Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

छग में रद्द रहने वाली हैं दर्जनों ट्रेनें, 4 से 10 मई तक यात्री होंगे परेशान

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 04 मई से 10 मई, 2023 (07 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां:- 1) दिनांक 04 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 2) दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 3) दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 4) दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

5) दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 6) दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 7) दिनांक 05 मई, 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 8) दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

9) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 10) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 11) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 12) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

13) दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 14) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 15) दिनांक 04 से 09 मई, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 16) दिनांक 05 से 10 मई, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 17) दिनांक 08 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 19) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी । 20) दिनांक 10 मई, 2023 को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी । परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:- 1) दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी । 2) दिनांक 04 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा । 3) दिनांक 04 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।

4) दिनांक 04 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा । 5) दिनांक 05 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा । 6) दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा । 7) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी । 8) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी । 9) दिनांक 08 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा –बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी । 10) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22848 मुंबई-विशाखापटनम एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी । 11) दिनांक 04 से 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी । 12) दिनांक 03 से 08 मई, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर रवाना होगी । 13) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी । 14) दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –गोंदिया होकर रवाना होगी ।

15) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी । 16) दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा – बल्हारशाह-नागपुर होकर रवाना होगी । 17) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर –तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी । 18) दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर – झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी । 19) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी । 20) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी । परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना होकर एवं उरकुरा स्टेशन में ठहराव होने वाली गाडियां :- 21) दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस । 22) दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस । 23) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस । 24) दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस । 25) दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस । 26) दिनांक 08 मई, 2023 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस । 27) दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस । 28) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस । 29) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस । 30) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस । 31) दिनांक 09 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12069 रायगढ़ –गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस । 32) दिनांक 10 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस ।

33) दिनांक 09 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस । 34) दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस । 35) दिनांक 08 मई, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस । 36) दिनांक 09 मई, 2023 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस । 37) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस । 38) दिनांक 10 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस । 39) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12855 बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस । 40) दिनांक 09 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस । 41) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस । 42) दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस । 43) दिनांक 09 मई, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस । 44) दिनांक 09 मई, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर –पूरी एक्सप्रेस । 45) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस । 46) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस । 47) दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12856 इतवारी –बिलासपुर एक्सप्रेस । 48) दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी–बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस । 49) दिनांक 10 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी –टाटा नगर एक्सप्रेस । 50) दिनांक 08 मई, 2023 को चेन्नई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12852 चेन्नई –बिलासपुर एक्सप्रेस । 51) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस । 52) दिनांक 08 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस । 53) दिनांक 08 मई, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस । 54) दिनांक 08 मई, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे –हावड़ा एक्सप्रेस । 55) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस । 56) दिनांक 09 मई, 2023 को नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20826 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस । 57) दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस । 58) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस । 59) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस । 60) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल ।

61) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस । 62) दिनांक 08 मई, 2023 को कोचुवेलि से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस । 63) दिनांक 09 मई, 2023 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस । 64) दिनांक 09 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस । 65) दिनांक 09 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस देर से रवाना होने वाली गाडियां- 1) दिनांक 04 एवं 06 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी । 2) दिनांक 04 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी । 3) दिनांक 04 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 4) दिनांक 04 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

5) दिनांक 04 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी । 6) दिनांक 05 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 7) दिनांक 04 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी । 8) दिनांक 04 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी । 9) दिनांक 04 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी । 10) दिनांक 04 मई, 2023 को हटिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 11) दिनांक 06 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी । 12) दिनांक 06 मई, 2023 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी । 13) दिनांक 06 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 14) दिनांक 06 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी । 15) दिनांक 06 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी । 16) दिनांक 07 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 17) दिनांक 07 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

18) दिनांक 07 मई, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 19) दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 20) दिनांक 09 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 21) दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 22) दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 23) दिनांक 09 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 24) दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 25) दिनांक 10 मई, 2023 को झारसुगुढ़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विधायक अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ,हितग्राही को किये ₹50 हजार का चेक वितरण

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है इसी क्रम में 21 नवंबर दिन गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ बतौर अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

साथ ही हितग्राही हुसैन को अतिथि के करकमलों से ₹50000 चेक का वितरण किया गया। दरअसल प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत शहर के रेहड़ी पटरी वाले व्यवसाय हेतु बिना ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में रेडी पटरी और जरूरतमंदों को स्व निधि योजना से लाभ अर्जित करने फॉर्म भराया गया।

इस दौरान नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी ,जितेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कांकेर जिले को मत्स्य पालन के लिए मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 22  नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले को मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड मिला है। आज 21 नवंबर को विश्व मात्स्यिकीय दिवस के अवसर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल एवं जॉर्ज कुरियन ने छत्तीसगढ़ के मछली विभाग के संचालक  नारायण सिंह नाग, सहायक संचालक मछली पालन कांकेर  एस.एस. कंवर को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ राज्य को इससे पूर्व मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश के बेस्ट इनलैंड स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कांकेर को देश का बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए कांकेर सहित राज्य के सभी मत्स्य कृषकों एवं मछलीपालन विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ लैंड लॉक प्रदेश होने के बावजूद भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान पर है। मछली बीज उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश का आत्मनिर्भर राज्य है। यह राज्य के मत्स्य कृषकों की मेहनत का परिणाम है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मछली पालन के लिए 2.032 लाख हेक्टेयर जल क्षेत्र है, जिनमें से 96 प्रतिशत में किसी न किसी रूप में मत्स्य पालन हो रहा है। राज्य में प्रतिवर्ष 546 करोड़ मत्स्य बीज तथा 7.30 लाख टन मत्स्य उत्पादन हो रहा है। यहां से पड़ोसी राज्यों को भी मत्स्य बीज का निर्यात होता है। राज्य मत्स्य बीज उत्पादन में देश में 6वें तथा मत्स्य उत्पादन में देश में 8 वें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ राज्य के मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक से ऋण की सुविधा प्रदान की जा रही है। पात्रतानुसार मत्स्य कृषकों को एक प्रतिशत से लेकर तीन प्रतिशत ब्याज पर अल्प अवधि ऋण भी दिया जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 22 नवंबर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी  कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।मुख्यमंत्री  साय ने  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending