खबरे छत्तीसगढ़
डा अस्पताल मे ड्यूटी नही करते पहले से साईन कर चले जाते है रजिस्टर मे ग्रामीणो ने मचाया सिविल हास्पिटल मे हंगामा ..

अमन पथ:- नगरी ( बोरई) / बोरई सिविल हास्पिटल मे स्वास्थ्य सुविधा सुधरने का नाम नही ले रहा शनिवार को तीन ग्राम पंचायत के ग्रामीण बडी संख्या मे सिविल हास्पिटल मे ताला जडने पहुचे थे जहा आपसी सामंजस्य से सोमवार को कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही करने सहमति बनाये
उल्लेखनीय है की जिले के अंतिम छोर पर बसा बोरई जो की उडीसा व बस्तर सीमा से लगा हुआ है जहा आम ग्रामीणो की हमेशा शिकायत स्वास्थ्य सेवा को लेकर बनी रहती है जहा ग्रामीणो द्वारा अधिकारियो से लेकर विधायक तक स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की माग की जा चुकी जहा ग्रामीणो के माग पर प्रा स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल हास्पिटल का दर्जा भी मिल गया व स्टाप की भी संख्या बढा दी गई मगर स्वास्थ्य सेवा मे बदलाव नही आया यहा पदस्थ कर्मचारी डाक्टर यहा निवास न कर सिविल हास्पिटल से बीस से पच्चीस की मी की दूरी से आना जाना करते है व यहा के डाक्टर जिला मुख्यालय धमतरी व चारामा से आवागमन करते है ऐसे मे ग्रामीणो को यहा सिविल हास्पिटल मे स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी नही मिल पा रहा
ठीक ऐसा ही शनिवार को मितानिन व सरपंच हास्पिटल पहुचे और डाक्टर को पूछे जहा डाक्टर की अनुपस्थिति मे डाक्टरो की उपस्थिति रजिस्टर चेक किये जहा पहले से ही डाक्टर रजिस्टर मे उपस्थिति की साईन कर चले गये थे जबकी डाक्टर हास्पिटल आये ही नही थे और बाकी स्टाप का भी साईन था और वहा दो स्टाप नर्स व एक आर एम ए ही उपस्थित थे जबकी हास्पिटल मे ग्यारह स्टाप की पोष्टीग है ऐसे मे मितानिने व सरपंच उग्र हो गये और बडी संख्या मे ग्रामीण भी पहुच गये जहा हास्पिटल मे जमकर स्वास्थ्य सेवा को लेकर नाराजगी जताई व हास्पिटल मे ताला जडने एकजुट हो गये मगर और ग्रामीणो की सहमति से सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की बात व कार्यवाही को लेकर ताला नही लगाने राजी हुऐ वही मितानिन सीता साहू ने बताया की यहा गर्भवती को प्रसव के लिये लाते है जहा प्रसव के तीन चार घण्टे मे छुट्टी दे दी जाती है और जब कहते है की तीन जज्चा बच्चा को हास्पिटल मे रखने का है भोजन देना है आप छुट्टी कैसे कर रहे हो तो कहते है यहा कोई स्टाप नही रहता रात मे अकेले रहोगे तो रहो ऐसे मे मजबूरी सहमति छुट्टी मे साईन कर घर जाना पडता है वही ग्रामीण महिला फटकन बाई ने बताया की जब भी प्रसव के लिये लाते है केश को सीरियस बताकर रिफर कर देते है जहा नगरी ले कर जाते है या बस्तर के उप स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते है जहा नार्मल डिलिवरी होती है और बकायदा तीन दिन तक रखने के बाद ही छुट्टी देते है यहा रात रूकना पडेगा स्टाप को करके सीरियस बताकर रिफर कर देते है जहा प्रमुख रूप से सरपंच किरणदेवी भोयर , घुटकेल सरपंच जोगेश्वर ध्रुव , कैलाश जैन , मिश्रीलाल नेताम , सोपसिग नेताम , रामसिंह सामरथ , सोनाधर चंदन , पुरुषोत्तम नेताम, संजय साहू , ईश्वर चंदन, अमरोतिन नागवंशी , परमा सामरथ, सुखिया बाई, भुनेश्वरी बाई , मंगली झाकर
डा की अनुपस्थिति पर सरपंच ने किया था गेट बंद वही विगत दिनो बडी संख्या मे गर्भवती महिलाऐ चेकअप कराने सिविल हास्पिटल बोरई पहुचे थे जहा डा की अनुपस्थिति मे स्टाप नर्स से चेक अप कराकर लौट गये थे व महिला डा दो पर दो बजे धमतरी से बोरई हास्पिटल पहुची जहा सरपंच ने डाक्टर के आते ही गेट बंद कर दिया था की आपका आना और नही आना कोई मतलब नही दो बजे आये चार बजे फिर धमतरी चले जाओगे जहा बहस के बाद डाक्टर हास्पिटल मे घुसी थी
इस सप्ताह मिटिंग रखकर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने नये तरीके से पहल किया जायेगा व रात मे भी हास्पिटल मे स्टाप रहने की व्यवस्था की जायेगी!
खबरे छत्तीसगढ़
नगर पंचायत खरोरा में उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले की खरोरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में रिक्त पार्षद पद के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उप चुनाव से पार्षद निर्वाचन के लिए आवश्यक हुआ तो 27 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 13 में निर्वाचन कार्यवाहियां संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन के सूचना का प्रकाशन 2 जून को सुबह 10.30 बजे होगा। इसी दिन सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। 2 जून सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा नाम निर्देंशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देंशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून समय दोपहर 3 बजे तक होगी। 10 जून को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देंशन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 12 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित करना और निर्वाचन चिन्हों का आवंटन 12 जून को ही किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो वार्ड पार्षद चुनाव के लिए 27 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतों की गणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 जून को प्रातः 9 बजे की जाएगी।
निर्वाचन लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देंशन पत्र के साथ निर्धारित शपथ प्रपत्र में आपराधिक पृष्ठ भूमि, संपत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी देनी होगी। नगर पंचायत में निर्वाचन दलीय आधार पर होगा और मतदान मतपेटी के माध्यम से कराया जाएगा। मतपत्र में अभ्यर्थियों के साथ नोटा का भी प्रावधान होगा। यदि मतदाता किसी अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान अभिलिखित नहीं करना चाहता तो वह मतपत्र मं ’उपयुक्त में से कोई नहीं’ (NONE OF THE ABOVE-NOTA) पर अपना मत अभिलेखित कर सकेगा। मतदान के समय मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा 18 प्रकार के पहचान पत्र निर्धारित किए गए है। जिनमें से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान के समय पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
खबरे छत्तीसगढ़
मनेंद्रगढ़ के नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण

मनेंद्रगढ़। जिले के नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ थे।
खबरे छत्तीसगढ़
अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज किया है. सीएम ने कहा, वे तो पहले ही उनके साथ थे. रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है.
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में रायगढ़ रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राम आदि और अंत दोनों हैं. छत्तीसगढ़ से उनका विशेष नाता है. वे कौशल्या के राम हैं. वे शबरी के राम हैं. वे हमारे भांचा राम हैं. हम लोग अनेक रूप में उन्हें देखते हैं, पूजते हैं, स्मरण करते हैं. सुख में, दुख में, सबमें हम हम लोग राम का स्मरण करते हैं. ये लोग केवल चुनाव के समय और वोट के लिए राम को याद करते हैं. दोनों में अंतर यही है. मोदी से पहले महात्मा गांधी ने गोली लगने के बाद प्राण त्यागते हुए उन्होंने हे राम कहा था. ये तो कहते हैं कि आजादी भी 2014 के बाद मिली है. ये उसी संस्कृति के लोग हैं.
दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के कारण कांग्रेस के राम की शरण में आना पड़ा. इस मुद्दे पर सीएम ने यह प्रतिक्रिया दी है.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल