अपने पिताजी के साथ घर के पीछे नाला के पास भैंस को बांध रहा था, तभी मेरे चाचा बाबूलाल हाथ में टंगिया लिये हुए अपने पुत्र राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं मेरे बड़े पिताजी के पुत्र अशोक यादव, सभी हाथ में लाठी डण्डा रखे हुए थे, गाली गलौज करते हुए आए और मेरे पिताजी महेश राम यादव से गाली गलौज कर झगड़ा विवाद करने लगे, जिसे सुनकर मेरा भाई राजदयाल यादव घर से नाला के पास आया, जिसे राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं अशोक यादव सभी उसे घेरकर उसका हाथ बांह को पकड़ लिए और हत्या करने की नियत से बाबूलाल अपने हाथ में रखे हुए टंगिया से मेरे भाई राजदयाल के सिर में वार कर दिया जिससे मेरा भाई लहुलुहान होते हुए जमीन पर गिर गया जिस पर मेरे पिता जी उसे बचाने के लिए दौड़े तब बाबूलाल एवं उनके लड़कों ने मिलकर मेरे पिताजी के सिर में टंगिया से मारने का प्रयास किया, जिसे मेरे पिताजी हाथ से रोकने का प्रयास किये जिससे मेरे पिताजी के बांये हाथ में टंगिया से वार करने से चोट लगा और वे घायल हो गये, मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर सभी ने मुझे भी मारने की धमकी देते हुए धक्का देने पर गिर गया, हल्ला सुनकर मेरी बहन उर्मिला आई जिसके साथ भी बाबूलाल एवं उनके लड़कों के द्वारा मारपीट किया गया जिससे उसे भी चोट लगा है।
मेरे भाई एवं पिताजी के घायल होने पर हमलोग तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचरा पोड़ी लेकर गये, जहां दोनों की चोट की स्थिति गंभीर होने पर डाक्टर द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिस पर मै एम्बुलेंस से अपने पिताजी एवं भाई को जिला अस्पताल ईलाज हेतु लेकर गया। जहां डाक्टर ने मेरे भाई को चेक कर बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है और मेरे पिताजी को भर्ती कर उनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मेरे भाई को मेरे चाचा बाबूलाल एवं उनके लड़के राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं मेरे बड़े पिताजी के लड़के अशोक यादव के द्वारा मिलकर हत्या किया गया है एवं मेरे पिताजी को भी जान से मारने की प्रयास किया गया है।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 362/2024, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 296, 351(3), 109(1) एवं 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
अभियुक्त का नाम:-
1. बाबू लाल यादव आ0 मोहर साय उम्र 55 साल
2. राम यादव आ0 बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल,
3. लक्ष्मण यादव आ. बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल,
4. दशरथ यादव आ0 बाबू लाल यादव उम्र 23 साल,
5. अशोक आ0 शिववभजन उम्र 24 साल यादव
सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के निर्देशन पर अविलंब उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगण 1. बाबू लाल यादव आ0 मोहर साय उम्र 55 साल, 2. राम यादव आ0 बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल, 3. लक्ष्मण यादव आ. बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल, 4. दशरथ यादव आ0 बाबू लाल यादव उम्र 23 साल, 5. अशोक आ0 शिवभजन उम्र 24 साल यादव सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर को दिनांक 21 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन