Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा जिला एमसीबी : सीएमएचओ डॉ. खरे

Published

on

SHARE THIS
  • स्वास्थ्य विभाग ने लगाया पत्रकारों और परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर
  • ग्रामीणों ने भी लिया स्वास्थ्य लाभ

एम सी बी मनेन्द्रगढ़ : एमसीबी प्रेस क्लब और मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पत्रकारों एवं एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के चैनपुर स्थित पत्रकार भवन में आयोजित शिविर में जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गईं। पत्रकारों और उनके परिजनों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों डोमनापारा, चैनपुर, लालपुर के ग्रामीणों सहित चैनपुर प्राथमिक शाला के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

शिविर में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, बीएमओ मनेंद्रगढ़ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस सिंह, एमडी आयुर्वेद डॉ. पूर्णिमा सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जायसवाल, नेत्र रोग विशेषा डॉ. अंशुल सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय शंकर सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभया गुप्ता, डॉ. एसपी गुरिया, डॉ. ऊषा लकड़ा एवं काउंसलर सरला तिवारी ने अपनी सेवाएं दी। सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने कहा कि एमसीबी जिले को आने वाले समय में मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, आईसीयू और जिला अस्पताल के शीघ्र शुभारंभ होने की बात कही। पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी ने जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को चुनौती बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक क्यों नहीं जाना चाहते, शासन को इस पर आत्मा से विचार करना होगा। उन्होंने शासन को रेफर सिस्टम को समाप्त किए जाने पर विचार करने को कहा साथ ही जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने टीम के रूप में कार्य करने के लिए भरोसा दिलाया। बीएमओ डॉ. एसएस सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना की सराहना की और सभी से इसका लाभ लेने की अपील की। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनयशंकर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और समय-समय पर इसी प्रकार शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंचे चिकित्सकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा प्रशासनिक एवं जनसहयोग से सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने क्लब के द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में सदस्यों के अटूट सेवाभावी कार्यों की सराहना की। शिविर को सफल बनाने में सीएचसी पंचकर्म सहायक प्रेम कुमार यादव, फार्मासिस्ट आयुर्वेद मुकेश सिंह, आरएसबीवाय ऑपरेटर आयुष्मान अविनाश विश्वकर्मा, लैब टेक्निशियन निकेश कुमार गुप्ता, वार्ड ब्वॉय पिंटू कुमार साहू, आदर्श पैरामेडिकल की छात्रा अंजलि, तनवी, नीरा, श्री राम इंस्टीट्यूट की छात्रा खुशी दहायत, रचना प्रजापति, अनुराधा, असिस्टेंट वैशाली नायक, लैब मैनेजमेंट जयप्रकाश वर्मा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक सीएचसी मनेंद्रगढ़ अविनाश पाण्डेय सहित एमसीबी प्रेस क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी के द्वारा किया गया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य सरकार किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखकर कर रही कार्य: मंत्री केदार कश्यप

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 21 नवंबर 2024  : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहुलियतें प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

मंत्री कश्यप ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। उन्होंने किसानों से माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की अपील की, किसान योगेश्वर साहू ने 10 हजार रूपए, झालीराम सिन्हा ने 10 हजार समेत अन्य किसानों ने मंत्री की उपस्थिति में माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले।

मंत्री कश्यप ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।

मंत्री कश्यप ने खरीदी केंद्र में किसान लक्ष्मीनाथ साहू,  बिसहत,  गोपेश्वर साहू, सखा राम, छगन लाल, चोवाराम,  मन्नुलाल को एटीएम का वितरण किया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक  इंद्रकुमार साहू, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पंजीयक  कुलदीप शर्मा, डीसीसीबी सीईओ अपेक्षा व्यास, उपायुक्त श्री एन. आर. के चंद्रवंशी समेत किसान उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

Published

on

SHARE THIS

अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2024  : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) नियुक्त किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु अपर कलेक्टर सरगुजा रिटर्निंग अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अम्बिकापुर श्री राम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर अम्बिकापुर श्री देव सिंह उइके एवं आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन. कश्यप को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सीतापुर श्री तुषार मानिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीतापुर श्री ओम प्रकाश शर्मा होंगें। वहीं नगर पंचायत लखनपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ती जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लखनपुर श्री विद्या सागर चौधरी को नियुक्त किया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक

Published

on

SHARE THIS

एमसीबी : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी तारतम्य में कार्यालयीन कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियो के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending