देश-विदेश
कोहरे ने रोका रेलव का पहिया: दिल्ली आने वाली ये 12 ट्रेनें लेट, देख लें लिस्ट
उत्तर भारत में ठंड की एंट्री शुरू हो गई है। लोगों ने अपने घरों में कंबल निकाल लिए हैं और सड़कों पर एक बार फिर से कोहरा दिखाई देने लगा है। वहीं, कोहरे का असर अब भारतीय रेलवे पर भी पड़ना शुरू हो गया है। गुरुवार को दिल्ली की ओर आने वाली दर्जन भर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें से कुछ ट्रनें तो 5 घंटे और 7 घंटे की देरी से भी चल रही हैं। आइए देखते हैं दिल्ली की ओर आने वाली उन ट्रेनों की लिस्ट जो देरी से चल रही हैं।
- CSMT ASR एक्सप्रेस- 1 hour 37 mins
- INDB NDLS सुपरफास्ट- 01 hour 7 mins
- Malwa एक्सप्रेस- 01 hour 26 mins
- DADN SVDK सुपरफास्ट- 02 hours 43 mins
- बिहार संपर्क क्रांति- 1 hour 1 min
- श्रमजीवी- 1 hour 33 mins
- महाबोधि- 2 hours 3 mins
- गोरखधाम- 1 hour 9 mins
- पूर्वा- 1 hour 5 mins
- वैशाली- 2 hours 5 mins
- काशी विश्वनाथ- 5 hours 41 minutes
- BJU NDLS- 7 hours 20 minutes
देश-विदेश
कन्हैया कुमार के बयान पर बवाल,धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी, डिप्टी CM की पत्नी इंस्टा पर रील…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल खूब जोर लगा रहे हैं। एक तरफ महायुति के रूप में बीजेपी, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट है। वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी के रूप में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट है। चुनाव प्रचार के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर हमला किया है। बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस पर विभाजनकारी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सवाल उठाया कि जब उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बना रही हैं, तो जनता को धर्म बचाने की जिम्मेदारी क्यों लेनी चाहिए।
कन्हैया की बयान पर मचा बवाल
नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि जब राजनेता अहंकारी हो जाते हैं, तो लोगों को उन्हें उनकी जगह पर रखना चाहिए।सीधे तौर पर उनका नाम लिए बिना कन्हैया कुमार ने दिग्गज भाजपा नेता की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा। कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर यह धर्म युद्ध है तो धर्म बचाने के लिए भाषण देने वाले किसी भी नेता से पूछिए। उनसे पूछिए कि क्या नेता के बेटे-बेटियां भी धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे। यह कैसे संभव है कि जनता धर्म बचाए और नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें? जनता धर्म बचाने के लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है, जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती है?
भाजपा ने मराठी महिलाओं का अपमान बताया
बता दें कि, कन्हैया कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने फडणवीस की पत्नी के खिलाफ की गई टिप्पणी को हर मराठी महिला का अपमान बताया। पूनावाला ने कन्हैया को आतंकवादी और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थक भी बताया। इसका संदर्भ 2016 में गुरु की पुण्यतिथि पर जेएनयू में आयोजित एक विवादास्पद कार्यक्रम को लेकर कथित देशद्रोह के आरोप में कन्हैया की गिरफ्तारी से था। दरअसल, कन्हैया की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले फडणवीस ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के खराब प्रदर्शन के लिए वोट जिहाद को जिम्मेदार ठहराया था।
देश-विदेश
यात्री की लापरवाही ने ट्रेन के डिब्बे में लगा दी आग, और यात्रियों की दहशत फैल गई..
कुछ दिनों पहले यूपी के इटावा से गुजर रही एक ट्रेन की बोगी के अंदर धुआं निकलने की खबर सामने आई थी. बोगी में धुआं देख यात्रियों में दहशत फैल गई और उन्होंने चेन खींचकर ट्रेन को रोका. अब इस मामले में एक अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने गलती से अन्य यात्री के थैले पर पैर रख दिया था, जिसमें माचिस और ज्वलनशील वस्तुएं थीं. इस कारण डिब्बे में आग लग गई थी. राजकीय रेलवे पुलिस ने थैले के मालिक के खिलाफ माचिस और ज्वलनशील वस्तुओं जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ यात्रा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
यात्रियों ने चेन खींचकर बचाई जान
न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन रविवार सुबह इटावा पहुंची. करीब 10 मिनट बाद जब वह चलने लगी, तो कुछ यात्रियों ने चेन खींचकर उसे रोक दिया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, एस-4 डिब्बे में बर्थ संख्या 49 से 53 के बीच आग लगने की सूचना मिली थी. जब तक रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, यात्रियों ने आग बुझा दी थी.
रेलवे विभाग ने यात्रियों से की ये अपील
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, घटना की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि पता लगाया जा सके कि व्यक्ति कौन सी वस्तु ले जा रहा था. उन्होंने कहा, हम सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों और अन्य माध्यमों से यात्रियों को लगातार जागरूक कर रहे हैं कि वे ज्वलनशील वस्तुएं न ले जाएं. क्योंकि वे यात्री के साथ-साथ सहयात्रियों के जीवन के लिए खतरा हैं. लेकिन कुछ लोग इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं और परिणाम भुगतने पड़ते हैं.
देश-विदेश
डोमिनिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देगा सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, जानें क्यों लिया फैसला
कैरेबियाई देश डोमिनिका की सरकार ने कहा है कि वह इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रदान किया जा रहा है।
पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। बयान में कहा गया, ‘‘ फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को कोविड-19 से बचाव के टीके एस्ट्राजेनेका की 70,000 खुराक की आपूर्ति की- दिल को छू लेने वाला एक उपहार जिसने डोमिनिका को अपने अन्य कैरेबियाई पड़ोसियों को सहयोग देने में सक्षम बनाया।’’ बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु अनुकूल निर्माण पहल तथा सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है।
डोमिनिका भेजी गई थी कोरोना वैक्सीन
बयान में प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। बयान में स्केरिट ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के एक सच्चे साथी रहे हैं, खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना सम्मान की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति और लचीलेपन के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’
यह भी जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। बीते जुलाई माह में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया था। उससे पहले पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से भी सम्मानित किया गया था। पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, फ्रांस, फिजी, पापुआ न्यू गिनी समेत कई देशों के शीर्ष नागरिक पुरस्कार मिल चुके हैं।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- क्राइम3 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़10 hours ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया