खबरे छत्तीसगढ़
भंसाली परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित एक बड़े ज्वेलर्स के परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनके खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद 6 विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि ज्वेलर्स परिवार के आरोपियों पर भा दं सं 1860 की धारा 294, 323, 34, 427, 448, और 451 के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज हुआ है. दरअसल सिविल लाइन क्षेत्र में गृहमंत्री के शासकीय बंगले के पास की एक जमीन के विवाद में भंसाली परिवार के 9 सदस्य मुकेश भंसाली, जयंती भंसाली, राजेंद्र भंसाली, संजय भंसाली, गौरव भंसाली, सिद्धार्थ भंसाली, अंकित भंसाली, सौरभ भंसाली और छोटू भंसाली के खिलाफ ये अपराध पंजीबद्ध हुआ है. इस पूरे मामले में प्रार्थी प्रशांत कटेला ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने कोर्ट में याचिका दायर की थी. बता दें कि उक्त दोनो परिवारों ने सिविल लाइन की एक जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. चंद महीनों पहले भंसाली परिवार के तमाम सदस्य और कुछ अन्य लोग वहां बाउंड्रीवाल करने पहुंचे थे. इसके बाद कटेला परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद अब भंसाली परिवार के विभिन्न सदस्यों पर ये एफआईआर हुई है.
खबरे छत्तीसगढ़
पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह को सौंपा ज्ञापन
कोरिया : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरिया ने पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत अपनी पांच सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, माननीय उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति हेतु शासनादेश जारी करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा को मानते हुए 20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदाय करना, जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई एवं 2019 से लंबित मंहगाई भत्ता के एरियर्स की राशि GPf/CGPF में समायोजित करने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांगों के *संबंध में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह जी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखकर पूर्ण कराने हेतु निवेदन किया।
विधायक ने मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलकर प्रभावी ढंग से आपकी मांगो को रखकर पूर्ण कराने का प्रयास करेंगी। साथ ही आपकी मांगो को विधानसभा में भी उठाएंगी।
ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के प्रदेश सह संचालक अशोक लाल कुर्रे जी,अशोक गुप्ता जी जिला संचालक बीरेन्द्र बहादुर तिवारी,विश्वास भगत, जिला सह संचालकआई डी राजवाड़े, सुशील जायसवाल, सुरेश एक्का, बनस लाल सीलर, अँजेलुष टोप्पो, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती स्वाति त्रिपाठी, दीपिका गायकवाड़,बेलातुलिका बेक,अम्बे साहू,वीरेंद्र सिंह ,तुलसी कुमार,ग्लोरिया बड़ा, चंद्रवती सिंह,सुमन, अरुणा दीक्षित सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
राज्य सरकार किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखकर कर रही कार्य: मंत्री केदार कश्यप
रायपुर, 21 नवंबर 2024 : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहुलियतें प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
मंत्री कश्यप ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। उन्होंने किसानों से माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की अपील की, किसान योगेश्वर साहू ने 10 हजार रूपए, झालीराम सिन्हा ने 10 हजार समेत अन्य किसानों ने मंत्री की उपस्थिति में माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले।
मंत्री कश्यप ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
मंत्री कश्यप ने खरीदी केंद्र में किसान लक्ष्मीनाथ साहू, बिसहत, गोपेश्वर साहू, सखा राम, छगन लाल, चोवाराम, मन्नुलाल को एटीएम का वितरण किया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पंजीयक कुलदीप शर्मा, डीसीसीबी सीईओ अपेक्षा व्यास, उपायुक्त श्री एन. आर. के चंद्रवंशी समेत किसान उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2024 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) नियुक्त किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु अपर कलेक्टर सरगुजा रिटर्निंग अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अम्बिकापुर श्री राम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर अम्बिकापुर श्री देव सिंह उइके एवं आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन. कश्यप को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सीतापुर श्री तुषार मानिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीतापुर श्री ओम प्रकाश शर्मा होंगें। वहीं नगर पंचायत लखनपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ती जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लखनपुर श्री विद्या सागर चौधरी को नियुक्त किया गया है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन