Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

दुकाल सागर तालाब सूखा, निस्तारी के लिए परेशान सक्ती शहर की आम जनता..

Published

on

SHARE THIS

सक्ती :  नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा अब शहर की जनता भुगत रही है, क्योंकि पूरे क्षेत्र का जलस्तर बनाये रखने वाले दुकाल सागर तालाब को सौंदर्यीकरण के नाम पर पालिका द्वारा जनवरी में खाली करा दिया गया था किंतु छह माह बीत जाने के बाद भी न तो उसका सौंदर्यीकरण हुआ न दुबारा पानी भरा जा सका अब हालात यह है कि जलस्तर बहुत नीचे चला गया है जिससे जनता पेयजल सहित निस्तारी के लिए बहुत ज्यादा परेशान हो रही है। पीने के पानी के लिए बाल्टी लेकर लोगों को सड़क पर यहां वहां भटकते देखा जा सकता है।

विदित हो कि नगर का सबसे बड़ा दुकाल सागर तालाब जहां मसनिया पहाड़ से पानी नाली के माध्यम से पहुंचता है जिसके बाद इस तालाब का पानी शहर के अन्य तालाबों गणेशबंध, पुरेनापार तालाब, दर्री व पैठू तालाब में  है। इस तरह से सक्ती का जलस्तर बढ़ता है और लोगों के बोर से पर्याप्त पानी आता है साथ ही निस्तारी के लिए लोग सहज होते है। किंतु पालिका की एक बड़ी लापरवाही से दुकाल सागर तालाब का पानी खाली तो करा लिया गया किंतु भीषण गर्मी में उस खाली तालाब का असर पूरे शहर पर होता दिख रहा है।

पालिका के पास नहीं होता कोई ठोस योजना…
नगर पालिका परिषद शासन व जनता के पैसे का हमेशा दुरूपयोग करते नजर आती है। इसके पास किसी भी काम के लिए कोई ठोस योजना नहीं होता। इसका ताजा उदाहरण दुकाल सागर तालाब है जिसे खाली तो करा लिया गया लेकिन यह नहीं सोचा गया कि भरी गर्मी में जब इसमें पानी नहीं होगा तो शहरवासियों का क्या होगा?

दुकाल सागर तालाब से ही शहर का जलस्तर बना रहता है…
सक्ती का ऐतिहासिक तालाब है दुकाल सागर तालाब जहां मसनिया पहाड़ से पानी नाली के माध्यम से भरता है जिसके बाद इस तालाब का पानी अन्य तालाबों गणेशबंध, पुरेनापार, दर्री पैठू तालब में जाकर भरता है जिससे नगर का जलस्तर बढ़ जाता है। इस बार समस्या विकराल हो चुकी है। शहरवासी निस्तारी व पेयजल के लिए परेशान होकर भटक रहे है और पालिका को कोस रहे है।

शहर के कई वार्डों में पेयजल व निस्तारी के लिए दिख रहा विकराल रूप…
पालिका की एक लापरवाही का खामियाजा शहर के अनेक वार्डों में दिख रहा है। अखराभाठा, रानी सागर , नवधा चौक,कसेरपारा, हेमा रोड, हटरी, राजापारा जैसे क्षेत्र में पेयजल व निस्तारी की विकराल समस्या उठ खड़ी हुई है। सामान्य से लेकर व्हीआईपी लोगों तक को बाल्टी लेकर सड़क पर पानी का जुगाड़ के लिए घूमते हुए देखा जा सकता है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले वर्षों में शहर में गर्मी के दिनों की हालात क्या होगी यह सोचकर भी लोगों को डर लगने लगा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

Published

on

SHARE THIS

रायपुर:  भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.

पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.

मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.

उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending