Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक

Published

on

SHARE THIS

 

खाद्य विभाग के अधिकारियो व पूर्व राशन दुकान संचालक की साठ गांठ का खामियाजा भुगत रहे हैं गांव के ग्रामीण

बरमकेला/ मारोदरहा :  इन दिनों सरकारी राशन दुकानों ने लोगों को राशन न मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। कुछ महीने पहले शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों को राशन नहीं मिला। कहीं सर्वर डाउन तो कहीं सेल्समैन की लापरवाही के चलते लोगों को मायूसी हाथ लग रही है। ऐसा ही एक मामला बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मरोदारहा का मामला सामने आया है। जहां कई लोगो को बीते तीन महीनों, किसी को चार महीने का किसी को पांच महीने का व गाँव के सरपंच को 3से 4 महीने का व गांव के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। जिससे गांव के लोग परेशान हैं।

नाम ना छापने के शर्त पे
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान के पूर्व संचालक दिनेश डनसेना के द्वारा बीते तीन महीने से ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान से मिलने वाले राशन से ही परिवार का चूल्हा जलता है। लेकिन वो राशन भी समय से नहीं मिलता है। अभी तो पिछले तीन महीने से अनाज का दाना तक नहीं मिला। कई परिवारों में खाने के लाले पड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व संचालक के द्वारा लोगों से अंगूठा भी लगवाया जाता है, लेकिन राशन नहीं दिया जाता। स्थानीय प्रशासन से इस बारे में कई बार बताया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

ग्रामीणों ने बताया की अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर से चावल वितरण नहीं हो रहा है. अक्टूबर में आधा-अधूरा वितरण हुआ. इसके लिए पहले तहसील में शिकायत किया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ.पूर्व सोसायटी संचालक का कहना है कि चावल कट कटकर आ रहा है, इसलिए कम मिल रहा है.

गांव की बुजुर्ग महिला ने बताया कि तीन महिना से चावल नहीं मिल रहा है, मिलेगा कहते हैं, लेकिन कभी मिलता नहीं है.

जबकि राशन दुकान मे हितग्राही राशन लेने जाते हैँ फिर राशन दुकान संचालक के द्वारा कार्ड में एंट्री किया जाता है *

लेकिन पूर्व राशन दुकान संचालक दिनेश डनसेना

मारोदरहा के द्वारा हितग्राहियों से अंगूठा लगवा कर राशन कार्ड में एंट्री नहीं किया गया है यदि हितग्राहियों को हर महीने राशन मिलता है तो राशन कार्ड में एंट्री क्यों नहीं किया जाता है.

पूर्व संचालक दिनेश डनसेना व खाद्य विभाग के अधिकारों की साठ गांठ का भुगतान आज तक ग्रामीण भोग रहे है जो ग्रामीण को 3- 4 महीनों का राशन नहीं मिला वह राशन गया तो गया कहा? पूर्व संचालक दिनेश डनसेना रसूकदार होने के कारण ग्रामीणों की बोलती बंद हो जाती है

बार बार मिलती शिकायतों के कारण खाद्य विभाग ने आनन-फानन में मारोदरहा पूर्व सोसायटी संचालक को माह फरवरी मे बदल कर दाता राम मिरी को दिया गया.लेकिन अब भी पूर्व संचालक दिनेश डंगसेना के कई महीनों का राशन जो ग्रामीणों को नहीं मिला उसका क्या होगा संचालक की मनमानी का नतीजा गांव के भोले भाले ग्रामीण भुगत रहे हैं

पूर्व सोसायटी संचालक व खाद्य विभाग के अधिकारियो की साठ गांठ के कारण हितग्राहियो के कई महीनों का राशन डूब गया जो आज दिनांक तक नहीं मिला.

इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी खाद्य विभाग पूर्व संचालक के ऊपर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है या इसी प्रकार से गरीबों के हक पर सोसायटी संचालक डाका डालते रहेंगे.

अब देखना यह लाजमी होगा की खबर प्रकाशन के बाद जो पूर्व मे हितग्राहियो को जो 3-4 महीने का राशन नहीं मिला है वह राशन मिलता है की नहीं?

क्या कहते हैँ खाद्य निरीक्षक तरुण नायक : मामला एस. डी. ऍम कार्यालय में लंबित है जांच की जा रही है जांच पूर्ण होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

क्या कहते है एस. डी. ऍम.सारंगढ़ मोनिका:  मामला मेरे कोर्ट मे लंबित है मामले का निराकरण होने के बाद सोसायटी संचालक से रिकवरी भी की जाएगी व fir भी दर्ज की जायेगी

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कांग्रेस के जनपद सदस्य, सरपंच और पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन

Published

on

SHARE THIS

बालोद :  लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। सभी पार्टियां 2024 चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, जैसै-जैसे मतदान के दिन दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दल-बदल का सिलसला और भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है, कि कांकेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जिला बालोद के डौंडीलोहारा से लगभग 1500 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है।

जानकारी मिली है, कि संजय बैस, जनपद सदस्य, डौंडी समेत कई और जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षदों ने भाजपा प्रवेश किया है। बता दें कि आज से लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है, जिसकी आखिरी तिथि 4 अप्रैल है। बता दें कि कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, बीजेपी ने भोजराज नाग को मैदान पर उतारा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जीएसटी चोरी मामले में ऑटो से भारी मात्रा में राजश्री पान मसाला जब्त

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद :  राज्य कर विभाग की टीम ने जिले में जीएसटी चोरी मामले में एक ऑटो से भारी मात्रा में राजश्री पान मसाला जब्त किया है। इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 3 लाख 42 हजार का माल सीज किया है। यह पान मसाला पिथौरा के राधा रानी जनरल स्टोर के संचालक का बताया जा रहा है। जानकरी के मुताबिक परिवहन संबंधी वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर जीएसटी की टीम ने माल जब्त किया है।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

खराबी कांग्रेस पार्टी में है EVM में नहीं, मंत्री टंकराम वर्मा बोले

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जब वे चुनाव जीते थे तब भी ईवीएम था. ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमियों को समझें. इसके साथ ही नितीन नबीन को प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के बलि का बकरा बनाए जाने के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पहले ओम माथुर प्रभारी थे, उनके नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिला. बलि का बकरा बनाने वाली कोई बात ही नहीं है. नितिन नबीन को प्रमोट किया गया है. उनके नेतृत्व में हम 11 की 11 सीटे जीतेंगे.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जमाना कहां से कहां पहुंच गया, देश दुनिया की खबरों को हम मोबाइल पर देख रहे हैं. खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है. 2018 में जब उनकी सरकार बनी तब भी तो ईवीएम ही था. दूसरे राज्यों में जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होते हैं. ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमजोरी, अपनी कमियों को समझें.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending