Connect with us

आस्था

दिवाली की डेट को लेकर न हो कंफ्यूज, यहां जानें 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब मनाई जाएगी दीपावली

Published

on

SHARE THIS

हर साल दीवाली का त्यौहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, मां सरस्वती और कुबेर जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण के लिए आती है। ऐसे में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय को अपनाते हैं। माता लक्ष्मी के चरण जिस भी घर-आंगन में पड़ते हैं वहां धन-धान्य और सुख-समृद्धि की वर्षा होती है। धन की देवी लक्ष्मी की कृपा से उस घर में कभी भी पैसों या अन्य चीजों की कमी नहीं होती है। दीवाली को लक्ष्मी पूजा के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए अब जानते हैं कि इस साल दीवाली का त्यौहार कब मनाया जाएगा।

birthday_001
birhday

दीवाली 2024 डेट और लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 

इस साल लोगों में दीवाली की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, लोग 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की डेट को लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि असल में दीवाली इन दोनों तिथि में से किस दिन मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से होगा। अमावस्या तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में दीवाली 1 नवंबर 2024 को मनाई  जाएगी। लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

दीवाली 2024 कैलेंडर

  1. धनतेरस– 29 अक्टूबर 2024
  2. छोटी दीवाली, नरक चतुर्दशी–  31 अक्टूबर 2024
  3. दीवाली, दीपावली, लक्ष्मी पूजा– 1 नवंबर 2024
  4. गोवर्धन पूजा– 2 नवबंर 2024
  5. भैया दूज– 3 नवंबर 2024

SHARE THIS

आस्था

पितृ पक्ष में दिख रहे हैं ये 7 सपने तो हो जाएं सावधान

Published

on

SHARE THIS

स्वप्न शास्त्र में हर सपने के कुछ न कुछ संकेत बताए गए हैं। साथ ही विशेष मौकों पर दिखने वाले सपनों को अर्थ भी अलग-अलग होता है। इसी तरह पितृ पक्ष के दौरान आने वाले सपने भी हमें अच्छे-बुरे संकेत देते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में उन सपनों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्हें पितृ पक्ष के दौरान देखना शुभ नहीं माना जाता। ये सपने पितृ की अतृप्ति का संकेत माने जाते हैं। साथ पितरों के नाराज होने पर भी ऐसे सपने आपको पितृ पक्ष के दौरान आ सकते हैं। आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में ।

birthday_001
birhday

पितृ पक्ष में आएं ये सपने तो हो जाएं सावधान

डूबने का सपना 

अगर आप पितृ पक्ष के दौरान खुद को या किसी और को नदी, तालाब या समुद्र में डूबता देखते हैं तो ये सपना अच्छा नहीं माना जाता। इस सपने का अर्थ है कि, पितृ अशांत हैं। ऐसा सपना आने के बाद आपको घर परिवार में नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही कोई बड़ी समस्या भी घर में आ सकती है।

बंजर स्थान का दिखना 
सपने में अगर आप बंजर स्थान देखते हैं तो समझ लीजिए आपके पितृ आपसे नाराज हैं। ऐसा सपना आने के बाद आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग अपने पितरों का तर्पण, श्राद्ध आदि नहीं करते, उनको इस तरह का सपना आ सकता है।

सपने में रोते पितरों को रोते देखना
अगर आप सपने में अपने पूर्वजों को रोते देखते हैं तो, आपको सावधान हो जाना चाहिए। ऐसा सपना तब आता है जब आपके पितृ आपके कर्मों के कारण या फिर आपके द्वारा श्राद्ध, तर्पण न किए जाने के कारण भटकते रहते हैं। इस तरह का सपना आने के बाद आपको पितरों के श्राद्ध कर्म अवश्य करना चाहिए।

पितृ पक्ष में बिना सिर वाले या अधूरे शरीर का दिखना
अगर पितृ पक्ष में बिना सिर या अधूरे शरीर वाले किसी जीवन को देखते हैं तो ये सपना भी पितरों की अतृप्ति को दर्शाता है। इस तरह का सपना आने के बाद आपको मानसिक समस्याएं हो सकती हैं, साथ ही घर परिवार में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

सपने में अचानक पितरों का छिप जाना 
पितृ पक्ष के दौरान अगर आप सपना देखें कि, आपका कोई पितृ आपके सपने में आया और एक झलक दिखलाकर अचानक से छुप गया, तो ऐसा सपना आने के बाद भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसा सपना आने के बाद मसीबतें आपको घेर सकती हैं। ये सपना भी बताता है कि पितरों की आत्मा को अभी शांति नहीं मिली है। इस तरह का सपना आने के बाद अपने इष्ट का ध्यान करें और उनसे अपने पितरों की शांति की कामना करें।

सपने में खुद को फंसा हुआ पाना
पितृ पक्ष के दौरान अगर आप सपना देखें कि आप कहीं फंसे हुए हैं, और बाहर निकलने का कोई साधन आपको नजर नहीं आ रहा, तो समझ जाइए पितृ आपको संकेत दे रहे हैं कि, आपको उनकी तृप्ति के लिए श्राद्ध-तर्पण आदि करने चाहिए। साथ ही यह सपना दर्शाता है कि, आपका कोई पितृ बहुत अशांत और परेशान है।

सपने में भूत-प्रेत का दिखना
अगर आप पितृ पक्ष के दौरान भूत-प्रेत या आत्माओं को सपने में देखते हैं तो ये सपना भी आपके पूर्वजों की नाराजगी का प्रतीक है। जब पितृ अशांत होते हैं तो सपनों में आकर वो आपको भी अशांत कर सकते हैं, इसलिए ऐसा सपना आने के बाद पितृ कर्म आपको करने चाहिए।

ये वो सपने हैं जिनका पितृ पक्ष में दिखना शुभ नहीं माना जाता। इन सपनों का सीधा संकेत ये होता है कि पितृ आपसे प्रसन्न नहीं हैं। इसलिए इन सपनों के बाद आपको तुरंत पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण आदि करने चाहिए। खासकर सभी पितरों को शांत करने के लिए पितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म आप कर सकते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

पितृपक्ष के दूसरे दिन इस मुहूर्त में करें श्राद्ध, पितरों की आत्मा को मिलेगी शांति..

Published

on

SHARE THIS

हिन्दू धर्म में हर साल भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष शुरू हो जाते हैं. इस साल पितृपक्ष के दूसरे दिन का श्राद्ध कर्म 19 सितंबर दिन गुरुवार किया होगा. ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज पितृ लोक से धरती लोक पर आते हैं. इस दौरान श्राद्ध कर्म से करने पूर्वज प्रसन्न होते हैं और अपने परिवार के सदस्यों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं. पितृपक्ष के दूसरे दिन श्राद्ध कर्म के लिए कुछ शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें श्राद्ध करने से पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष के दूसरे दिन यानि 19 सितंबर को उन पूर्वजों का श्राद्ध करें, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने की द्वितीया तिथि को हुआ हो. पंचांग के अनुसार, इस दिन शुक्ल पक्ष अथवा कृष्ण पक्ष दोनों ही पक्षों की द्वितीया तिथि का श्राद्ध किया जा सकता है. पिता की तिथि अगर मालूम न हो तो पितृ विसर्जन को श्राद्ध करना चाहिए. द्वितीया श्राद्ध को सम्पन्न करने के लिए कुतुप, रौहिण, अपराह्न मुहूर्त आदि शुभ मुहूर्त माने जाते हैं.

birthday_001
birhday

तिथि और शुभ मुहूर्त

1.पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष के दूसरे दिन की द्वितीया तिथि 19 सितंबर को 04 बजकर 19 मिनट पर शुरू हो चुकी है और 20 सिंतबर को 00 बजकर 39 मिनट पर खत्म होगी.

2.कुतुप मूहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में श्राद्ध के लिए केवल 49 मिनट का समय मिलेगा.

3.रौहिण मूहूर्त दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से 13 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में श्राद्ध-तर्पण के लिए भी 49 मिनट का समय मिलेगा.

4.अपराह्न काल का मुहूर्त 13 बजकर 28 मिनट से 15 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में पितरों के श्राद्ध के लिए कुल 2 घण्टे 27 मिनट का समय मिलेगा.

कैसे करें द्वितीया श्राद्ध कर्म

1.पितृ पक्ष के दूसरे दिन घर के मुख्य द्वार पर फूल आदि डालकर पितरों का आह्वान करें.

2.पहले यम के प्रतीक कौआ, कुत्ते और गाय का ग्रास निकालें.

3.पात्र में दूध, जल, तिल और पुष्प लें.

4.कुश और काले तिल से तीन बार तर्पण करें.

5.किसी ब्राह्मण को वस्त्र, फल, मिठाई आदि दान दें.

6.जिन्हें ब्राह्मण नहीं मिल सके, वे भोजन आदि मंदिर में बांट सकते हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

पितृ पक्ष की नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि को माना जाता है सबसे महत्वपूर्ण, जान लें क्या है इसकी वजह

Published

on

SHARE THIS

पितृ पक्ष का हर दिन ही यूं तो बेहद महत्वपूर्ण होता है, और हर दिन ही हमें अपने पितरों को पितृ पक्ष के दौरान याद करना चाहिए। लेकिन सभी तिथियों में पितृ पक्ष की तीन तिथियों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ये तिथियां हैं पितृ पक्ष की नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या। इन तीन दिनों का पितृ पक्ष में इतना अधिक महत्व क्यों है और किन लोगों का श्राद्ध इन दिनों में किया जाता है, इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

birthday_001
birhday

नवमी तिथि का श्राद्ध

नवमी श्राद्ध को हिंदू मान्यताओं के अनुसार विशेष श्राद्ध माना जाता है, यह दिन उन दिवंगत महिलाओं के लिए समर्पित होता है जिनका निधन अकाल मृत्यु या असामयिक परिस्थितियों में हुआ होता है, इसके साथ ही उन माताओं और बहनों का श्राद्ध भी इसी दिन किया जाता है सुहागिन रूप में देह त्याग करती हैं। वहीं अगर आपको किसी महिला की मृत्यु तिथि पता नहीं है, तब भी आप इस दिन श्राद्ध कर्म कर सकते हैं। यह दिन उन माताओं, बहनों या अन्य महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष माना जाता है, इसीलिए मातृ नवमी भी इस दिन को कहते हैं।

  • नवमी श्राद्ध से महिला पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष प्राप्ति होती है।
  • इस दिन दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध करने से कुल वंश में शांति और समृद्धि बनी रहती है।
  • इस दिन किए गए कर्मकांडों से माता, बहनों का हमें आशीर्वाद मिलता है और परिवार में सुख-शांति हमेशा बनी रहती है।

चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध

चतुर्दशी तिथि के श्राद्ध को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु हिंसक या अकाल परिस्थितियों में हुई हो, जैसे युद्ध, दुर्घटना, हत्या या किसी अप्राकृतिक स्थिति में।

  • चतुर्दशी के श्राद्ध को लेकर मान्यता है कि, इस दिन श्राद्ध करने से घर के अन्य सदस्यों की सुरक्षा होती है और उन्हें अकाल मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ता।
  • यह श्राद्ध करने से परिवार के लोगों को मानसिक शांति प्राप्त होती है और घर में शांति एवं समृद्धि आती है। इसलिए जिन लोगों के घरों में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो उनको चतुर्दशी का श्राद्ध अवश्य करना चाहिए।
  • चतुर्दशी श्राद्ध करने से असमय मृत्यु को प्राप्त हुए सभी पितृ शांत हो जाते हैं।

अमावस्या का श्राद्ध 

अमावस्या श्राद्ध को श्राद्ध की सभी तिथियों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन श्राद्ध करने से भूले बिसरे सभी पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। अमावस्या पितृ पक्ष की अंतिम तिथि है और इसे सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। खासकर उन लोगों का श्राद्ध इस दिन करना चाहिए, जिनकी मृत्यु तिथि का आपको पता न हो।

  • इस दिन सभी पितरों, चाहे उनकी मृत्यु किसी भी दिन या तिथि पर हुई हो, का श्राद्ध करने से आपके जीवन में समृद्धि आती है।
  • अमावस्या तिथि का श्राद्ध करने से आपके सभी पितृ शांत हो जाते हैं, और उनको मुक्ति का द्वार मिल जाता है। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली लौट आती है।
  • जिन लोगों के परिवारों में पितृ दोष होता है, उनको इस दिन अवश्य श्राद्ध कर्म करना चाहिए और अपने सभी पितरों को याद करते हुए तर्पण देने चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending