Connect with us

Special News

शारदीय नवरात्रि पर कुछ दिन शेष, मंदिरों में रंग रोगन, दुर्गा प्रतिमा के लिए सजने लगे पंडाल

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा : पितृ पक्ष के समाप्ति के दुसरे दिन से शारदीय नवरात्र की शुरूआत होती है। इस बार पितृ मोक्ष अमावस्या के बाद 3 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की शुरूआत है। जिसके लिए जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में तैयारियां जोरों पर है।

एक ओर जहां मंदिरों में साफ सफाई व रंग रोगन की जा रही है, वही दूसरी ओर विभिन्न समितियों द्वारा पंडालों में भी माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर व ग्रामीण अंचलों में भी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा झांकी पंडालों की तैयारियां जोरों पर है। कारीगर पंडालों को तैयार करने में रात दिन लगातार लगे हुए हैं। जहां पंडालों को मंदिरों की झांकी का स्वरूप दिया जा रहा है। जिससे दुर्गा उत्सव समितियो द्वारा स्थापित प्रतिमा व सजावट नगर व ग्रामीण अंचलों में आकर्षक का केन्द्र बना रहता है। समिति द्वारा दुर्गा उत्सव आयोजन कर सामाजिक बुराईयों को दूर कर सौहार्द वातावरण भक्ति मय निर्मित करने का संदेश दिया जाता हैं।

SHARE THIS

Special News

दूल्हे के लिए दुल्हन ने हाथ में रचाई ऐसी मेहंदी, देख सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

Published

on

SHARE THIS

शादी के लिए दुल्हन महीनों पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देती हैं। महंगे-महंगे गहनों के साथ-साथ राजकुमारियों जैसे कपड़ों से लदी दुल्हन के लिए वह दिन उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है। अपनी शादी के दिन हर एक लड़की अपने साजन के घर जाने को सज-धज के तैयार रहती है। हाथ में अपने साजन के नाम की मेहँदी रचाए अपने दूल्हे के इंतजार में रहती है कि कब उसका पिया बारात लेकर घर आएगा और उसे विदा कर उसे ससुराल ले जाएगा। शादी से पहले एक मेहंदी की रस्म भी निभाई जाती है। जिसमें दुल्हन और उनके परिवार वाले अपने हाथों में मेहँदी लगवाते हैं। हालांकि ये रस्म सिर्फ दुल्हन के लिए होती है लेकिन खुशी के माहौल में परिवार के अन्य लोग भी मेहँदी लगवा लेते हैं।

दुल्हन की हाथों का मेहंदी हुआ वायरल 

दुल्हन के हाथों में लगाने के लिए कई तरह की मेहंदी के डिजाइन होते हैं। जैसे कई दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी से अपने होने वाले पति का नाम लिखवाती हैं। तो कई दुल्हन अपने हाथों में मेहँदी से ही दूल्हे की तस्वीर भी बनवा लेती हैं। वहीं, दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार अपने हाथों में दुल्हन के साथ उनका क्या रिश्ता है, ये लिखवा लेते हैं। जैसे – दुल्हन की बहन, दुल्हन का भाई, दुल्हन की पक्की वाली सहेली, दुल्हन की बुआ ऐसे ही कई लोग अपने हाथों में मेहंदी लगवाते हैं।

मेहंदी को लेकर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

ऐसी ही एक दुल्हन के हाथों की मेहंदी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, दुल्हन ने अपने हाथ पर मेहंदी लगवाते हुए अपने दूल्हे के नाम दो पंक्तियां लिखवाई हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के हाथ पर मेहंदी के डिजाइन बनाए हुए हैं और बीच में लिखा है – “दूध में मलाई, I Love You मेरी मां के जमाई” इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। कई लोगों ने इस चीप और छपरीगिरी बताया तो कई लोगों को ये मेहँदी बहुत पसंद आई। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @log.kya.kahenge नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में जोरदार धमाका, भारतीय सेना के दो जवान घायल

Published

on

SHARE THIS

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों और घुसपैठियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को मिशन ऑल आउट नाम दिया गया है। सेना के जवान आंतकियों से डट कर सामना कर रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना के दो जवान घायल हो गए।

सेना के अस्पताल में कराया गया भर्ती 

सेना के अधिकारियों ने कहा, ‘उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान तड़के बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना के दो जवान हो गए।’ दोनों जवानों को द्रुगमुल्ला में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

सीमा पर कड़ी निगरानी रखे है भारतीय सेना

जम्मू-कश्मीर में नापाक मंसूबों और दहशतगर्दों के सफाए के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। सीमा पार से आने वाले आतंकियों पर सेना कड़ी निगरानी रखे हुए है। सेना को जरा सी भनक लगने पर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर दिया जाता है।

कठुआ में मारा गया एक आतंकी

वहीं, पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक गांव में आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

देवभोग क्षेत्र में उड़ीसा देशी पाऊस अवैध शराब की बिक्री जोरो पर

Published

on

SHARE THIS
  • किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा भी चपेट में
  • आबकारी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशो का पालन नही
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद  :  प्रदेश के अंतिम छोर गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक में उड़ीसा से बड़े पैमाने पर अवैध देशी पाऊच शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, इसमें आबकारी विभाग की संलिप्तता स्पष्ट है, विभाग गांव-गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के बजाय गरीबों को परेशान किया जा रहा है और शराब कोचियाओं को संरक्षण दी जा रही है इससे विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है, क्षेत्र में लोगों को जहरीली शराब परोसकर, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । बहेद भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग ब्लाक के ग्राम कुम्हड़ईकला, कुम्हड़ईखुर्द, दहीगांव, सरगीबाहली, खुटगांव, नयागांव, घोघर, बड़े लाटापारा इत्यादि ग्रामों में आदतन शराब कोचियाओं द्वारा उड़ीसा में 25 रूपये की दर से मिलने वाली देशी पाऊच 40 रूपये की दर से गांव-गांव में खपाया जा रहा है, आबकारी विभाग की संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार पिछले एक वर्ष से बदस्तूर जारी है, बतादें कि उड़ीसा से लाकर अवैध शराब खपाने वाले इन आदतन कोचियाओं पर सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कायर्वाही की जाती है,उसके बाद ये फिर से सक्रिय हो जाते है,
किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा चपेट में
यहां बताना लाजिमी होगा कि किडनी रोग ग्रस्त ग्राम ‘‘सुपेबेड़ा’’ जहां बीमारी के चलते हर वर्ष कई लोगों की अकाल मौत हो जाती है, इस गांव के लोगों को बीमारी से निजात दिलाने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय संवेदनशील है, शासन की ओर से जरूरतमंद लोगो को स्वास्थ्य सुविधा दिला रही है और स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर करोड़ो खर्च कर रही है, फिर भी किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है, आबकारी विभाग की चूप्पी समझ से परे है, यहां तो अवैध शराब पर पाबंदी लगाने मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है ।
बताया जाता है कि देवभोग ब्लाक के तेल नदी के उस पार बसे झाकरपारा संहित 36 ग्रामों में शराब दुकान नही होने से इसका भरपुर फायदा शराब कोचिया उठा रहे है, अंगद की तरह पाॅव जमा चुके जहरीली शराब बेचने वाले इन मौत के सौदागरों पर शख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है, विभाग यह जानते हुए भी मौन है ।
उड़ीसा पाऊच शराब और खजूर के सल्फी का प्रचलन
इन दिनों देवभोग ब्लाक के ग्रामीण ईलाके में बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों में शराब और सल्फी की लत लग गई है, इस नशे की लत से घर की महिलाए भी परेशान है, मौजूदा स्थिति में देवभोग ब्लाक में जहां उड़ीसा का देशी पाऊच शराब की बिक्री लगभग 100 घरों में खुले आम चल  रहा है, वहीं 50 से अधिक सल्फी सेंटर चल रहा है, क्षेत्र में सल्फी और देशी शराब के नाम पर लोगों को जहर परोसा जा रहा है बतातें है कि इसे युरिया खाद और नशीली दवाईयों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जिसके चलते इसका सेवन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है, उड़ीसा के देशी शराब से लोगों को पेट दर्द और किडनी खराब होने की शिकायत मिल रही है, वहीं खजूर के पेड़ो से निकाली गई ‘‘खजूर रस’’ के नाम से बिकने वाली ‘‘सल्फी’’ की बिक्री क्षेत्र में काफी बढ़ गया है, देवभोग ब्लाक के ग्राम गिरसुल, बरकानी, सरगीबाहल, खुटगांव, दीवानमुड़ा, कुम्हड़ईकला संहित 50 से अधिक ग्रामों में आंध्रप्रदेश से आकर बसे लोग इस अवैध करोबार को चला रहे हैं, एक मग्गे खजूर रस 20 से 30 रूपये मिलने वाली सल्फी का खपत एक सल्फी सेंटर में हजार है ऐसे ही उड़ीसा, कालाहांड़ी के दशपुर से सप्लाई हो रहे डबल घोड़ा, मकड़ा, मछली और जेबरा छाप के नाम पर बिकने वाली देशी अवैध शराब (पाऊच) खुलेआम बिक रहे है । बतादे कि देवभोग क्षेत्र में व्यापक पैमाने पे उड़ीसा देशी पाऊच और देशी शराब की शिकायत बीते 30 सितम्बर 2024 को सीनापाली में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल से की गई है ।
वर्सन:- पिछले 1 वर्ष में कितने मामले दर्ज किए और कितनी शराब जब्त हुई है इसको जानने के लिए आबकारी निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि 34ध्2के 17 मामले 1 साल में दर्ज किए है वही पिछले महीने 24 सितंबर को भी एक आरोपी की गिरफ्तारी कराई गई है , वही कार्यवाही जारी है , लेकिन देखने वाली बात है कि इतने बड़े जिले में जिसमे रोज अवैध देसी शराब बिक्री हो रही है उसमें 17 मामले सिर्फ खाना पूर्ति दिखाई दे रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending