खबरे छत्तीसगढ़
सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता
कोरिया 06 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024 के लिए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आयोग ने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार राज्य की विधानसभा की निर्वाचक नामावली का डेटा प्राप्त कर वार्ड तथा ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली करने हेतु जिले को उपलब्ध कराया है। आयोग ने अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2024 में किए गए पुनरीक्षण के अनुसार प्रदेश की विधानसभाओं की अद्यतन निर्वाचक नामावली का डेटा जिलों को उपलब्ध कराया है।
ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2024 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, किंतु भारत निर्वाचन आयोग की सूची में उनका नाम 8 फरवरी 2024 की प्रकाशन तिथि के बाद जोड़ा गया है, ऐसे सभी मतदाता स्थानीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने पात्र होंगे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में दावे प्राप्त करें।
आयोग ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।
खबरे छत्तीसगढ़
नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा,ड्राइवर की हालत गंभीर
कोरबा : आधी रात नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ़्तार ट्रेलर ने पहले कार को ठोकर मारी, फिर स्वराज माजदा को भी ठोक दिया. हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया. इसी वक्त एक और तेज रफ़्तार आ रहा ट्रेलर सीधे खड़े ट्रेलर में जा घुसा. इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी के केबिन में घायल होकर फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद लगभग 3 घंटे कटघोर से अंबिकापुर मार्ग में जाम लगा रहा. डायल 112, कटघोरा और बांगों पुलिस ने सभी वाहनों को हटाकर जाम को बहाल कराया. हादसे में कार कटघोरा के वार्ड 3 के पार्षद की बताई जा रही है. हादसे में कार व स्वराज माजदा के ड्राइवर को हल्की चोटे आई है. हादसे में कार का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
खबरे छत्तीसगढ़
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने खेत में चलाया बेलर मशीन
रायपुर : केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने खेत में बेलर मशीन चलाया और पराली प्रबंधन का सही उपाय बताया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री साहू पंजाब दौरे पर है।
पराली जलाने से कई पर्यावरणीय जोखिम जुड़े हैं। इसलिए वैकल्पिक पराली प्रबंधन रणनीतियों को अपनाना सभी संबंधित लोगों के सर्वोत्तम हित में है। कई वर्षों तक पराली जलाने से मिट्टी की गुणवत्ता कम हो सकती है और भूमि कटाव के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती है। लगातार पराली जलाना एक टिकाऊ कृषि पद्धति नहीं है। पराली जलाने से निकलने वाला धुआं वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को भी बढ़ाता है, जो ग्रीनहाउस गैस निर्माण को प्रभावित कर सकता है। शायद एक मानसिकता जिसे बदलने की ज़रूरत है, वह यह विचार है कि फसल अवशेष एक कटाई से संबंधित समस्या है।
हालाँकि यह मामला आम तौर पर ऐसा ही होता है, लेकिन पुआल के प्रबंधन के बारे में सोचना शुरू करने का समय ज़रूरी नहीं कि कटाई के समय ही हो। कुछ ऐसे फ़ैसले हैं जो उत्पादक बीज बोने और फसल की वृद्धि के दौरान ले सकते हैं, जिसका असर फसल कटाई के समय पुआल की मात्रा पर पड़ेगा। अधिक खाद न डालें – अनाज की फसलों की उपज नाइट्रोजन उर्वरक के प्रति एक सीमा तक प्रतिक्रिया करती है, फिर स्थिर हो जाती है। हालांकि, नाइट्रोजन उर्वरक की दर से भूसे का उत्पादन बढ़ता रहता है, जिसके ऊपर अनाज की उपज को कोई लाभ नहीं होता है।
खबरे छत्तीसगढ़
जैन दादाबाड़ी में आयोजित दीक्षा महोत्सव में सम्मिलित हुए राज्यपाल
रायपुर, 21 नवम्बर 2024 : राज्यपाल रमेन डेका गत दिवस रायपुर के जैन दादाबाड़ी में आयोजित पंच दिवसीय दीक्षा महोत्सव में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने वहां स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और उपस्थित तपस्वी जैन मुनियों से प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने 12 कठिन व्रतों के साथ आत्मशुद्धि की क्रिया को मुमुक्षुओं द्वारा मानवता के लिए की जा रही कठोर तपस्या बताते हुए उनके त्याग और समर्पण को नमन किया। महोत्सव में रायपुर (उत्तर) विधायक पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन